Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 22 दिसंबर 2025

धनबाद:लोयाबाद में तड़के चोरी की वारदात, मदनाडीह कुम्हार पट्टी से 15 करकट शीट उड़ाए!

धनबाद /लोयाबाद:-लोयाबाद थाना क्षेत्र के मदनाडीह कुम्हार पट्टी से अज्ञात चोरों ने 15 करकट शीट चोरी कर ली। इस मामले में पंकज कुमार ने लोयाबाद थाने में लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों पर करकट शीट चोरी करने का आरोप लगाया है।



शिकायत के अनुसार, रविवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे चोरों ने वहां रखी 15 करकट शीट पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

झारखंड में 23 दिसंबर तक के लिए अलर्ट जारी, अभी और बढ़ेगी ठंड

रांची :भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि झारखंड के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों के लिए घने कोहरे की आशंका को देखते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' (सतर्क रहें) और अगले तीन दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है.



मौसम विभाग की बुलेटिन के अनुसार, जिन जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है, उनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़ और बोकारो शामिल हैं.

*विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर*

बुलेटिन के अनुसार, इन जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से भी कम हो सकती है. इन इलाकों में 22 दिसंबर तक काफी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, ‘येलो अलर्ट’ 23 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. आईएमडी के अनुसार, 21 दिसंबर को 13 जिलों, 22 दिसंबर को 10 जिलों और 23 दिसंबर को आठ जिलों में कोहरे का असर पड़ सकता है.

*इन जिलों में कोहरे की संभावना*

बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को जिन जिलों में कोहरे की संभावना जताई गई है उनमें गुमला, लोहरदगा, रांची, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल हैं. इन जिलों में सुबह के समय दृश्यता 50 से 200 मीटर के बीच रह सकती है.

*सुबह के समय यात्रा के दौरान सावधानी बरतें*

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि झारखंड के निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में हल्की दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी हवाएं चल रही हैं जिसके कारण राज्य के उत्तरी और कुछ मध्य जिलों में घना कोहरा बना रहेगा. यह स्थिति 23 दिसंबर तक बनी रही सकती है. उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. साथ ही उन्होंने कम विजिबिलिटी को देखते हुए सुबह के समय यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी.

राँची:बड़ा तालाब का 36 एकड़ जमीन गायब, आज से शुरू हो रही है, गायब जमीन की तलाश।

आपको बता दें, कि बड़ा तालाब 53 एकड़ में फैला हुआ था, लेकिन अब ये मात्र 17 एकड़ में सिमटकर कर रह गया है, 36 एकड़ पर अतिक्रमण है। अब ड्रोन मैपिंग से होगी जमीन की तलाश।



तालाब के आस-पास के सभी तरह के निर्माण की वैधता से होगी जांच, निगम के अपर प्रशासक के नेतृत्व में गठित टीम विशेष अभियान शुरू करेगी।

सरायकेला उत्कलीय पुरोहित समाज का वनभोज सह मिलन समारोह 27 दिसंबर को,

सरायकेला उत्कलीय पुरोहित समाज की ओर से आगामी 27 दिसंबर को कुदरसाई शिव मंदिर परिसर में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर समाज के सदस्यों में उत्साह देखा जा रहा है। मिलन समारोह में सरायकेला-खरसावां जिले के टेंटोपोसी, छेलखानी, बांकसाई, सीनी, हेंसल, तबलापुर, शत्रुसाल सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पुरोहितों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन का उद्देश्य समाज के सदस्यों के बीच आपसी मेलजोल बढ़ाना, संगठन को सशक्त करना तथा सामाजिक और धार्मिक विषयों पर विचार-विमर्श करना है। वनभोज सह मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार की शाम माजनाघाट शिव मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुरोहित समाज के अध्यक्ष घासीराम सतपति ने की। 


