Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोमवार, 12 जनवरी 2026
बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा NH-18 पर सड़क हादसा...........
राजनगर में 14 जनवरी को टुसू पर्व व तड़का दहन समारोह, यंग स्टार ग्रुप बुरूडीह विक्रमपुर करेगा आयोजन
राजनगर: यंग स्टार ग्रुप बुरूडीह विक्रमपुर की ओर से मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आगामी 14 जनवरी 2026 को भव्य टुसू पर्व, तड़का दहन, खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारंपरिक उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास के साथ संपन्न होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डुमरडीहा पंचायत के मुखिया निमाई सोरेन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य नारायण महतो और पूर्व पंचायत समिति सदस्य सूर्यकांत कैवर्त उपस्थित रहेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार लील बाबू सरदार अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु
अध्यक्ष: नकुल चंद्र दास,
सचिव: सोमनाथ पति,
कोषाध्यक्ष: संदीप सरदार,
उपकोषाध्यक्ष: मुकेश पति के नेतृत्व में कमेटी सक्रिय रूप से तैयारी में जुटी है।
कमेटी के सदस्यों में नुनु राम महतो, बबलू सरदार, देवनाथ पति, लाल बाबू सरदार, राकेश पति, जितेन दास, कृष्णा तांती, कृष्ण चंद्र महतो, प्रमोद मंडल, दुर्लभ मंडल, नीतीश महतो, गणेश चंद्र महतो, स्वरूप मंडल, शंकर तांती, आकाश मंडल, दिनेश मंडल, अजय महतो, विनोद सरदार सहित सभी सदस्य एवं ग्रामवासी सहयोग कर रहे हैं।
आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
बहरागोड़ा:-बरसोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई पानीसोल में अवैध शराब फैक्ट्री.............
जमशेदपुर में कला संस्कृति द्वारा डांसर प्रीमियर लीग का भव्य आयोजन
जमशेदपुर में आज कला संस्कृति के तत्वावधान में डांसर प्रीमियर लीग का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए डांस शिक्षकों ने अपनी-अपनी टीम बनाकर शानदार प्रस्तुतियां दीं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज गुप्ता ने विजेता टीम बुलेट क्रू को सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम नागपुरी 11 को भी सम्मान प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के दौरान कलाकारों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता से मंच पर समां बांध दिया
इस अवसर पर कला संस्कृति के ओनर अभिषेक कर्मकार ने बताया कि डांसर प्रीमियर लीग कलाकारों को एक मंच पर जोड़कर उन्हें प्रोत्साहित करने की एक पहल है। उन्होंने कहा कि यह लीग पिछले तीन वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है और भविष्य में भी कलाकारों को इसी तरह सम्मान और अवसर प्रदान किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य शहर के उभरते और अनुभवी कलाकारों को मंच देना और नृत्य कला को बढ़ावा देना रहा, जिसमें कला प्रेमियों की अच्छी खासी मौजूदगी देखने को मिली।
बन्ना गुप्ता ने भाजपा के गढ़ में मारा सेंध, भाजपा नेता संजय सिंह ने मेयर चुनाव में सुधा गुप्ता को दिया समर्थन
मानगो नगर निगम चुनाव के बढ़ते सरगर्मी के बीच पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने डिमना रोड में भाजपा के गढ़ में बड़ी सेंध मारी की हैं, मानगो के संजय पथ में रहने वाले संजय सिंह उर्फ गिड़डू और सुकुल सिंह बन्ना गुप्ता की टीम में शामिल हो गए हैं और साथ ही मेयर की संभावित प्रत्याशी श्रीमती सुधा गुप्ता को अपना समर्थन दें दिया हैं!
गौरतलब हैं कि संजय सिंह डिमना रोड के प्रसिद्ध बबुआ सिंह अखाडा समिति के संस्थापक रहे स्व बबुआ सिंह के बेटे हैं, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने मिठाई खिलाकर और अंग वस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया!
इस अवसर पर ईश्वर सिंह, अश्विनी सिंह समेत अन्य स्थानीय निवासी उपस्थित रहे!
