Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 17 नवंबर 2025

सरायकेला-खरसावां DSA फाइनल में प्रवेश, खूंटी को 1-0 से हराया — 65वें मिनट में सोमचांद का निर्णायक गोल

झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 19 वें सीनियर झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के अन्तर्गत आज खेले गए दूसरे सेमी फ़ाइनल मैच में सरायकेला- खरसावां डी एस ए की टीम ने खूंटी जिले की टीम को 1- 0 से पराजित कर ग्रुप ए के फाइनल में प्रवेश किया। मंगलबार को इसी मैदान में 2:00 बजे सरायकेला खरसावां डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम का मुकाबला चाईबासा सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम से होगा।सरायकेला खरसावां डी एस ए के सौजन्य से खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आयोजित मैच के 65 वें मिनट में टीम के स्टार खिलाड़ी सोमचांद हासदा ने डी एरिया के समीप मिले पास को बेहद ही खूबसूरती से गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक जारी रही। इसके पूर्व आज के मैच का उद्घाटन डी एस ए एवं खूंटी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने मिलकर किया।





आज के मैच में रेफरी की भूमिका छोटेराय टुडू, संग्राम मुर्मू जफर आलम, संजीव टुडू एवं विश्वनाथ सहिस ने निभाई जबकि दूसरे के मैच के रेफरी तबरेज आलम संजीव टुडू ने निभाई। मैच कमिश्नर के रूप में रमेश महतो उपस्थित थे।










जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 19 नवंबर को XLRI ऑडिटोरियम में; 1068 छात्राओं को मिलेगी उपाधि, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में साझा हुई, 19 नवंबर को XLRI ऑडिटोरियम में आयोजित होगा तृतीय दीक्षांत समारोह | कुल 1068 छात्राओं को मिलेगी उपाधि






जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में बुधवार को विश्वविद्यालय के सिदगोड़ा परिसर में एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, कुलानुशासक डॉ. सुधीर कुमार साहु, कुलसचिव डॉ. सलोमी कुजूर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यम, विकास पदाधिकारी एवं स्पोर्ट्स - और कल्चर कमिटी के चेयरमैन डॉ. सनातन दीप तथा विश्वविद्यालय की मीडिया कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे। 

आगामी 19 नवंबर 2025 को XLRI ऑडिटोरियम में होने वाले इस भव्य आयोजन से संबंधित सभी प्रमुख जानकारियाँ इस प्रेस वार्ता में साझा की गईं। शहर के प्रमुख प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया।

प्रेस कॉन्फ़्रेंस की शुरुआत प्रॉक्टर डॉ. सुधीर कुमार साहू ने मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के प्रति उनके निरंतर समर्थन और छात्राओं की उपलब्धियों को उजागर करने में निभाई गई भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव समयबद्ध परीक्षा प्रणाली, परिणामों का त्वरित प्रकाशन और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्ध रहा है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आगामी दीक्षांत समारोह है।

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यह जानकारी साझा की गई कि समारोह में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके आगमन का समय अब संशोधित कर 12:45 बजे कर दिया गया है और सभी आमंत्रितों को 12 बजे तक एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में पहुंचना होगा और सभी डिग्री प्राप्तकर्ताओं को सुबह 10 बजे तक वहां पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इस परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएँ पुन: समायोजित कर दी हैं।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यम ने दीक्षांत समारोह से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 1068 छात्राओं को डिग्रियाँ प्रदान की जाएँगी, जिनमें से 713 छात्राओं ने अब तक समारोह के लिए पंजीकरण कराया है।

उन्होंने यह भी बताया कि समारोह में 25 स्वर्ण पदक और 17 रैंक होल्डर्स को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर स्वर्ण पदक की विशेष बनावट का भी उल्लेख किया गया, प्रत्येक स्वर्ण पदक 40 ग्राम शुद्ध चाँदी पर सोने की कोटिंग से निर्मित है। पदक के बॉक्स पर संबंधित स्वर्ण पदक विजेता के नाम भी अंकित होंगे।