बैठक में आयोजन की रूपरेखा, कार्यक्रम की समय-सारिणी, व्यवस्थाओं तथा सहभागिता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समाज को संगठित करने, युवाओं की सहभागिता बढ़ाने और परंपरागत धार्मिक मूल्यों को सहेजने की दिशा में कई अहम प्रस्ताव भी रखे गए। बैठक में कोषाध्यक्ष पुलक सतपति, नीलकंठ सारंगी, हेरंबो महापात्र, पिंटू सतपति, नवकुमार रथ, विजय महापात्र, सानो कर, देवप्रसन्न सारंगी, अर्जुन महापात्रा सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पुरोहित उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और आपसी समन्वय को मजबूत बनाते हैं। अध्यक्ष घासीराम सतपति ने कहा कि यह मिलन समारोह केवल वनभोज तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें समाज से जुड़े समसामयिक मुद्दों, संगठनात्मक मजबूती और भावी योजनाओं पर भी सार्थक चर्चा की जाएगी।











राजनगर: शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रभावना और आत्मबोध का संचार

राजनगर प्रखंड के महेशकुदर स्थित शहीद निर्मल महतो विद्या मंदिर के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने विद्यालय के आचार्यों के साथ एक प्रेरणादायी शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया। इस भ्रमण का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य माणिक लाल महतो के मार्गदर्शन में किया गया।



प्राचार्य श्री महतो ने जानकारी दी कि इस शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों ने झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। भ्रमण के प्रमुख स्थल रहे—

शहीद निर्मल महतो समाधि स्थल, सोनारी,

बेड़ादा शिव मंदिर, पश्चिम बंगाल,

जयदा शिव मंदिर, चांडिल।

इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करना, उन्हें साहसी, संघर्षशील, लोकोपकारी सोच से युक्त, राष्ट्रभक्त तथा आध्यात्मिक चेतना से जागरूक बनाना रहा। इन स्थलों के दर्शन से छात्रों में देशभक्ति, त्याग, बलिदान और नैतिक मूल्यों के प्रति गहरी समझ विकसित हुई।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को जिन गणमान्य व्यक्तियों का सान्निध्य, सहभागिता एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ, उनमें प्रमुख रूप से ईचागढ़ विधानसभा की विधायक श्रीमती सविता महतो तथा श्रीनाथ विश्वविद्यालय, आदित्यपुर के कुलपति श्री सुखदेव महतो शामिल रहे। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय परिवार ने इस सफल शैक्षणिक भ्रमण को छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।







बहरागोड़ा: अनियंत्रित टाटा मैजिक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर..........

बहरागोड़ा:-संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र एनएच-49 पर भाई-भाई होटल के समीप सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूली छात्र गोबर्धन सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल की वैन बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से आ रहे एक अज्ञात टाटा मैजिक ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.वहीं स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बारीपदा (ओडिशा) रेफर कर दिया गया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सर्विस रोड पर अवैध रूप से खड़े बड़े वाहनों और गलत दिशा में चलने वाली गाड़ियों पर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है.

ठंड की मार: जमशेदपुर की सड़कों पर बेघर जिंदगी, खुले आसमान के नीचे ठिठुरते परिवार

जमशेदपुर में ठंड लगातार अपना असर दिखा रही है। शहर का तापमान तेजी से गिर रहा है और देर रात सर्द हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। पारा लगभग 10 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है। ऐसे हालात में शहर के कई हिस्सों में बेघर लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर नजर आ रहे हैं।

जैसे-जैसे तापमान नीचे जा रहा है, वैसे-वैसे फुटपाथों पर इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। छोटे-छोटे बच्चों के साथ बेघर परिवार प्लास्टिक बिछाकर और ऊपर से पतले कंबल ओढ़कर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों के पास न तो स्थायी ठिकाना है और न ही ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन।