सरायकेला: स्वामी विवेकानंद जयंती पर पूर्व नगर उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने लगाया रक्तदान शिविर, 122 यूनिट रक्त संग्रह, रक्तदाताओं को मिला हेलमेट
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी मनोज चौधरी के नेतृत्व में सरायकेला ब्लड बैंक तथा काशी साहू महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज चौधरी ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
दोनों स्थानों पर आयोजित शिविर में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 122 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जिसे सरायकेला ब्लड बैंक को सौंप दिया गया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाता को मनोज चौधरी की ओर से हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। इस पहल के माध्यम से जहां एक ओर रक्तदान को प्रोत्साहित किया गया, वहीं दूसरी ओर सड़क सुरक्षा को लेकर भी जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर मनोज चौधरी ने कहा कि “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकता है। हेलमेट वितरण का उद्देश्य युवाओं को सुरक्षित वाहन चलाने के लिए प्रेरित करना है।”
सरायकेला-खरसावां: सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत गिड्डीबेड़ा टोल प्लाजा पर ड्रंक एंड ड्राइव अभियान, कई वाहन चालकों पर कार्रवाई
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत रविवार को गिड्डीबेड़ा टोल प्लाजा, कांड्रा-चौका मार्ग पर जिला परिवहन विभाग द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करना था।
अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, मोटरयान निरीक्षक एवं रोड सेफ्टी टीम की मौजूदगी में सघन वाहन जांच की गई। ब्रेथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से वाहन चालकों की अल्कोहल जांच की गई, जिसमें नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
जांच के क्रम में वाहन चालकों को नशे में वाहन न चलाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने तथा सभी यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक भी किया गया।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोना देवी विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती का भव्य एवं प्रेरणादायी आयोजन
सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला के स्वामी विवेकानंद सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर भारत के महान संन्यासी, दार्शनिक, राष्ट्रचिंतक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा, गरिमा एवं बौद्धिक गंभीरता के साथ मनाई गई। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास, नैतिक मूल्यों, राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक चेतना एवं कर्तव्यबोध को जागृत करना रहा।
कार्यक्रम का मंच संचालन संस्कृत विभाग की सहायक प्राध्यापक सुश्री कुमारी निकिता ने अत्यंत प्रभावशाली, ओजस्वी एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया। उनके कुशल संचालन ने कार्यक्रम को अनुशासन, स्पष्टता और गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुष्पांजलि अर्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ, जिससे सभागार आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मक चेतना से परिपूर्ण हो उठा।
इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ० सुजीत कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके प्रेरक और मोटिवेशनल विचारों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए आत्मविश्वास, आत्मानुशासन, सेवा-भाव और निर्भीक चिंतन की अनुपम मिसाल है।
इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ० कंचन सिन्हा ने स्वामी विवेकानंद की शिक्षा-दृष्टि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अनुसार शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, नैतिक विकास और राष्ट्रसेवा की भावना का विकास है। उन्होंने स्वामी जी की शिक्षा-दृष्टि को आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक बताया।
कार्यक्रम को सांस्कृतिक ऊँचाई प्रदान करते हुए गणित विभागाध्यक्ष श्री कृष्णेंदु दत्ता ने स्वामी विवेकानंद के प्रिय रवीन्द्र संगीत का भावपूर्ण गायन प्रस्तुत किया, जिसे श्रोताओं ने भावविभोर होकर सराहा।
राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ० शिवचंद झा ने स्वामी विवेकानंद के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 21वीं सदी में जब भारत विज्ञान, तकनीक, अंतरिक्ष, अर्थव्यवस्था और वैश्विक मंच पर नई ऊँचाइयाँ छू रहा है, तब स्वामी विवेकानंद के विचार और भी अधिक प्रासंगिक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिकता और परंपरा परस्पर विरोधी नहीं, बल्कि एक-दूसरे की पूरक हैं। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आत्मनिर्भर, चरित्रवान और सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली भारत के स्वप्न को साकार करने का आह्वान किया।
बंगला विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ० धरणी महतो ने स्वामी विवेकानंद के संघर्षपूर्ण जीवन और साधना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी उनका आत्मविश्वास और संकल्प अडिग रहा, जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