सभी स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ता और रैंक होल्डर्स अपने अभिभावकों सहित समारोह में उपस्थित हो सकेंगे।

दीक्षांत समारोह के लिए छात्राओं का निर्धारित ड्रेस कोड भी साझा किया गया जिसमें सफेद सलवार-सूट के साथ लाल दुपट्टा, या सफेद/क्रीम रंग की साड़ी जिसमें लाल बॉर्डर हो, को अनिवार्य घोषित किया गया है। प्रेस वार्ता में यह भी साझा किया गया है कि समारोह के आयोजन स्थल XLRI ऑडिटोरियम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है एवं सभी व्यवस्थाओं का परीक्षण पूर्ण हो चुका है।


कुलपति महोदया ने इस वर्ष प्रदान किए जाने वाले " डक्टर रेखा झा मेडल फॉर एक्सेलेंस इन इकोनॉमिक्स" का भी उल्लेख किया। यह सम्मान अर्थशास्त्र की पूर्व विभागाध्यक्ष स्वर्गीय डॉ. रेखा झा की स्मृति में उनके पति सम्माननीय श्री वरुण झा द्वारा प्रदान किया जाता है।

इस वर्ष यह सम्मान स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग की टॉपर छात्रा श्रद्धा सिन्हा को दिया जाएगा। उन्हें प्रमाण पत्र और एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, विश्वविद्यालय की स्मारिका की जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष औपचारिक रूप से प्रस्तुत की गई। इस वर्ष की स्मारिका में एनईपी इंटर्नशिप; खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में विश्वविद्यालय के उभरते सितारों की जानकारी दी गई है। इस स्मारिका का अनावरण दीक्षांत समारोह के दिन महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा किया जाएगा।

अंत में अंग्रेज़ी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मनीषा टाइटस ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

प्रेस कॉन्फ़्रेंस का माहौल संवादात्मक, सौहार्दपूर्ण और अत्यंत सकारात्मक रहा। मीडिया प्रतिनिधियों ने दीक्षांत समारोह से संबंधित प्रत्येक बिंदु का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह की भव्यता और सुचारु आयोजन के प्रति विश्वास व्यक्त किया।

श्रीनाथ कॉलेज में 7-दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीनाथ कॉलेज में 7-दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीनाथ कॉलेज में 7-दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

 

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, में विद्यार्थियों के लिए  7-दिवसीय रोजगारक्षमता कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

आदित्यपुर,स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सोमवार को 7-दिवसीय रोजगारक्षमता कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ द्वारा ‘नांदी फाउंडेशन – महिंद्रा प्राइड क्लासरूम’ के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम कॉलेज के सभी छात्रों के लिए है, ताकि वे अपने भविष्य की ओर आत्मविश्वास के साथ बढ़ सकें।


इस कार्यक्रम में छात्रों को न सिर्फ संचार कौशल, रिज्यूमे निर्माण और साक्षात्कार तैयारी जैसे व्यावहारिक विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें अपने लक्ष्य पहचानने, टीम में काम करने और एक सकारात्मक व्यक्तित्व विकसित करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। विशेषज्ञ प्रशिक्षक इंटरैक्टिव गतिविधियों और वास्तविक कार्यस्थल स्थितियों के उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को सीखने का एक जीवंत अनुभव प्रदान कर रहे हैं।

कार्यक्रम का संयोजन सहायक प्राध्यापिका लीना महंता द्वारा किया जा रहा है ।

प्राचार्या डॉ. मौसुमी महतो ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि छात्रों की जिंदगी में सफलता केवल किताबों के ज्ञान पर निर्भर नहीं करती, बल्कि उन व्यावहारिक कौशलों पर भी आधारित होती है, जो उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में आत्मविश्वास से खड़ा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के भीतर छिपी क्षमताओं को निखारने की दिशा में एक सार्थक कदम है।






रांची नगर निगम ने लौटाए 359 जन्म–मृत्यु आवेदन, अस्पतालों पर गलत डेटा भरने का आरोप

