नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार की उदासीनता के विरोध में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष गौरवकांत के नेतृत्व में बासुकीनाथ नगर पंचायत भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल उपस्थित रहे|
यह धरना नगर निकाय चुनाव अविलंब कराने, चुनाव दलीय आधार पर कराने तथा मतदान ईवीएम के माध्यम से सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आयोजित किया गया।
धरना-प्रदर्शन के दौरान अभयकांत प्रसाद ने कहा कि राज्य में बीते दो वर्षों से नगर निकाय चुनाव लंबित हैं,जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जनप्रतिनिधियों के अभाव में नगर पंचायतों का संचालन प्रशासकों के भरोसे है, जिसका सीधा नुकसान आम जनता को उठाना पड़ रहा है। बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्य ठप पड़े हैं और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
निवास मंडल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अपनी राजनीतिक विफलताओं और संभावित हार के भय से नगर निकाय चुनाव को लगातार टाल रही है। पूर्व में नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर एवं ईवीएम से कराए गए थे, जिससे पारदर्शिता बनी रहती थी, लेकिन वर्तमान सरकार लोकतंत्र को कमजोर करने की मंशा से नियमों में बदलाव कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की तैयारी कर रही है।
धरना-प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने स्पष्ट मांग की है कि राज्य सरकार अविलंब नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित करे, चुनाव दलीय आधार पर कराए जाएं और मतदान प्रक्रिया ईवीएम के माध्यम से सुनिश्चित की जाए। भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में अभयकांत प्रसाद, रविकांत मिश्रा, निवास मंडल, गौरवकांत, विशंभर राव, जय किशोर शाह, पूनम देवी, मिथिलेश झा, मुरली मंडल, बैद्यनाथ पांडे, स्वरूप सिंहा, शैलेश राव, मनोज शाह, रंजीत पांडे, संदीप पांडे, जयप्रकाश शर्मा, मनोरमा देवी, आनंदी देवी झा, कुंदन देवी, रुपेश मंडल, दीपांशु कुमार, कार्तिक राव, राजेश गुप्ता, सुनीता देवी, सुनील सिंहा, गुड्डू सिंहा, प्रवीण सिंह, नरेश पांडा, रमेश मिश्रा, सोनू दत्ता, पप्पू सिंह, देवानी राय, आनंदी मांझी, निर्मल मांझी, जर्मनसेन, केशव गुप्ता, अरुण राय, देवनारायण यादव, महिवाल मंडल, घनश्याम पंडित, सुबोध मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।








































