Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 22 दिसंबर 2025

कर्नाटक सरकार की घोषणा : ओलंपिक में गोल्ड लाने पर मिलेंगे 6 करोड़ रुपये, नौकरी में भी आरक्षण मिलेगा

बेंगलुरू: कर्नाटक सरकार ने ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों के लिए 6 करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि कर्नाटक के एथलीट ओलंपिक में मेडल लाएंगे.बेंगलुरु में विधान सभा के ग्लास हाउस में कर्नाटक ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित कर्नाटक ओलंपिक 2025 अवॉर्ड सेरेमनी में बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने राज्य में खेलों के विकास में योगदान देने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों को अवॉर्ड दिए.



अवॉर्ड विजेताओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि 1958 में बनी इस एसोसिएशन ने कई दशकों से खेलों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है. एसोसिएशन के सफर का जिक्र करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि विधान परिषद सदस्य गोविंदराज के अध्यक्ष बनने के बाद यह और सक्रिय हो गया.

उन्होंने कहा, “अपने कार्यकाल के दौरान, मैंने कर्नाटक ओलंपिक एसोसिएशन के भवन का शिलान्यास किया और बाद में उसका उद्घाटन किया. आंध्र प्रदेश और केरल की तरह, कर्नाटक में भी एक ओलंपिक एसोसिएशन है जो अपनी बिल्डिंग से काम करता है,” उन्होंने कहा और कहा कि एसोसिएशन सभी खेलों के एथलीटों को सपोर्ट करता है.

सरकार खेल और ओलंपिक में सफलता के लिए प्रयास कर रही है. स्पोर्ट्स पर सरकार के फोकस को दोहराते हुए, सिद्धारमैया ने कहा कि नकद पुरस्कार पॉलिसी का मकसद एथलीटों को ऊंचे लक्ष्य के लिए प्रेरित करना है.

उन्होंने कहा, “हमने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट के लिए 6 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडलिस्ट के लिए 4 करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज़ मेडल विनर्स के लिए 3 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. यह हमारे एथलीट्स को इंटरनेशनल लेवल पर आत्मविश्वास के साथ मुकाबला करने के लिए बढ़ावा देने के लिए है.”

उन्होंने विश्वास जताया कि अनुशासन और लगन से कर्नाटक के एथलीट ओलंपिक में सफलता हासिल कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर कड़ी मेहनत और एक स्पष्ट लक्ष्य हो, तो हमारे एथलीट मेडल जीत सकते हैं. खेल भावना जरूरी है, और लक्ष्य का पीछा करना जीवन का एक तरीका बन जाना चाहिए.”

जनवरी 2026 से सरकारी नौकरियों में खेल कोटा

मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत खिलाड़ियों के लिए नौकरी के मौकों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि एथलीटों को उनके खेल करियर के अलावा भी मदद करने के लिए सरकारी भर्ती में आरक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा, “पुलिस और वन विभाग में तीन प्रतिशत और अन्य विभागों में खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.”

सिद्धारमैया ने घोषणा की कि स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती के लिए सरकारी आदेश जनवरी 2026 में जारी किया जाएगा. युवाओं से स्पोर्ट्स को गंभीरता से लेने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स में भाग लेने से न केवल करियर बनता है बल्कि अनुशासन और आत्मविश्वास भी बढ़ता है.

इस इवेंट में राज्य की लगातार कोशिशों को दिखाया गया, जिससे खेल प्रतिभाओं को पहचाना जा सके और एथलीटों को नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छा माहौल बनाया जा सके.

धनबाद: ट्रांसफार्मर लूट का विरोध करने पर मुखिया पर जानलेवा हमला,घायल

चिरकुंडा थाना क्षेत्र के न्यू लायकडीह कॉलोनी में शनिवार देर रात 25 से 30 हथियारबंद अपराधियों ने ट्रांसफार्मर रूम पर हमला किया और ट्रांसफार्मर को तोड़कर लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान डूमरकुंडा उत्तर पंचायत के मुखिया रंजीत पासवान जब विरोध करने पहुंचे, तो अपराधियों ने उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।



आरोप है कि अपराधियों ने मुखिया का हाथ बांधकर मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस की मदद न मिलने से मुखिया की जान आस-पास के लोगों और महिलाओं के जुटने से बची। उन्होंने सिर पर लाठी-डंडों और बंदूक के बट से हमला किया गया। उनका इलाज चिरकुंडा स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम में चल रहा है।

घटना से कॉलोनी में दहशत फैल गई है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की समय पर कार्रवाई न करने पर नाराजगी जताई है। सूचना देने पर भी पुलिस ने इसे हल्के में लिया।

मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज राऊत और अन्य मुखियाओं ने पहुंच कर घटना की कड़ी निंदा की और घायल मुखिया का हाल जाना।

धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, बीसीसीएल कर्मी गंभीर

धनबाद : कतरास थाना अंतर्गत भटमुरना मोड़ के समीप बीसीसीएल ब्लॉक 4 कार्यालय के पास दो बाइक मे जोरदार टक्कर हो गई। एक स्प्लेंडर (JH10AN 7413) चालक रेवत राय जो बीसीसीएल कर्मी है। बताया जा रहा है, कि रेवत राय सिनीडीह सेलो में कार्यरत हैं, जो 8:00 बजे हाजिरी बनाकर अपने घर अंबेडकर नगर 4न0 नाश्ता करने आए थे। नाश्ता करके पुनः ड्यूटी पर जा रहे थे। 



इसी क्रम में एक बाइक (JH10CU 6400) चालक ने NH32. पर जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने रेवत राय को आनन-फानन में कतरास के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भारती करवा दिए। रेवत राय की स्थिति नाजुक बताई जा रह है।

दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जी राम जी बिल को मंजूरी दे दी है।

उनकी सहमति मिलने के बाद जी राम जी बिल अब कानून बन गया है। बता दें कि मनरेगा का नाम बदलकर जी राम जी कर दिया गया है। 



इसके साथ ही इस बिल में कई सुधार भी किए गए हैं। जैसे- अब जी राम जी योजना के तहत कामगारों को 125 दिन के काम की गारंटी मिलेगी। जबकि मनरेगा में सिर्फ 100 दिन काम का वादा था।

धनबाद: कनकनी कोलियरी में दिनदहाड़े लूट! हाइवा में लोड कर बीसीसीएल की लोहे की ग्रील उड़ाई, स्टोर कीपर सस्पेंड

धनबाद /लोयाबाद:-कनकनी कोलियरी गोदाम से दिनदहाड़े हाइवा में लोड कर लोहे का ग्रील टपाने को लेकर कोलियरी प्रबंधन ने स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।इस मामले में उक्त कर्मी से 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही है। 

#कनकनी कोलियरी गोदाम के स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। कोलियरी गोदाम से हाइवा में लोड कर लोहे का ग्रील टपाते किसी ने वीडियो और फोटो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।लोहा टपाने का वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में खलबली मच गई। वीडियो जैसे ही कोलियरी प्रबंधन के पास पहुंचा, प्रबंधन ने फौरन इसकी जांच शुरू कर दी। 




जांच में पाया गया कि कोलियरी गोदाम के स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए, बिना किसी वैध कागजात के कोलियरी गोदाम में हाइवा घुसाकर उसमें बीसीसीएल का लोहे का ग्रील लोड कराया गया और उसे बाहर भेज दिया गया।इस संबंध में राजेंद्र कुमार से पूछे जाने पर उसने बताया कि उसके घर में काम चल रहा है, लोहे का ग्रील वही भेजा गया है। मामले में कनकनी कोलियरी प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार द्वारा कोलियरी गोदाम से हाइवा में लोड कर लोहे का ग्रील भेजा गया है। कर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। 

मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

धनबाद: कनकनी कोलियरी में ब्लास्टिंग बनी बवाल की वजह, अधिकारी घायल!

धनबाद /लोयाबाद:-कनकनी कोलियरी में रविवार को ब्लास्टिंग के दौरान एक युवक द्वारा बीसीसीएल के ब्लास्टिंग ऑफिसर अजित कुमार के साथ मारपीट किया गया। मारपीट में अजित कुमार के हाथ में चोट भी आई है। घटना के बाद कोलियरी के अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और घटना का विरोध जताया। 



जिसके बाद कोलियरी प्रबंधक रोहित कुमार द्वारा लोयाबाद थाने में सेन्द्रा तीन नंबर निवासी आरोपी युवक बम भुइयां के खिलाफ गाली गलौज और मारपीट की लिखित शिकायत देकर कारवाई की मांग की है। बताया जाता है कि दोपहर करीब दो बजे कनकनी कोलियरी में संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी परियोजना में रोजाना की तरह बीसीसीएल की ब्लास्टिंग टीम द्वारा ब्लास्टिंग की प्रक्रिया की जा रही थी, इसी बीच अचानक बम भुइयां वहां पहुंच गया और ब्लास्टिंग करने का विरोध जताने लगा।

#ब्लास्टिंग ऑफिसर अजित कुमार एवं अन्य कर्मियों द्वारा उसे समझाया गया कि ब्लास्टिंग होने वाला है उधर न जाए नहीं तो उसकी जान को खतरा हो सकता हैं। यह सुनकर युवक ब्लास्टिंग नहीं करने की बात बोलकर दूसरी ओर चला गया।इस बाद कर्मियों ने परियोजना में ब्लास्टिंग कराया। ब्लास्टिंग की आवाज सुनकर बम भुइयां वापस वहां पहुंचा है ब्लास्टिंग टीम को गाली गलौज देने लगा।युवक इतने में ही नहीं रुका उसने ब्लास्टिंग ऑफिसर अजित कुमार के धक्का मुक्की करते हुए उनका हाथ मरोड़ दिया, जिससे उनके हाथ में मोच आ गई। यह देख अन्य कर्मियों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया। हो हल्ला की आवाज सुनकर अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों का कहना था कि बीसीसीएल द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग से उनके घरों में दरार पड़ रहा है। उनका जीना मुहाल हो गया है।

धनबाद:लोयाबाद में तड़के चोरी की वारदात, मदनाडीह कुम्हार पट्टी से 15 करकट शीट उड़ाए!