रांची नगर निगम क्षेत्र में स्थित हॉस्पिटल और नर्सिंग होम में होने वाले जन्म-मृत्यु का आवेदन अस्पताल स्तर से भेजा जा रहा है। लेकिन कई अस्पतालों द्वारा आवेदन करने के दौरान नाम, पता, जन्म-मृत्यु की तिथि में त्रुटि की जा रही है।



ऑनलाइन भरे जा रहे सैकड़ों आवेदन का डेटा आवेदकों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे दस्तावेज से मेल नहीं खा रहे हैं। इस वजह से निगम ने अभी तक 359 आवेदन आवेदकों को वापस कर दिया है। निगम प्रशासक ने सभी अस्पताल प्रबंधकों को ऑनलाइन पोर्टल पर नाम व डेटा सही तरीके से भरने का निर्देश दिया है। इधर, निगम में जन्म प्रमाण पत्र के 2,486 मामले और मृत्यु प्रमाण पत्र के 1,408 मामले पेंडिंग थे। इस वजह से लोगों को निगम के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। इसकी शिकायत मिलने के बाद निगम प्रशासक ने एक टीम का गठन किया है। नई टीम को पेंडिंग मामलों का निपटारा तेजी से करने का निर्देश दिया है।

रांची सहित 11 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट, पारा पहुंचा 6 डिग्री

राँची : हिमालयी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब झारखंड पर दिखने लगा है। आमतौर पर दिसंबर में आने वाली ठंड इस बार नवंबर की शुरुआत से ही महसूस हो रही है। कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। मैक्लुस्कीगंज में रविवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजधानी रांची के आस-पास के इलाकों में ठिठुरन ज्यादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह धुंध और कोहरा बढ़ गया है, जिससे दृश्यता कम हो रही है और आने-जाने में दिक्कत हो रही है।



मौसम विभाग ने 11 जिलों में शीतलहर की चेतावनी दी है। इनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा और लातेहार शामिल हैं। इनके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों, बुजुर्गों और सुबह-शाम बाहर रहने वालों पर पड़ रहा है। डॉक्टरों की सलाह है कि गर्म कपड़े पहनें, सुबह की ठंड से बचें और बच्चों-बुजुर्गों को ठंडी हवा से दूर रखें। सदर अस्पताल में ब्रेन स्ट्रोक के मरीज 30 प्रतिशत बढ़ गए हैं। पहले रोज दो मरीज आते थे, अब तीन-चार आ रहे हैं। रिम्स में रोज छह-सात मरीज पहुंच रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, 17 नवंबर को तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा और शीतलहर चल सकती है। लेकिन 18 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। ज्यादातर जिलों का पारा 10 डिग्री से ऊपर पहुंच जाएगा, जिससे ठंड से राहत मिलेगी।

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि अभी मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा। पहाड़ों में बर्फबारी से झारखंड का मौसम प्रभावित होगा। ठंड इस बार एक महीने पहले शुरू हुई है। अगले 3-4 दिन राहत मिलेगी, लेकिन बाद में फिर तापमान गिरेगा। बच्चों और बुजुर्गों का खास खयाल रखें।

रांची में तापमान 10 डिग्री से नीचे है, लेकिन गरीबों को कंबल नहीं मिल रहे। जिला स्तर पर 81,297 कंबल खरीदने हैं, लेकिन टेंडर भी नहीं निकला। पूरे राज्य में 9,20,245 कंबल खरीदने का निर्देश है और 30 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। जिलों को 15 दिसंबर तक कंबल बांटने का टास्क दिया गया है, लेकिन टेंडर फाइनल होने में 15 दिन लगेंगे। आपूर्ति में भी समय लगेगा। ऐसे में ठंड में गरीबों को अलाव से ही काम चलाना पड़ेगा।

नयी दिल्ली: मक्का से मदीना जा रही बस का एक्सीडेंट, हैदराबाद के 42 उमरा तीर्थ यात्रियों की दर्दनाक मौत!

