Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 19 नवंबर 2025

स्पिक मैके संग नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की वायलिन वादक दुर्गा शर्मा की शानदार प्रस्तुति

 


नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति ने स्पिक मैके (युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु संस्था) के सहयोग से परिसर में एक मनमोहक वायलिन वादन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत की शाश्वत सुंदरता का उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, संकाय सदस्य, संगीत प्रेमी और कला प्रेमी शामिल हुए।


इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय वायलिन वादक, श्रीमती दुर्गा शर्मा की उपस्थिति थी, जो राष्ट्रीय स्तर की कलाकार हैं और जिनकी कला-कौशल और लावण्य ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वायलिन पर अपनी गहन महारत के लिए जानी जाने वाली, श्रीमती शर्मा ने तकनीक और भावनाओं का सहज मिश्रण किया और प्रत्येक राग को उसके शुद्धतम सार में जीवंत कर दिया।


कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात पाणि ने किया, जिन्होंने भारत की समृद्ध कलात्मक परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया। अपने उद्घाटन भाषण में, प्रो. पाणि ने इतनी सांस्कृतिक गहराई वाले कार्यक्रम की मेजबानी पर गर्व व्यक्त किया और कहा *शास्त्रीय कलाओं से परिचय, पूर्ण विकसित और सांस्कृतिक रूप से जागरूक युवाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। श्रीमती दुर्गा शर्मा का  प्रदर्शन एक संगीत प्रस्तुति से कहीं बढ़कर था—यह हिंदुस्तानी शास्त्रीय परंपरा पर एक जीवंत ट्यूटोरियल की तरह था, जिसमें जटिल बारीकियों, स्वर की सटीकता और भारतीय रागों की गहनता का प्रदर्शन किया गया।*


कार्यक्रम में मंच संचालन कर रही सहायक प्रोफेसर दीपिका कुमारी ने कहा *श्रीमती शर्मा ने प्रत्येक रचना को भक्ति और कुशलता के साथ प्रस्तुत किया, जिसने श्रोताओं को एक ऐसा अनुभव प्रदान किया जो एक साथ मंत्रमुग्ध करने वाला और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करने वाला था। हम इस जीवंत प्रस्तुति के लिए पूरे विश्वविद्यालय परिवार की ओर से श्रीमती शर्मा का आभार व्यक्त करते हैं।

पूरे गायन के दौरान, श्रीमती शर्मा द्वारा भावपूर्ण अलाप, गतिशील जोर-झाला और सुंदर संरचित बंदिशों के साथ हॉल वायलिन की समृद्ध ध्वनि से गूंजता रहा। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बातचीत भी की, और अपने द्वारा प्रस्तुत रागों की उत्पत्ति और भावों के बारे में संक्षेप में बताया—जिससे सत्र ज्ञानवर्धक और गहन हो गया।

कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक समिति द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें युवाओं के बीच शास्त्रीय कला रूपों के संरक्षण और संवर्धन में स्पिक मैके के प्रयासों की सराहना की गई, और शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के समर्पण की पुष्टि की गई।

इस एक दिवसीय कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, प्रशासनिक और अकादमिक पदाधिकारी, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।



 


रोजगार कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए श्रीनाथ विश्वविद्यालय और नांदी फाउंडेशन में एमओयू

 

श्र‍ीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर ने नांदी फाउंडेशन के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता  किया है, जो देशभर में सामाजिक सशक्तिकरण एवं कौशल विकास के लिए कार्यरत एक प्रतिष्ठित पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट है। इस समझौते का उद्देश्य युवा बालिकाओं को आधुनिक रोजगार बाजार की मांगों के अनुरूप तैयार करना और उन्हें ऐसे स्किल्स से लैस करना है, जिनसे वे न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें, बल्कि आत्मविश्वास और क्षमता के साथ अपने करियर की दिशा तय कर सकें। इस पहल के तहत शुरू किया जा रहा रोजगार कौशल विकास कार्यक्रम युवा महिलाओं को उद्योग-मानकों पर आधारित कौशल प्रदान करेगा, जिनसे उनकी रोजगार क्षमता और अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

