ट्रंप प्रशासन ने भारत और चीन पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना को मंजूरी दी है। वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई के बाद अब ट्रंप का आक्रामक रुख इन दोनों देशों की ओर है। इस नए बिल के तहत, भारत और चीन को अमेरिकी निर्यात पर भारी कर चुकाना होगा।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शुक्रवार, 9 जनवरी 2026
कोलकाता मे दिखी ईडी की छापेमारी मे ममता की दीदी गिरी प्रतिक जैन के घर से ईडी के सामने फाईल लेकर निकली, हाईकोर्ट मे मामला दर्ज
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता मे आई पैक के कार्यालय और आई पैक के डायरेक्टर प्रतिक जैन के घर सहित कई ठिकानों पर हुई ईडी की छापेमारी अभियान मे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी खुद प्रतिक जैन के घर पहुँच गई और ईडी के सामने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व फाईल जबरन उठाकर निकल गई,
इस मामले को लेकर ईडी ने कोलकाता हाई कोर्ट मे मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, बताया जा रहा है की कोयला तस्करी सहित कई अन्य दुरनीतियों के तथ्य इन दस्तावेजों और फाईलों मे मौजूद थे, साथ मे फर्जी नौकरी मामले मे हुई आर्थिक लेनदेन से जुड़े भी कई दस्तावेज मौजूद थे.
कोलकाता: ईडी की छापेमारी पर टीएमसी की तीखी प्रतिक्रिया
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपनी पार्टी के लिए काम करने वाली पॉलिटिकल कंसल्टेंसी I-PAC और इसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी किए जाने की आलोचना की है. महुआ मोइत्रा ने कहा कि ED बीजेपी की डराओ-धमकाओ विंग बन चुकी है. टीएमसी सांसद ने कहा कि अमित शाह हम लड़ेंगे और जीतेंगे.
असल में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कोलकाता में पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म आई-पीएसी और इसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के परिसरों पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत तलाश अभियान चलाया. जैन ‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी’ (आई-पीएसी) के सह-संस्थापक हैं. वह पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख भी हैं. सूत्रों के अनुसार, एजेंसी द्वारा कुछ अन्य परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है.
अमेरिकी: ट्रंप का भारत विरोधी रवैया में एक और कदम..दुनिया को एकजुट हो कर लगाम लगाना जरूरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए एक मेमोरंडम पर हस्ताक्षर किया है, जिससे अमेरिका उन 60 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय संगठनों और संस्थाओं से अलग हो जाएगा, जो अमेरिका के हितों के खिलाफ काम करते हैं। इसमें भारत की अगुआई वाला इंटरनेशनल सोलर अलायंस (ISA) भी शामिल है।
ट्रंप प्रशासन ने इंटरनेशनल सोलर अलायंस और 65 अन्य एजेंसियों को अमेरिका विरोधी, बेकार या फिजूलखर्ची वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन बताया है। वॉइट हाउस ने कहा कि ये संगठन कट्टरपंथी जलवायु नीतियों, ग्लोबल गवर्नेंस और वैचारिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देते हैं, जो अमेरिकी संप्रभुता और आर्थिक ताकत के साथ टकराव में हैं।
मुंबई: एक दूसरे के धुर विरोधी बीजेपी कांग्रेस दोनों मिल गए..महाराष्ट्र में खेला हो गया..#BJP #Congress…
मुंबई: महाराष्ट्र के स्थानीय नगर निगम चुनाव लगातार दिलचस्प मोड़ ले रहे हैं। पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ बिगुल फूंकने वाली बीजेपी ने ठाणे में उसी से हाथ मिला लिया है। हैरानी की बात तो ये है कि कांग्रेस और बीजेपी का गठबंधन एकनाथ शिंदे की शिवसेना के खिलाफ किया गया है।
मुंबई से महज 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ठाणे की अंबरनाथ नगर परिषद में कांग्रेस और बीजेपी एक-साथ आ गए हैं। इसके बाद राज्य का सियासी पारा भी आसमान छूने लगा है।