नयी दिल्ली :सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें हैदराबाद के कम से कम 42 उमरा तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस और डीजल टैंकर की भीषण टक्कर के बाद हुआ।



शुरुआती जानकारी के मुताबिक दुर्घटना मुफरिहत इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 20 महिलाएं और 11 बच्चे सवार थे। हालांकि, अभी मौत का आधिकारिक आंकड़ा कंफर्म नहीं किया गया है। इमरजेंसी टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

पटना:आज बड़ा कदम, नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा और पेश करेंगे नया दावा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद राज्य में नई सरकार की तैयारी तेज हो गई है। एनडीए alliance ने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करते हुए 243 सदस्यीय विधानसभा में 200 से अधिक सीटों पर कब्जा जमाया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई सरकार के गठन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए सोमवार की सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई है।



कैबिनेट हो सकता है भंग, नीतीश देंगे इस्तीफा: सूत्रों के अनुसार, सोमवार की इस बैठक में मौजूदा मंत्रिमंडल को भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट भंग होने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और इसी के साथ नई सरकार के गठन की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

नई सरकार में मंत्रियों के नए चेहरे, विभागों के पुनर्गठन और राजनीतिक समीकरणों को लेकर चर्चाएं पहले से ही तेज हैं।

NDAs शानदार जीत—किसे मिली कितनी सीटें?

इस चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और 89 सीटों पर जीत हासिल की। जेडीयू ने 85 सीटें जीतीं, जबकि चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 19 सीटें मिलीं। छोटे सहयोगियों में एचएएम और आरएलएम को कुल 9 सीटें मिलीं।

दिल्ली में भाजपा नेतृत्व से चर्चा के बाद जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने नीतीश से मुलाकात की और बताया कि “कुछ ही दिनों में नई सरकार का गठन हो जाएगा।”

शपथ समारोह में पीएम मोदी भी होंगे शामिल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान एक दर्जन से ज्यादा सभाएं की थीं और वादा किया था कि वे नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण में जरूर आएंगे। अब यह लगभग तय है कि पीएम मोदी नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, जिससे यह आयोजन और भी भव्य होने वाला है।

बेंगलुरु: इस्तीफे की धमकी... कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर डिप्टी CM शिवकुमार

बेंगलुरु :कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलें लग रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कैबिनेट फेरबदल और वरिष्ठ नेता शिवकुमार के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थी।



अब डिप्टी सीएम शिवकुमार ने पार्टी की प्रदेश इकाई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अटकलों को रविवार को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के एक अनुशासित सिपाही हैं।

सरकार में मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल पर जोर देते हुए डिप्टी सीएम शिवकुमार ने इस बात पर जोर दिया कि फेरबदल का निर्णय पूरी तरह सीएम सिद्धरमैया का विशेषाधिकार है और यह पार्टी आलाकमान के साथ विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कर्नाटक में 100 नए कांग्रेस कार्यालयों के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण देने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास दिल्ली आए थे।

झारखंड राज्य के रजत पर्व उत्सव पर मुख्यमंत्री ढोल -नगाड़ा बजाकर झारखंड जतरा में हुए शामिल

रांची : झारखंड स्थापना के रजत जयंती उत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रांची में आयोजित भव्य "झारखंड जतरा" कार्यक्रम में रविवार काे शामिल हुए।




मुख्यमंत्री ने रांची के जैप-1 ग्राउंड, डोरंडा से फिरायालाल चौक होते हुए बिरसा मुंडा स्मृति पार्क, जेल चौक तक निकाली गई जतरा में पारंपरिक ढोल-नगाड़ा बजाकर स्थानीय लोक कलाकारों की हौसला अफजाई की और स्वयं भी जतरा में शामिल होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक पदयात्रा की।