कार्यक्रम के अंतर्गत न्यू ऐज स्किल्स, सॉफ्ट स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, लाइफ स्किल्स और इंटरव्यू प्रिपरेशन जैसे विविध प्रशिक्षण मॉड्यूल शामिल किए गए हैं। ये मॉड्यूल न सिर्फ प्रतिभागियों को तकनीकी और पेशेवर दक्षता प्रदान करेंगे बल्कि उन्हें व्यक्तिगत विकास, आत्मविश्वास निर्माण, नेतृत्व क्षमता और संवाद कौशल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी मजबूत बनाएंगे। इन कौशलों के माध्यम से छात्राएं बेहतर करियर विकल्प चुन सकेंगी और प्रतिस्पर्धी वातावरण में प्रभावी रूप से अपनी पहचान स्थापित कर पाएंगी। इसके अतिरिक्त, दोनों संस्थान आपसी सहमति से ऐसे अन्य कौशल आधारित कार्यक्रम भी शामिल कर सकते हैं, जो बेहतर आजीविका, सामुदायिक विकास और दीर्घकालिक आर्थिक सुरक्षा को बढ़ावा दे सकते हैं।

एमओयू पर श्र‍ीनाथ विश्वविद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेशन जे. राजेश, नांदी फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर मृत्युंजय कुमार, स्टेट कोऑर्डिनेटर (झारखंड) रिंकू सिंह और ट्रेनर निशा रॉय ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए। इस समझौते को दोनों संस्थानों के बीच एक मजबूत और दूरगामी सहयोग की शुरुआत माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य शिक्षा, कौशल और रोजगार के क्षेत्र में नई संभावनाओं को सृजित करना है। यह साझेदारी युवा महिलाओं में कौशल विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाने, उन्हें प्रोत्साहित करने और उनके करियर निर्माण के रास्ते में आने वाली चुनौतियों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इस अवसर पर खुशी जताते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. एस. एन. सिंह ने मीडिया को बताया कि श्र‍ीनाथ विश्वविद्यालय हमेशा से ही सामाजिक उत्तरदायित्व, युवा सशक्तिकरण और कौशल-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। नांदी फाउंडेशन के साथ यह सहयोग विश्वविद्यालय की उसी प्रतिबद्धता का एक और मजबूत कदम है, जो न केवल शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध करेगा, बल्कि समाज में एक कुशल, आत्मनिर्भर और प्रगतिशील युवा पीढ़ी के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करेगा |



चांडिल: विवेकानन्द केन्द्र के सेवा एवं प्रशिक्षण प्रकल्प का लोकार्पण, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार हुए शामिल

सरायकेला चांडिल: विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, बिहार-झारखंड प्रान्त के तत्वावधान में सरायकेला-चांडिल क्षेत्र में आयोजित विवेकानन्द केन्द्र सेवा एवं प्रशिक्षण प्रकल्प का लोकार्पण समारोह गुरुवार को सम्पन्न हुआ। मौके पर इचागढ़ की विधायक सविता महत्व भी उपस्थित रही कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष गंगवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।



राज्यपाल ने केन्द्र द्वारा संचालित राष्ट्रसेवा, संस्कार निर्माण एवं कौशल प्रशिक्षण पहलों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रकल्प युवाओं को आत्मनिर्भर और राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठन तथा केंद्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।








बिस्टुपुर: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह संपन्न

बिस्टुपुर स्थित XLRI प्रांगण में हुआ आयोजन, राज्यपाल संतोष गंगवार रहे मुख्य अतिथि





जमशेदपुर। जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह बिस्टुपुर स्थित XLRI प्रांगण में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

राज्यपाल का पारंपरिक सम्मान करते हुए उन्हें शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। समारोह में विश्वविद्यालय की विभिन्न संकायों की छात्राओं को डिग्री एवं मेडल प्रदान किए गए।


















ईचागढ़ में अवैध बालू ढुलाई पर बवाल: JLKM समर्थकों ने पुलिस पर किया हमला, दो जवान घायल

 ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई और कथित वसूली को लेकर मंगलवार देर रात बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, JLKM नेता तरुण महतो और उनके समर्थक डुमटांड़ मोड़ पर बालू लदे वाहनों से जबरन वसूली का विरोध कर रहे थे। 