दरअसल अंबरनाथ नगर परिषद को शिंदे की शिवसेना का गढ़ माना जाता है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे यहीं से ही सांसद हैं। अंबरनाथ सीट पर एक बार फिर शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन बहुतम से चूक गई। ऐसे में शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन की योजना बनाई, मगर बीजेपी ने शिवसेना की बजाए कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर यहां सरकार बनाई और बीजेपी पार्षद यहां से नगर अध्यक्ष चुने गए।
बीजेपी के इस फैसले से शिवसेना काफी नाराज है। शिंदे के विधायक डॉ. बालाजी किनिकर ने इस गठबंधन को ‘अभद्र युति’ करार दिया है। वहीं, श्रीकांत शिंदे ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
श्रीकांत शिंदे के अनुसार, इस गठबंधन पर बीजेपी से सवाल पूछना चाहिए। बीजेपी नेता ही इसका जवाब दे पाएंगे। बीजेपी और शिवसेना कई सालों से केंद्र समेत राज्य में गठबंधन में है और ये गठबंधन अटूट रहना चाहिए। शिवसेना ने अंबरनाथ में अच्छा विकास कार्य किया है। शिवसेना विकास की राजनीति करने वालों का ही साथ देगी।
बीजेपी ने सभी सियास सवालों पर सफाई पेश की है। बीजेपी के उपाध्यक्ष गुलाबराव करंजुले पाटिल ने कहा कि बीजेपी ने कई बार शिवसेना से गठबंधन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन शिवसेना ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। स्पष्ट जवाब न मिलने की स्थिति में बीजेपी ने यह कदम उठाया है।
राँची: दुनिया में झारखंड का कर दूंगी नाम, बशर्ते
राँची : प्रतिभा न उम्र देखती है, न हालात, बस हौसला, मेहनत और जज्बा चाहिये। यही मानना है नामकुम के जोरार की रहने वाली पावर लिफ्टर पूनम मिश्रा का। पूनम ने अपने दम पर राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक झंडा लहराया है। गोल्ड पर गोल्ड हासिल करने वाली पूनम मिश्रा का चयन 10 जनवरी को वियतनाम में होने वाली वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप हुआ है। दिन-रात कड़ी मेहनत और पसीने से सपनों को पूनम सींच रहीं। घर की माली हालत बहुत बढ़िया नहीं है, पर हौसला अडिग है।
पूनम का एक ही लक्ष्य है देश के लिये पदक लेकर लौटना। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये करीब 1 लाख रुपये (एंट्री फीस, यात्रा और ठहराव) का खर्च है। पूनम का साफ कहना है कि “अगर राज्य सरकार सहयोग करे, तो पदक तय है।” वर्तमान में पूनम खेलगांव में बच्चों को पावर लिफ्टिंग का प्रशिक्षण देती हैं। पति रामाशंकर मिश्रा निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं। 14 साल का बेटा मां की मेहनत और हिम्मत का सबसे बड़ा गवाह है। आज पूनम देश की लाखों गृहिणियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुकी हैं। Kohramlive.com के सीनियर रिपोर्टर अखिलेश कुमार से खास बातचीत में पूनम मिश्रा ने कहा कि शादी के बाद सपने खत्म नहीं होते। “मैं एक मां हूं, परिवार की जिम्मेदारियां निभाती हूं, फिर भी गोल्ड मेडल जीत सकी,क्योंकि हिम्मत नहीं हारी।” शादी महिलाओं के सपनों का अंत नहीं, बल्कि उन्हें साकार करने का नया आसमान देती है। अगर परिवार और समाज का साथ मिले, तो महिलायें नये कीर्तिमान गढ़ सकती हैं। ईश्वर ने महिलाओं को मल्टी-टास्किंग की अद्भुत क्षमता दी है, बस उसे पहचानने की जरूरत है।
राँची: बार में गई एक लड़की बनी काल, क्या बोले सिटी SP
राँची : राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के मून डिस्को बार के बाहर देर रात हुआ झगड़ा एक युवक की मौत का कारण बन गया। झगड़े की जद में एक लड़की थी। नौजवान अंकित कुमार सिंह को पहले बेदम मारा-पीटा गया और फिर उसपर चार पहिया चढ़ा दिया गया। मारा गया युवक गढ़वा का रहनेवाला था। गढ़वा पुलिस की सूचना पर हरकत में आई रांची पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुये मुख्य आरोपियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, बीते 4 जनवरी की रात करीब 12 बजे लालपुर चौक के पास स्थित मून डिस्को बार में एक पक्ष के साथ गई युवती के साथ दूसरे पक्ष के एक युवक द्वारा कथित तौर पर छेड़खानी और आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं। युवक की पहचान को लेकर बार के बाहर दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान अंकित कुमार सिंह पर आरोप है कि उसने रौशन प्रसाद पर पत्थर से हमला किया और युवती को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद रौशन प्रसाद द्वारा अंकित को जान से मारने की नीयत से चारपहिया वाहन से कुचलने की घटना सामने आई। गंभीर रूप से घायल अंकित को इलाज के लिये रिम्स ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
