Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 12 जनवरी 2026

जमशेदपुर में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, ऑटो से 70 से अधिक तोते, हिरण का सींग व मोर का पंख बरामद, 3 गिरफ्तार

जमशेदपुर में वन विभाग ने वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात एक ऑटो से भारी संख्या में तोते बरामद किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर हिरण का सींग और मोर का बड़ा पंख भी बरामद किया गया है। पूरी कार्रवाई साकची इलाके में की गई।




वन विभाग को वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो से सूचना मिली थी कि साकची क्षेत्र में वन्यजीवों की अवैध खरीद-फरोख्त की जा रही है। सूचना के आधार पर देर रात साकची गोलचक्कर के पास एक ऑटो को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अभय गुप्ता नामक युवक के पास से करीब 35 तोते बरामद किए गए।

पूछताछ में अभय की निशानदेही पर गुड्डू और समीर अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी लगभग 35 तोते, एक बड़ा मोर का पंख और हिरण का सींग बरामद हुआ। इस तरह कुल मिलाकर 70 से अधिक तोते जब्त किए गए हैं।

इस संबंध में डीएफओ सबा आलम ने बताया कि वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल से मिली सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई थी। सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वन विभाग पूरे नेटवर्क की जांच कर रहा है कि यह तस्करी कहां से और कहां तक फैली हुई है।





Telco कॉलोनी में 12 वर्षीय छात्रा ने कुत्तों से बचाया नन्हा उल्लू, वन विभाग को सुरक्षित सौंपा

Telco कॉलोनी में रविवार की सुबह उस समय खास बन गई, जब कक्षा सात की एक छात्रा ने अपनी सूझबूझ और साहस से एक नन्हे उल्लू की जान बचा ली। यह प्रेरणादायक घटना भुवनेश्वरी मंदिर के पास की है।

विद्या भारती चिन्मिया विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा शन्वी किरण महतो (12 वर्ष) सुबह अपने घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान उसकी नजर कुछ कुत्तों की संदिग्ध गतिविधियों पर पड़ी। पास जाकर देखने पर उसने पाया कि कुत्ते एक नन्हे उल्लू को घेरकर उस पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।



स्थिति को भांपते हुए शन्वी ने बिना घबराए कुत्तों को वहां से भगाया और डरे-सहमे उल्लू को सुरक्षित अपने हाथों में उठा लिया। उसने देखा कि उल्लू उड़ने में असमर्थ था। इसके बाद वह उसे घर ले गई, जहां उसे पानी पिलाया और खाने के लिए मांस दिया।

इसके बाद शन्वी ने तत्काल पूर्वी सिंहभूम के जिला वन पदाधिकारी (DFO) सबा आलम को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के करीब एक घंटे के भीतर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उल्लू की जांच की।



वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उल्लू वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अनुसूची-एक (Schedule–I) में संरक्षित पक्षी है। इसके बाद शन्वी ने उल्लू को विधिवत वन विभाग को सौंप दिया।

वन विभाग के अधिकारी उत्तम महतो ने बताया कि उल्लू को बेहतर इलाज के लिए टाटा जू ले जाया जाएगा और स्वस्थ होने के बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने छात्रा शन्वी किरण महतो की सराहना करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में वन्यजीव के प्रति संवेदनशीलता दिखाना बेहद सराहनीय है।

शन्वी की बहादुरी और करुणा ने यह साबित कर दिया कि जागरूकता और संवेदनशीलता से हर नागरिक वन्यजीव संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।















राजनगर में पॉक्सो आरोपी के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार, कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

राजनगर थाना क्षेत्र के बरसासाई गांव में पॉक्सो एक्ट के एक फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया है। न्यायालय के आदेश के आलोक में राजनगर पुलिस की टीम आरोपी सुशील रमाडी के आवास पर पहुंची और विधिवत रूप से इश्तेहार तामील कराया।

पुलिस के अनुसार आरोपी काफी समय से फरार चल रहा है और कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ। इसी के बाद कोर्ट के निर्देश पर उसके घर के बाहर इश्तेहार चस्पा किया गया है, जिसमें निर्धारित समय के भीतर कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है।