इसी दौरान चालक दल से कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।स्थिति तब और गंभीर हो गई जब सूचना मिलने पर ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन JLKM समर्थकों ने उलटे पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। हमले में आरक्षी नरेश यादव और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया।पुलिस ने मौके से दो वाहन जब्त किए जिनसे JLKM पार्टी के झंडे और बैनर बरामद हुए। तरुण महतो को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद थाना परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई जबकि बाहर जेएलकेएम समर्थकों का विरोध प्रदर्शन जारी है।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासनिक संरक्षण में रात के अंधेरे में अवैध बालू कारोबार फल-फूल रहा है। हालांकि अधिकारी किसी भी अनियमितता पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं। सूत्रों की माने तो इस घटना में गोली चालन की भी घटना घटी है।












चाईबासा डीजीपी तदाशा मिश्रा पहुंची चाईबासा,नक्सल प्रभावित संबंधित समेत कई मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारयों के साथ बैठक करेंगी।

झारखंड की प्रभारी DGP तदाशा मिश्रा चाईबासा पहुंची,जहाँ टाटा कॉलेज मैदान में डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीसी चंदन कुमार,एसपी अमित रेणु,और CRPF व कोबरा के कमांडेड ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत किया,वहीं डीजीपी को पुलिस कर्मीयों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल प्रभावित समेत कई मामले को लेकर बैठक करेंगी।





सरायकेला के जगन्नाथपुर में श्रीकृष्ण मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन 27 को, तैयारी जोरों पर

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरुप पंचायत के जगन्नाथपुर गांव में स्थित रांगांटांड मैदान पर श्रीकृष्ण मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह की तैयारी जोरों पर है। 

ज्ञात हो कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यहाँ भव्य रूप से पूजा व मेला का संचालन होती है। पूजा व मेला का संचालन विगत 19 वर्ष पहले सन 2007 को शुभारंभ किया गया था, तब से लेकर आज तक यहां पर सात दिवसीय दिवारात्रि मेला काफी भव्यता के साथ मनाया जाता है। जिसमें सभी वर्ग के लोगों का अपार स्नेह मिलता है। इस मेला व पूजा पर सभी जाति, सभी धर्म एवं सभी संप्रदाय के लोगों का जमावड़ा देखने का मिलता है। लोगों के अपार श्रद्धा व आस्था के फल स्वरुप इस वर्ष आगामी 27 नवंबर 2025 दिन गुरुवार को इस पावन धरा पर एक भव्य श्री कृष्ण मंदिर की भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 



पूजा समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान ने बताया कि 27 नवंबर 2025 को सुबह 10:30 बजे भव्यता के साथ भूमि पूजन समारोह का आयोजन तय है। उन्होंने लोगों से अपील भी किया है कि आप सपरिवार शामिल होकर भूमि पूजन समारोह को सफल बनाएंगे।

श्रीकृष्ण मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन को लेकर आयोजन समिति चला रही है जनसंपर्क अभियान

कार्यक्रम को सफल करने के लिए पूजा समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान , सचिव हेमसागर प्रधान , कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान ,कृष्णा कुमार प्रधान,विष्णु प्रधान,उमाकांत प्रधान, देवदत्त प्रधान एवं तमाम समिति के लोगों ने कार्यक्रम को लेकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। साथ ही साथ अनुष्ठान को सफल करने के लिए तैयारी जोरों पर कर रहे हैं । जिसमें क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध नागरिकों व समाजसेवियों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित कर रहे हैं । क्षेत्र के सांसद, विधायक, मुखिया एवं आसपास के लोगों को आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान भी करते हुए देखे जा रहे हैं ।उन्होंने अपील किया है कि भगवान श्री कृष्ण जी के पावन मंदिर निर्माण में साक्षी अवश्य बने।





टाटानगर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ के उड़न दस्ते ने दो मानव तस्करों को सघन जाँच के दौरान गिरफ्तार