"झारखंड जतरा" झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा, लोककला और जनएकता का जीवंत प्रतीक बनी। जतरा में राज्य की विभिन्न जनजातीय एवं स्थानीय समुदायों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य, गीत, वाद्य और झांकियों के माध्यम से अपनी संस्कृति की रंगारंग झलक पेश की। विभिन्न जिलों से आई झांकियों में झारखंड की लोककला, त्यौहार, नायक-नायिकाओं के योगदान और वीर सपूतों के संघर्ष को रचनात्मक रूप से दर्शाया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिससे वातावरण उल्लास, गर्व और भावना से सराबोर हो उठा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्यवासियों को 25वीं स्थापना वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड सिर्फ भौगोलिक पहचान नहीं, बल्कि संघर्ष, अस्मिता और गौरव की भूमि है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार झारखंड की भाषाई, सांस्कृतिक और पारंपरिक पहचान को संरक्षित एवं सशक्त करने की दिशा में निरंतर कार्यरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि "झारखंड जतरा" राज्य की सामूहिक भावना, एकता और गौरवशाली विरासत का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम बनेगा।

जतरा को स्थानीय जैप-1 ग्राउंड, डोरंडा में अनु. जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने नगाड़ा बजा कर एवं शामिल झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

जतरा के समापन अवसर पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की एवं विधायक कल्पना सोरेन बिरसा मुंडा स्मृति पार्क, जेल चौक पहुंचीं और "झारखंड जतरा" का स्वागत करते हुए समापन किया। उन्होंने झारखंडी परंपरा के अनुरूप ढोल-नगाड़ा बजाया तथा पारंपरिक नृत्य में सहभागिता कर उत्सव के वातावरण को और उल्लासमय बनाया। कार्यक्रम में विभिन्न जनजातीय समुदायों के प्रतिनिधि, लोक कलाकार, विद्यार्थी, सांस्कृतिक दल, सामाजिक संस्थाएं और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। राज्य के विभिन्न विभागों एवं सांस्कृतिक समूहों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। झारखंड की 25वीं वर्षगांठ का यह "झारखंड जतरा" आयोजन राज्य की आत्मा, संस्कृति और जनगौरव को एक स्वर में प्रस्तुत करने वाला एक ऐतिहासिक क्षण साबित हुआ।









लोयाबाद:कनकनी कोलियरी वर्कशॉप में फिर सेंधमारी, लाखों की लौह सामग्री चोरी

लोयाबाद :- सिजुआ क्षेत्र के सेंद्रा स्थित कनकनी कोलियरी वर्कशॉप में शनिवार की रात अपराधियों ने सेंधमारी कर हजारों रुपए मूल्य की लौह सामग्री चोरी कर लिया। #सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम के मौके पर पहुंच जाने के कारण बाकी की लौह सामग्री चोरी होने से बच गई । इस वर्कशॉप में पिछले एक साल में पांच बार सेंधमारी की घटना घट चुकी है।#कोलियरी प्रबंधन द्वारा इस संबंध में अबतक #लोयाबाद पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। बताया जाता हैं कि रात्रि करीब डेढ़ बजे 15- 20 की संख्या में अपराधी कनकनी कोलियरी वर्कशॉप की दीवार में सेंधमारी कर वर्कशॉप में घुसे और गोदाम का ताला तोड़ वहां रखे लौह सामग्री चोरी कर लिया। आश्चर्य की बात यह है कि चोर करीब दो घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम देते रहे परन्तु कोलियरी वर्कशॉप की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी रामदुलार कुम्हार, विजय मंडल और रामचंद्र महतो चोरी की घटना को रोक नहीं सके। बताया जाता है कि 11 नवंबर की रात को भी अपराधियों ने कोलियरी वर्कशॉप के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरे को चोरी कर लिया।#उस रात्रि को भी यही तीनों सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। प्रबंधन ने उक्त चोरी की घटना के बाद तीनों सुरक्षाकर्मी के खिलाफ शोकॉज़ नोटिस भी जारी किया है।मामले में कोलियरी प्रबंधक धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधी वर्कशॉप में सेंधमारी कर घुस गए और वहां पर रखे लौह सामग्री को उठा कर ले जाने लगा। सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम के मौके पर पहुंच जाने से बाकी की लौह सामग्री चोरी होने से बच गई ।



Breaking