इस कार्रवाई के बाद गांव में मामले को लेकर चर्चा का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि गंभीर अपराधों में लिप्त और फरार आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और कानून से बचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।





पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि आरोपी तय अवधि में न्यायालय में प्रस्तुत नहीं होता है, तो उसके विरुद्ध कुर्की-जब्ती समेत आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।







जमशेदपुर: दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल कप 2026 में जुटे जनप्रतिनिधि, राजू गिरी बोले—खेल से संगठन को मिलती है मजबूती

जमशेदपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में आयोजित दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल कप 2026 के उद्घाटन अवसर पर कोल्हान क्षेत्र के सभी विधायकगण एवं पश्चिम सिंहभूम की सांसद श्रीमती जोबा मांझी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंत्री, वरिष्ठ नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

इस अवसर पर झामुमो नेता राजू गिरी ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से आम लोगों में उत्साह का संचार होता है और पार्टी के प्रति एकजुटता की भावना मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलती है, जिससे संगठन जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनता है।


वहीं बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने इस भव्य आयोजन के लिए पार्टी के सभी सदस्यों, आयोजकों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देते हैं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक एकता को भी मजबूती प्रदान करते हैं।



टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय कार्यकर्ताओं की भूमिका भी सराहनीय रही। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और पूरे माहौल में उत्सव का माहौल बना रहा।

सरायकेला-खरसावां में युवा कांग्रेस ने किया एक दिवसीय उपवास, मजदूर और पंचायत अधिकारों की मांग

 झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज, दिनांक 11/01/26, रविवार को सरायकेला-खरसावां महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय उपवास एवं प्रतिकारात्मक विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, श्री राजा राम पाड़ेया ने की।

विरोध प्रदर्शन में निम्नलिखित चार प्रमुख मांगें रखी गईं:

• कामगारों के कानूनी अधिकारों की सुरक्षा

• समय पर मजदूरी का भुगतान

• पंचायत के अधिकारों की रक्षा

• VB-GRAM-G कानून को वापस लिया जाए

कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष राजा राम पाड़ेया, जिला उपाध्यक्ष शंकर दिग्गी, गम्हरिया प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रूईदास चाकी, खरसावां विधानसभा अध्यक्ष सुखलाल होणगा, रमेश चाकी, बॉर्जू लोहार, मुर्तेज, सरायकेला प्रखंड सूत्र सदस्य राहुल मुंदरी, कालीचरण पान, अनिकेत सोय, कानूराम गुदवा, कृष्णा सोय, सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष सचिन हेंब्रम, रामचंद्र लोहार सहित कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सभी ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए उपवास के माध्यम से अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया और संबंधित प्राधिकरणों तक इसे पहुँचाने का संकल्प लिया।

चांडिल: झारखंड पुलिस एसोसिएशन का वनभोज सह मिलन समारोह चांडिल में संपन्न

झारखंड पुलिस एसोसिएशन की ओर से वर्ष 2026 का वनभोज सह मिलन समारोह सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संगठन के पूर्व पदाधिकारियों के साथ-साथ नवनिर्वाचित पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।






इस अवसर पर संगठन की मजबूती, आपसी सहयोग, भाईचारे और बेहतर समन्वय को लेकर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन संगठन के भीतर सौहार्द और एकजुटता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।










जमशेदपुर: शिबू सोरेन व शहीद सांसद सुनील महतो की जयंती पर कदमा में भव्य आयोजन

झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं वीर शहीद सांसद सुनील महतो की जयंती के अवसर पर कदमा स्थित गणेश पूजा मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लेकर दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।




आयोजकों द्वारा लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई थी, जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिला। कार्यक्रम के दौरान केक कटिंग, लिट्टी पार्टी तथा सांस्कृतिक व मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिससे आयोजन का माहौल उत्सवमय बन गया।