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ के उड़न दस्ते ने दो मानव तस्करों को सघन जाँच के दौरान गिरफ्तार किया हैँ, इन दोनों तस्करों के द्वारा नबलिक बच्चियों को काम करवाने के नाम पर तमिलनाडु राज्य के सलेम लेकर जाया जा रहा था, यहाँ कुल 13 नाबालिकों को रेस्कीयू किया गया हैँ जिसमे एक बच्चा और 12 बच्चीयां शामिल हैँ, सभी नाबालिकों की उम्र तक़रीबन 13 वर्ष से लेकर 16 वर्ष के बिच बताई गई हैँ, सभी नाबालिक जमशेदपुर से सटे पश्चिम सिंघभूम जिले के निवासी हैँ और दोनों तस्कर भी पश्चिम सिंघभूम जिले के ही हैँ, मामले की पूरी जानकारी देते हुए टाटानागर आरपीएफ अफसर इंचार्ज राकेश मोहन ने बताया की आरपीएफ के उड़न दस्ते के जाँच में एक ही स्थान पर तमाम नाबालिक इक्कठे पाए गये और केवल दो वयस्क वहाँ मौजूद था, पूछ ताछ में सटीक जवाब नहीं मिलने पर सभी को आरपीएफ थाना लाया गया जहां गहन जाँच में पता चला की सभी नाबालिकों को काम दिलवाने के नाम पर तमिलनाडु राज्य के सलेम लेकर जाया जा रहा हैँ, इसके बाद दोनों मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया, दोनों तस्करों का नाम सुनील और जमबीरा हैँ, आरपीएफ के द्वारा न्यायिक प्रक्रिया को पूर्ण कर तमाम नाबालिकों को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया जिनके द्वारा आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.







सरायकेला-चाईबासा मुख्य सड़क के पापड़ा मोड़ पर देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में लोको पायलट रामानंद होनहागा की मौत,

सरायकेला-चाईबासा मुख्य सड़क स्थित पापड़ा मोड़ पर मंगलवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में लोको पायलट रामानंद होनहागा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात लगभग 9:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रामानंद होनहागा सीनी में लोको पायलट के पद पर कार्यरत थे और ड्यूटी पकड़ने के लिए अपनी बाइक से सीनी जा रहे थे। जैसे ही वे गांव की सड़क से निकलकर मुख्य सड़क पर पहुंचे, उसी समय चाईबासा से सरायकेला की ओर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।


टक्कर इतनी भीषण थी कि रामानंद सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी एम्बुलेंस तथा सरायकेला थाना को दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस वहां पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में शव को सदर अस्पताल ले जाया गया।



थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान रामानंद होनहागा के रूप में हो चुकी है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया बुधवार को की जाएगी। इधर, स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक चाईबासा जिले के बासाहातू गांव के निवासी थे और पिछले कुछ समय से पांपड़ा में रहकर अपनी रेलवे ड्यूटी कर रहे थे। अचानक हुई इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। घटनास्थल पर ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।













आदित्यपुर: स्क्रैप कारोबारी महादेव महतो ने जीजा को महिंद्रा शोरूम में मारकर किया लहू लुहान ,थाने में शिकायत दर्ज

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के महिंद्रा आल्फा मोटर्स शोरूम में एक सनसनीखेज मारपीट की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार श्री डूंगरी निवासी महादेव महतो ने अपने ही जीजा देवराज महतो पर अचानक हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। देवराज महतो छोटा गम्हरिया के निवासी एवं ग्राम प्रधान सूरज महतो के भाई हैं।




घटना उस समय हुई जब देवराज महतो अपनी महिंद्रा कार की सर्विसिंग संबंधी कार्य के लिए आल्फा मोटर्स शोरूम पहुंचे थे। इसी दौरान रिश्तेदारी में लगने वाले महादेव महतो वहां पहुंच गए और बिना किसी चेतावनी के देवराज पर टूट पड़े। अचानक हुए इस हमले में देवराज महतो लहूलुहान हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शोरूम के कर्मचारियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन महादेव महतो इतने उग्र थे कि उन्होंने कर्मचारियों और देवराज महतो के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। शोरूम में मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। गंभीर रूप से घायल देवराज महतो सीधे आदित्यपुर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पूरी घटना की लिखित शिकायत थाना प्रभारी को सौंपी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल देवराज को इलाज के लिए गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, जहां उनका इलाज जारी है।

इधर, देवराज महतो ने पुलिस को बताया कि महादेव महतो ने उन पर अचानक हमला किया, जिससे उन्हें गहरी चोटें आई हैं। हमले का कारण क्या था, इस पर उन्होंने स्पष्ट कुछ नहीं कहा। वहीं आदित्यपुर पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का लग रहा है, जिसकी बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





Breaking