Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

न्यू दिल्ली: H-1B वीजा की लॉटरी खत्म, अब हुनर और मोटी सैलरी

न्यू दिल्ली : अमेरिका जाने का सपना संजोये बैठे लाखों भारतीय IT और तकनीकी पेशेवरों के लिये यह खबर चौंकाने वाली है। अमेरिका ने H-1B वीजा की रैंडम लॉटरी प्रणाली को खत्म करने का फैसला कर लिया है। अब किस्मत नहीं, कौशल और वेतन तय करेगा कि किसे अमेरिका में काम करने का मौका मिलेगा। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के इस बड़े फैसले के तहत अब ज्यादा कुशल और ज्यादा वेतन पाने वाले विदेशी पेशेवरों को प्राथमिकता दी जायेगी। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग के अनुसार, यह नया नियम 27 फरवरी 2026 से लागू होगा और वित्त वर्ष 2027 के H-1B पंजीकरण में पहली बार इसका इस्तेमाल किया जायेगा।



लॉटरी सिस्टम खत्म, अब ‘वेटेड सिस्टम’

अब तक H-1B वीजा का चयन पूरी तरह रैंडम लॉटरी से होता था। यानी, योग्यता समान होने पर भी किसे वीजा मिलेगा, यह किस्मत पर निर्भर करता था। लेकिन अब तस्वीर बदलेगी। नई ‘वेटेड प्रणाली’ के तहत उच्च कौशल, उच्च वेतन, विशेषज्ञता वाले प्रोफाइल को वीजा मिलने की संभावना ज्यादा होगी। ट्रंप प्रशासन का तर्क है कि पुरानी व्यवस्था का कई कंपनियां दुरुपयोग कर रही थीं और कम वेतन पर विदेशी कर्मचारियों की भर्ती की जा रही थी, जिससे अमेरिकी कामगारों को नुकसान हो रहा था।

भारतीय IT प्रोफेशनल्स पर सीधा असर

H-1B वीजा पर अमेरिका जाने वालों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी भारतीयों की है, खासतौर पर IT, सॉफ्टवेयर, डेटा साइंस और इंजीनियरिंग सेक्टर से जुड़े पेशेवरों की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नये नियमों के बाद कम सैलरी वाले ऑफर, शुरुआती स्तर की नौकरियां अब H-1B पाने में पिछड़ सकती हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि इससे मिड-लेवल भारतीय प्रोफेशनल्स को सबसे ज्यादा चुनौती मिलेगी। अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाएं (USCIS) का कहना है कि नई प्रणाली से वीजा प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी होगी। H-1B कार्यक्रम की विश्वसनीयता बढ़ेगी। अमेरिकी नियोक्ता बेहतर टैलेंट को ज्यादा वेतन पर रखने के लिये प्रेरित होंगे। इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था की प्रतिस्पर्धी क्षमता मजबूत होने का दावा किया जा रहा है।

पहले से सख्त हैं नियम

H-1B वीजा को लेकर सख्ती पहले ही बढ़ चुकी है। नये आवेदनों पर 1 लाख डॉलर तक अतिरिक्त शुल्क लगेगा। 15 दिसंबर से H-1B और H-4 वीजा की कड़ी जांच होगी। सोशल मीडिया प्रोफाइल की भी जांच होगी। इन सख्त कदमों का असर भारत में साफ दिख रहा है। कई वीजा इंटरव्यू टल चुके हैं, वीजा स्टैंपिंग के लिये भारत आये लोग महीनों से फंसे हुये हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि “वीजा कोई अधिकार नहीं, बल्कि एक सुविधा है।” हर आवेदन की राष्ट्रीय और सार्वजनिक सुरक्षा के नजरिये से गहन जांच की जा रही है। हर साल अमेरिका 65,000 H-1B वीजा और 20,000 अतिरिक्त वीजा (अमेरिकी यूनिवर्सिटी से उच्च डिग्री वालों के लिये) जारी करता है। लेकिन नये नियम लागू होने के बाद H-1B पाना पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल और प्रतिस्पर्धी होने वाला है। कहने का मतलब साफ है कि अब अमेरिका जाने का रास्ता किस्मत से नहीं बल्कि कौशल, अनुभव और मोटी सैलरी से खुलेगा। भारतीय युवाओं के लिये यह साफ संकेत है कि अगर अमेरिका जाना है, तो खुद को ‘हाई-वैल्यू प्रोफेशनल’ बनाना ही होगा।

बिहार के स्टूडेंट का नोएडा में क्या हुआ हाल

UP : कभी जिन आंखों में इंजीनियर बनने के सपने पलते थे, उन्हीं आंखों की रोशनी मंगलवार की शाम हमेशा के लिये बुझ गई। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित दिल्ली टेक्निकल कॉलेज (DTC) के एक बीटेक छात्र ने कथित तौर पर पढ़ाई के दबाव और मानसिक तनाव से टूटकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार शाम जब हॉस्टल के कमरे का दरवाजा खुला, तो अंदर का मंजर देखकर हर किसी की रूह कांप उठी, छात्र का शव पंखे से फंदे के सहारे झूल रहा था। पुलिस के मुताबिक मृतक छात्र की पहचान आकाशदीप के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के गया का रहने वाला था और नॉलेज पार्क स्थित DTC कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। आकाशदीप कॉलेज के पास ही एसएनएच रेसिडेंसी हॉस्टल में अपने दोस्तों के साथ रह रहा था। घर से दूर रहकर वह अपने सपनों को पंख देने की कोशिश में लगा था, लेकिन शायद हालात उससे कहीं ज्यादा भारी पड़ गये।