वक्ताओं ने अपने संबोधन में शिबू सोरेन और सुनील महतो के संघर्ष, बलिदान और झारखंड के विकास में उनके योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को भी उनके विचारों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।












आदित्यपुर वार्ड 34 में समाजसेवियों ने बांटे 200 कंबल, रिंकी देवी ने जनसेवा से किया चुनावी आगाज़

कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 34 में रविवार को समाजसेवी संजय कुमार और उनकी पत्नी रिंकी देवी द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस दौरान लगभग 200 गरीब और असहाय परिवारों को कंबल प्रदान किए गए।

संजय कुमार और रिंकी देवी लंबे समय से क्षेत्र में सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार ने बताया कि सेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है और आगे भी जरूरतमंदों की मदद जारी रहेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वार्ड संख्या 34 महिला आरक्षित होने के कारण आगामी नगर निगम चुनाव में रिंकी देवी भावी प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगी।




इस मौके पर रिंकी देवी ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि वार्डवासियों की समस्याओं को समझकर उनके समाधान के लिए ईमानदारी से काम करना है। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास और आशीर्वाद मिला तो वे वार्ड के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास करेंगी।

कंबल वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और समाजसेवियों की इस पहल की सराहना की। लोगों ने ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए की गई इस मदद को सराहनीय बताया।






सोनुवा के आसनतलिया में सड़क हादसा : गोइलकेरा के डालैकेला के युवक की मौत, चार घायल

 

एनएच 320 डी के सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क पर आसनतालिया के पास दो बाईक की आमने सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गोइलकेरा के डालैकेला गांव के सत्यनारायण प्रधान और प्रवीण प्रधान चक्रधरपुर से सोनुवा की ओर बाईक से आ रहे थे। इस दौरान आसनतलिया के पास चक्रधरपुर की ओर जा रहे जामिद निवासी बाईक सवार राकेश लोहार, धनकृष्ण लोहार और अंश लोहार के साथ उनकी टक्कर हो गई। इस घटना में बाईक पर सवार डालैकेला गांव के प्रवीण प्रधान की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। प्रवीण प्रधान को सिर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी थी। जिसे इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जबकि बाकी घायलों को सोनुवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार किया 



रविवार, 11 जनवरी 2026

इमली चौक में झामुमो ने शिबू सोरेन व सुनील महतो की जयंती पर किया कंबल वितरण

 आदित्यपुर। आदित्यपुर स्थित इमली चौक झामुमो कार्यालय के समीप स्वर्गीय शिबू सोरेन एवं स्वर्गीय सुनील महतो की जयंती के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो युवा जिला अध्यक्ष भुगलू सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी तथा पूर्व प्रत्याशी गणेश माहली उपस्थित रहे। नगर कमेटी, जिला कमेटी एवं प्रखंड कमेटी के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर असहाय, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए, ताकि उन्हें कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि गुरुजी स्वर्गीय शिबू सोरेन ने हमेशा समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग के हित में कार्य किया। उन्हीं के आदर्शों से प्रेरित होकर पार्टी ने यह पहल की है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना मानवीय दायित्व है और झामुमो सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति के साथ खड़ी रही है। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, सुवेंदु महतो, गणेश चौधरी, भुगलू सोरेन, वीरेंद्र प्रधान, राजेश लाहा, वीरेंद्र गुप्ता, सोनामोनी लोहार, सुसीला ताती, कविता दास, कुंजू माझी, माझी बाबा, बाबू तिवारी, रीबेला दोराई, बेबी हायबूरु, माधुरी मंडल, मिन्नी, कल्पना महतो, अनीता केराई, चाइना बेज, सुलोचना लोहार, शकुंतला देवी, नीतू दास, जूनी दास, अर्चना दास, आशा महतो, नन्दी मार्ला, सोनामोनी टीईयू, लक्ष्मी देवी, रेनु सोना सहित पार्टी की कई महिला कार्यकर्ता एवं अन्य नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

यदि चाहें तो मैं इसे और संक्षिप्त, अधिक औपचारिक, या वेब/प्रिंट के अनुसार भी ढाल सकता हूँ।

Breaking