शहर में सरकार द्वारा बनाए गए कुल नौ आश्रय गृह मौजूद हैं। कुछ आश्रय गृहों में लोग रह रहे हैं, जबकि कुछ अभी भी खाली पड़े हैं। इन केंद्रों में खाट, मच्छरदानी और कंबल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। कुछ स्थानों पर बुजुर्ग बेघर लोगों ने यहां शरण भी ली है, लेकिन व्यवस्थाओं में कमी साफ नजर आती है।

आश्रय गृहों की देखरेख करने वालों का कहना है कि इस वर्ष अभी तक पर्याप्त कंबल नहीं पहुंचे हैं। यदि ठंड और बढ़ी और लोगों की संख्या ज्यादा हुई, तो सभी को कंबल उपलब्ध कराना मुश्किल हो सकता है।

सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि शहर में जितने बेघर लोग हैं, उतने बिस्तरों की व्यवस्था आश्रय गृहों में नहीं है। इसके अलावा, कई जरूरतमंद लोगों को यह भी जानकारी नहीं है कि आश्रय गृह कहां स्थित हैं। यही वजह है कि दिनभर मेहनत करने के बाद ये लोग रात को भी उसी इलाके में फुटपाथ पर सोने को मजबूर होते हैं।

हालांकि कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा कंबल वितरण किया जा रहा है, लेकिन यह मदद जरूरत के मुकाबले काफी कम है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर यह कहा गया है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में बेघर लोगों को कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे।

फिलहाल सवाल यही है कि कड़ाके की ठंड में क्या यह इंतज़ार बेघर लोगों के लिए सुरक्षित साबित होगा?














सरायकेला आदित्यपुर के आशियाना पेट्रोल पंप पर असामाजिक तत्वों का तांडव, कर्मचारी से मारपीट

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान चौक के समीप स्थित आशियाना पेट्रोल पंप पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। घटना में पेट्रोल पंप परिसर में तोड़फोड़ की गई, कार्यालय का शीशा तोड़ा गया और एक कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। पूरी घटना पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार दो युवक एक महिला के साथ पेट्रोल लेने पहुंचे थे। पेट्रोल देने में थोड़ी देरी होने पर वे पंप कर्मी से उलझ पड़े, जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई।




विवाद बढ़ने पर युवकों ने फोन कर अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। बाहर से आए युवकों ने पंप परिसर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी और कर्मचारियों पर हमला कर दिया।इस दौरान पंप कर्मी विशाल मुखी को जमकर पीटा गया, जिससे उसके हाथ और छाती में चोट आई। जान बचाने के लिए वह कार्यालय के अंदर घुसा, तभी एक युवक ने लात मारकर शीशा तोड़ दिया। घटना के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है।














जमशेदपुर में राज्य स्तरीय इंडियन एबेकस व मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता, नन्हे प्रतिभागियों ने दिखाया गणनात्मक कौशल

जमशेदपुर में राज्य स्तरीय इंडियन एबेकस एवं मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता 2025 का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। साकची स्थित बारी मैदान क्लब हाउस में आयोजित की गई, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थियों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएसआईआर–नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल), जमशेदपुर के वैज्ञानिक डॉ. निखिल कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की गणनात्मक क्षमता, अनुशासन और मानसिक एकाग्रता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।



प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक साझा मंच प्रदान कर उनकी स्मरण शक्ति, कल्पनाशील सोच, एकाग्रता और मानसिक गणित की दक्षता को परखना और निखारना रहा। बच्चों ने कम समय में कठिन गणनाएं कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आयोजन का सफल संचालन इंडियन एबेकस झारखंड टीम द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से किया गया।





इस मौके पर इंडियन एबेकस झारखंड के स्टेट हेड संजीव सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बच्चों ने पिछले तीन महीनों से नियमित अभ्यास किया था। उन्होंने कहा कि एबेकस केवल गणितीय गति और सटीकता ही नहीं सिखाता, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, एकाग्रता और मानसिक संतुलन जैसे गुणों को भी मजबूत करता है।

कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने भी बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और इस तरह के शैक्षणिक आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया। राज्य भर से आए प्रतिभाशाली बच्चों की भागीदारी ने आयोजन को खास बना  दिया।















एलबीएसएम कॉलेज में रक्तदान शिविर, 76 यूनिट रक्त हुआ संग्रह

राष्ट्रीय सुढी समाज द्वारा जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग तथा एनसीसी एलबीएसएम कॉलेज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में ठंड के बावजूद रक्तदाताओं ने काफी उत्साह से भाग लिया। भीभीडीए एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान सिविर का उद्घाटन झारखंड राज्य के आंदोलन में नत्रृत्व प्रदान करने वाले पूर्व सांसद एवं जैक के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सूरज मंडल ने अन्य सभी अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। श्री मंडल ने मतदाताओं एवं समाज को उत्साहित करते हुए समाज की एकता पर बल दिया और एकता की ताकत को रेखांकित करते हुए मिलकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने झारखंड राज्य के निर्माण में युवाओं और समाज की भूमिका को भी रेखांकित किया।


राष्ट्रीय सूढी समाज के कार्यों की उन्होंने प्रशंसा की। एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य ने समाज के साथ मिलकर रक्तदान शिविर के आयोजन को सामाजिक सरोकार के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया और इस प्रकार के कार्यक्रमों के निरंतर आवश्यकता को चिन्हित किया। राष्ट्रीय सूढी समाज के अध्यक्ष कृतिवास मंडल ने समाज के द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए अतिथि के रूप में जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और निरंतर इस प्रकार की आयोजनों की आवश्यकता है। एलवीएसएम कॉलेज में हो रही है इस आयोजन की उन्होंने प्रशंसा की। अतिथि के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिंह पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह मगध सम्राट हॉस्पिटल के डायरेक्टर ज्योति कुमार सिंह, मॉडल कॉलेज सरायकेला के प्राचार्य डॉक्टर बीके सिंह, एलबीएसएम कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष विमल जालान ने अपने संबोधन में कहा कि एलवीएसएम कॉलेज लगातार सामाजिक रूप से सजग होकर काम कर रही है और छात्र हित में किये जा रहे सभी कार्यों में मेरा सहयोग हमेशा रहेगा।आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष एवं अधिवक्ता दिल बहादुर, डॉ अनूप मंडल, रमेश हांसदा मानिक मलिक कोल्हन विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉक्टर आरके चौधरी आदि सम्मिलित हुए। इन सबों का समाज की तरफ से चादर और पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर स्वागत किया गया।

 कुल 76 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। एक बात रेखांकित करने योग्य रही कि लगभग डेढ़ सौ मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया मगर अधिकांश को रक्तल्पता और अन्य कई कारणो से रक्तदान के योग्य नहीं पाया गया।

शिविर में राणा डे, अमित मिश्रा आदि भी सम्मिलित हुए।

यह समस्याएं महिला रक्तदाताओं के साथ विशेष रूप से देखी गई।



रक्तदान को सफल बनाने में अजय मंडल श्री पुलक मंडल सीमा मंडल शिवकुमार मंडल जयदेव मंडल उत्तम मंडल डॉक्टर विकास मुंडा प्रोफेसर बाबूलाल मुर्मू डॉक्टर स्वीकृति सौरभ वर्मा विनय कुमार के साथ समाज के अन्य कार्यकर्ता गण काफी सक्रियता से लग रहे। वॉलंटरी ब्लड डोनर संगठन से श्रीरंजन भट्टाचार्य के नेतृत्व में सात सदस्य टीम जिसमें पांच लोग ब्लड बैंक से संदर्भित थे ने सारी तकनीकी सुविधाएं प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में ब्लड बैंक और भी भी डीए से जुड़े सभी चिकित्सकों और तकनीशियनों को समाज के तरफ से सम्मानित किया गया।























Breaking