जीरो FIR से रांची में दर्ज हुआ केस: घटना के बाद मृतक के शव को उसके दोस्त गढ़वा ले गये, जहां पोस्टमार्टम के बाद गढ़वा थाना में जीरो FIR दर्ज की गई। इसके आधार पर लालपुर थाना में केस (कांड संख्या 05/26 दिनांक 07.01.26) दर्ज की गई। मामला बीएनएस-2023 की विभिन्न धाराओं—126(2)/115(2)/109(2)/103(1)/352/238/3(5) के तहत दर्ज किया गया। रांची पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम फौरी कार्रवाई करते हुये रातू थाना क्षेत्र के रिंग रोड सुंडिल से घटना में प्रयुक्त Dzire कार (JH01GD-2216) के साथ दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके नाम रमनदीप सिंह उर्फ रोमी एवं रौशन प्रसाद बताये गये। लगभग 23 साल के रमनदीप पलामू के लेस्लीगंज एवं 22 साल का रौशन गढ़वा के बड़गड़ का रहनेवाला है। वहीं, इस झगड़े का कारण बनी दिव्या भारती को भी अरेस्ट कर लिया गया। वह वर्तमान में लालपुर के सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन (Realme narzo और Vivo) भी बरामद किये हैं। फरार 5 संदेही गुनहगारों की खोज में ताबड़तोड़ छापामारी की जा रही है।
बिहार: बालू स्टोरेज के युवक का मिला शव ,मची सनसनी , जाँच में जुटी पुलिस
गायजी :मेडिकल थाना क्षेत्र के पताल बिगहा के पास बालू स्टोरेज के नजदीक से दिनदहाड़े एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव के पास से एक पिस्टल भी मिली है, जो मृतक के हाथ के पास पड़ी थी। युवक के सिर में गोली लगने के दो जख्म पाए गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर में गांव के बच्चे बालू स्टोरेज के पास खेलने गए थे। उसी दौरान उन्होंने खून से लथपथ युवक को जमीन पर पड़ा देखा। बच्चे डर गए और शोर मचाते हुए गांव लौटे। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना मेडिकल थाना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
इलाके की घेराबंदी की गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। मगध मेडिकल थाना के इंस्पेक्टर कृष्ण सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। युवक कौन है और कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी-2 धर्मेंद्र भारती भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, ताकि तकनीकी जांच की जा सके। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और अपराधियों की पहचान में जुटी है। शव की शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इलाके में घटना के बाद दहशत का माहौल है।
कड़ाके की ठंड से ठिठुरा दिल्ली-एनसीआर, 5 डिग्री तक लुढ़केगा पारा; AQI भी 'बहुत खराब'
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और प्रदूषण का दोहरा प्रकोप जारी है। बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआइ 289 'खराब' श्रेणी में रहा। गुरुवार सुबह भी कई जगहों पर वायु गुणवत्ता 'खराब' बनी हुई है। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के करीब पहुंचने और घने कोहरे के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मझगांव में हाथी का तांडव, दो की मौत — एक सप्ताह में 19 लोगों की गई जान
चाईबासा से बड़ी खबर— मझगांव प्रखंड के झारखंड–ओडिशा सीमा स्थित बेनीसागर गांव में हाथी के हमले से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 40 वर्षीय प्रकाश मालवा और एक नाबालिग बच्चा शामिल है।
जानकारी के अनुसार, हाथी ने दोनों को पटक कर मार डाला और घटना के बाद बच्चे के शव के पास ही खड़ा हुआ है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...