कुलसचिव डॉ० नीत नयना ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं को सकारात्मक सोच, कर्मनिष्ठा और सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ते हैं। विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि सजग, संस्कारवान और राष्ट्रहित में सोचने वाले नागरिकों का निर्माण करना है।
माननीय कुलपति प्रो० (डॉ०) ब्रज मोहन पट पिंगुवा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस आत्ममंथन, आत्मनिर्माण और आत्मविकास का अवसर है। यदि युवा स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करें, तो भारत भौतिक प्रगति के साथ-साथ नैतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से भी सशक्त बनेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने स्वामी विवेकानंद के समग्र व्यक्तित्व एवं बहुआयामी कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने एक ऐतिहासिक प्रसंग का उल्लेख करते हुए बताया कि शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन की समुद्री यात्रा के दौरान स्वामी विवेकानंद और जमशेदजी नसरवानजी टाटा के बीच हुई विचार-विमर्श ने आगे चलकर टाटानगर में टाटा स्टील की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया। यह प्रसंग राष्ट्रनिर्माण में स्वामी विवेकानंद की दूरदर्शिता और अप्रत्यक्ष योगदान को रेखांकित करता है।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने युवाओं में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास, राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक गौरव की भावना का सशक्त संचार किया।
महादेवशाल के रतनबुरू के पास बाइक सवारों को मारकर फरार हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो युवकों की हालत गंभीर
एनएच 320डी में गोइलकेरा-मनोहरपुर मुख्य सड़क के रतनबुरू मोड़ के पास सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गुलरुवां गांव के अशोक टुडू और लाल मरांडी को गोइलकेरा के युवकों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दोनों बाइक सवारों को विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। जानकारी के अनुसार अशोक टुडू और लाल मरांडी बाइक संख्या JH01CR/7517 से गोइलकेरा आ रहे थे। महादेवशाल रतनबुरू मोड़ पर बालू ढोने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें सामने से धक्का मारा और फरार हो गया। मार्ग से गुजर रहे गोइलकेरा के आशुतोष पांडे और धर्मेंद्र साव ने घायलों को गिरकर सड़क पर तड़पते देखा। दोनों ने एक सवारी गाड़ी पर घायलों को लादकर अस्पताल लाया। सिर पर गंभीर चोट के कारण दोनों घायल युवकों की हालत गंभीर है। जिसके कारण उन्हें सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया है।
तुलसी भवन में “कथा मंजरी” का आयोजन सम्पन्न
जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक "कथा मंजरी" सह हिन्दी साहित्य के 6 साहित्यकारों जैनेन्द्र कुमार, मोहन राकेश, वृंदावन लाल वर्मा, शमशेर बहादुर सिंह , रांगेय राघव एवं जय शंकर प्रसाद की जयंती समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅo यमुना तिवारी व्यथित तथा संचालन सह सचिव श्रीमती नीता सागर चौधरी ने की । मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसी भवन के उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि कन्हैया लाल अग्रवाल मंचासीन रहे ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना डाॅo वीणा पाण्डेय भारती ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य साहित्य समिति के उपाध्यक्ष अशोक पाठक स्नेही ने दिया । तदनुपरान्त हिन्दी साहित्य के छह साहित्यकारों जैनेन्द्र कुमार, मोहन राकेश, वृंदावन लाल वर्मा, शमशेर बहादुर सिंह, रांगेय राघव एवं जय शंकर प्रसाद की जयंती के अवसर पर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए क्रमश: अरुणा झा , माधुरी मिश्रा, कैलाश नाथ शर्मा गाजीपुरी, अशोक पाठक 'स्नेही, ममता कर्ण एवं डाॅ० वीणा पाण्डेय 'भारती' ने उनका साहित्यिक परिचय प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम के दुसरे सत्र 'कथा मंजरी' के मौके पर विभिन्न विषयों को स्पर्श करती हुई कुल 11 कहानियों का पाठ किया गया, जिसकी समीक्षात्मक टिप्पणी कथा पाठ के उपरान्त डाॅo यमुना तिवारी व्यथित ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य के दौरान की । कार्यक्रम के दौरान कथा पाठ इस प्रकार रहा --
क्रम कथाकार कहानी का शीर्षक
1) श्री वसंत जमशेदपुरी बड़े बूढे
2) श्रीमती नीता सागर चौधरी भूख
3) श्रीमती माधुरी मिश्रा सुबह का भूला लौटा
4) डाॅ० अरुण कुमार शर्मा ऐसे थे वे
5) श्री सुरेश चन्द्र झा देवी कृपा
6) श्रीमती ममता कर्ण जरा सोचिए
7) श्रीमती अरुणा झा अन्तर
8) डाॅo उदय प्रताप हयात ओले पे ओले
9) श्रीमती आरती श्रीवास्तव विपुला बदलते रिश्ते
10) श्रीमती पूनम सिंह फिर हर्ष के अंकुर फूटने लगे
11) श्रीमती रीना गुप्ता बेटा पराया हो गया
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र झा ने की ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से तुलसी भवन के साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा , कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी' , दिव्येंदु त्रिपाठी, महानंद, कवलेश्वर पाण्डेय , वीणा पाण्डेय भारती, रीना गुप्ता , वसंत कुमार, मनोज कुमार, केनेडी सोय, अमित महतो सहित अनेक साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति रही।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...

