धनबाद /लोयाबाद:-लोयाबाद थाना क्षेत्र के मदनाडीह कुम्हार पट्टी से अज्ञात चोरों ने 15 करकट शीट चोरी कर ली। इस मामले में पंकज कुमार ने लोयाबाद थाने में लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों पर करकट शीट चोरी करने का आरोप लगाया है।



शिकायत के अनुसार, रविवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे चोरों ने वहां रखी 15 करकट शीट पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

झारखंड में 23 दिसंबर तक के लिए अलर्ट जारी, अभी और बढ़ेगी ठंड

रांची :भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि झारखंड के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों के लिए घने कोहरे की आशंका को देखते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' (सतर्क रहें) और अगले तीन दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है.



मौसम विभाग की बुलेटिन के अनुसार, जिन जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है, उनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़ और बोकारो शामिल हैं.

*विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर*

बुलेटिन के अनुसार, इन जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से भी कम हो सकती है. इन इलाकों में 22 दिसंबर तक काफी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, ‘येलो अलर्ट’ 23 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. आईएमडी के अनुसार, 21 दिसंबर को 13 जिलों, 22 दिसंबर को 10 जिलों और 23 दिसंबर को आठ जिलों में कोहरे का असर पड़ सकता है.

*इन जिलों में कोहरे की संभावना*

बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को जिन जिलों में कोहरे की संभावना जताई गई है उनमें गुमला, लोहरदगा, रांची, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल हैं. इन जिलों में सुबह के समय दृश्यता 50 से 200 मीटर के बीच रह सकती है.

*सुबह के समय यात्रा के दौरान सावधानी बरतें*

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि झारखंड के निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में हल्की दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी हवाएं चल रही हैं जिसके कारण राज्य के उत्तरी और कुछ मध्य जिलों में घना कोहरा बना रहेगा. यह स्थिति 23 दिसंबर तक बनी रही सकती है. उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. साथ ही उन्होंने कम विजिबिलिटी को देखते हुए सुबह के समय यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी.

राँची:बड़ा तालाब का 36 एकड़ जमीन गायब, आज से शुरू हो रही है, गायब जमीन की तलाश।

आपको बता दें, कि बड़ा तालाब 53 एकड़ में फैला हुआ था, लेकिन अब ये मात्र 17 एकड़ में सिमटकर कर रह गया है, 36 एकड़ पर अतिक्रमण है। अब ड्रोन मैपिंग से होगी जमीन की तलाश।



तालाब के आस-पास के सभी तरह के निर्माण की वैधता से होगी जांच, निगम के अपर प्रशासक के नेतृत्व में गठित टीम विशेष अभियान शुरू करेगी।

सरायकेला उत्कलीय पुरोहित समाज का वनभोज सह मिलन समारोह 27 दिसंबर को,

सरायकेला उत्कलीय पुरोहित समाज की ओर से आगामी 27 दिसंबर को कुदरसाई शिव मंदिर परिसर में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर समाज के सदस्यों में उत्साह देखा जा रहा है। मिलन समारोह में सरायकेला-खरसावां जिले के टेंटोपोसी, छेलखानी, बांकसाई, सीनी, हेंसल, तबलापुर, शत्रुसाल सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पुरोहितों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन का उद्देश्य समाज के सदस्यों के बीच आपसी मेलजोल बढ़ाना, संगठन को सशक्त करना तथा सामाजिक और धार्मिक विषयों पर विचार-विमर्श करना है। वनभोज सह मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार की शाम माजनाघाट शिव मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुरोहित समाज के अध्यक्ष घासीराम सतपति ने की। 


बैठक में आयोजन की रूपरेखा, कार्यक्रम की समय-सारिणी, व्यवस्थाओं तथा सहभागिता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समाज को संगठित करने, युवाओं की सहभागिता बढ़ाने और परंपरागत धार्मिक मूल्यों को सहेजने की दिशा में कई अहम प्रस्ताव भी रखे गए। बैठक में कोषाध्यक्ष पुलक सतपति, नीलकंठ सारंगी, हेरंबो महापात्र, पिंटू सतपति, नवकुमार रथ, विजय महापात्र, सानो कर, देवप्रसन्न सारंगी, अर्जुन महापात्रा सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पुरोहित उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और आपसी समन्वय को मजबूत बनाते हैं। अध्यक्ष घासीराम सतपति ने कहा कि यह मिलन समारोह केवल वनभोज तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें समाज से जुड़े समसामयिक मुद्दों, संगठनात्मक मजबूती और भावी योजनाओं पर भी सार्थक चर्चा की जाएगी।











Breaking