कमरे से नहीं निकला, तो खुला राज: मंगलवार शाम काफी देर तक जब आकाशदीप अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो हॉस्टल कर्मचारियों और दोस्तों को शक हुआ। कई बार आवाज दी गई, दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं आया। आखिरकार दरवाजा खोला गया। अंदर का नजारा देखते ही कर्मचारियों के होश उड़ गये। बिना देर किये पुलिस को सूचना दी गई।

“पढ़ाई का दबाव सह नहीं पाया”: पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में आकाशदीप ने साफ शब्दों में लिखा है कि वह पढ़ाई के दबाव और मानसिक तनाव से पूरी तरह टूट चुका था। उसने यह भी लिखा कि उसकी मौत के लिए कोई व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है, किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाये। बताया जा रहा है कि छात्र के सेमेस्टर एग्जाम चल रहे थे, लेकिन मंगलवार को वह परीक्षा देने नहीं पहुंचा था। मौके पर पहुंची पुलिस हर बिंदु पर गहराई से तहकीकात कर रही है। वहीं, सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिये भेजा गया है। हॉस्टल वार्डन, दोस्तों और कॉलेज प्रशासन से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। घटना की सूचना छात्र के परिजनों को दे दी गई है।

रांची में अवैध कफ सिरप नेटवर्क पर बड़ी रेड, SIT की कार्रवाई से हड़कंप

रांची में अवैध कफ सिरप कारोबार को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज कार्रवाई की है। SIT ने तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सैली ट्रेडर्स के तीन ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी कर पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। रेड में पुलिस के हाथ अहम दस्तावेज, ब्लैंक चेक और दो हथियार लगे हैं। छापेमारी सैली ट्रेडर्स की दुकान, गोदाम और कर्मचारियों के किराये के मकान पर की गई। गोदाम से मिले कागजात ने इंटरस्टेट मनी ट्रेल और कफ सिरप सप्लाई नेटवर्क की पोल खोल दी है। शुरुआती जांच में नेटवर्क के तार बंगाल और यूपी से जुड़े मिले हैं।



खास बात यह है कि सैली ट्रेडर्स पहले भी ED की रडार पर रह चुका है, जहां बांग्लादेश और नेपाल तक कनेक्शन सामने आये थे। अब रांची पुलिस उसी नेटवर्क की गहराई से जांच में जुटी है। SSP के निर्देश पर बनी SIT का कहना है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, आने वाले दिनों में बड़े खुलासे और गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।

महाराष्ट्र: BMC चुनाव में बड़ा सियासी धमाका, 20 साल बाद साथ

महाराष्ट्र की राजनीति में बुधवार को बड़ा मोड़ आया, जब 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक मंच पर नजर आये। शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मिलकर BMC चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद दोनों भाइयों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन की घोषणा की। उद्धव ठाकरे ने मराठी अस्मिता को केंद्र में रखते हुये भाजपा के नारे पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “अगर अब चूक गये, तो खत्म हो जाओगे। मराठी समाज अगर बंटा, तो नुकसान तय है।” साथ ही चेतावनी दी कि महाराष्ट्र या मुंबई पर बुरी नजर डालने वालों की सियासत खत्म कर देंगे।


राज ठाकरे ने इसे महाराष्ट्र की जरूरत बताया और कहा कि “इस गठबंधन का राज्य लंबे समय से इंतजार कर रहा था।” सीटों और आंकड़ों पर उन्होंने अभी पत्ते नहीं खोले। महाविकास अघाड़ी पर उद्धव ने तंज कसते हुये कहा कि जब सारे दल बाहर जा चुके हैं, तब भी अगर कोई उसे ‘अटूट’ कहे, तो क्या ही कहा जाये। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने साफ कहा कि यह एकजुटता भाजपा को सबक सिखाने और मुंबई में कथित लूट रोकने के लिए है। वहीं कांग्रेस ने गठबंधन के समय और मंशा पर सवाल खड़े किये। कुल मिलाकर, ठाकरे बंधुओं की सुलह ने बीएमसी चुनाव से पहले सियासी तापमान बढ़ा दिया है।

भारत: स्टेशन बोर्ड पर लिखे इन तीन शब्दों का मतलब जानें

भारत में रेल सफर आम आदमी की जीवनरेखा है। सुबह की पहली ट्रेन से लेकर रात की आखिरी सीटी तक, हर दिन करोड़ों लोग पटरियों पर अपनी उम्मीदें रखकर सफर करते हैं। लेकिन इसी सफर में, स्टेशन के बोर्ड पर लिखे कुछ शब्द अक्सर यात्रियों को सोच में डाल देते हैं, जंक्शन, सेंट्रल, टर्मिनल…आखिर इन नामों का मतलब क्या है? हर स्टेशन के नाम के साथ इन्हें क्यों जोड़ा जाता है? रेलवे सूत्रों के मुताबिक, स्टेशन के नाम के साथ जुड़े ये शब्द उसकी परिचालन भूमिका और नेटवर्क में अहमियत बताते हैं। यानी स्टेशन सिर्फ जगह नहीं, एक जिम्मेदारी भी होता है।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन शब्दों का उद्देश्य यात्रियों को स्टेशन की स्थिति, उसकी भूमिका और महत्व की साफ जानकारी देना है, ताकि सफर के दौरान कोई उलझन न हो, कोई भ्रम न रहे।

‘जंक्शन’—जहां रास्ते मिलते हैं

जंक्शन स्टेशन वह होता है, जहां दो या उससे अधिक रेलवे लाइनें आपस में मिलती हैं। ऐसे स्टेशनों से ट्रेनों के कई रूट निकलते हैं। यात्री एक ही स्टेशन से अलग-अलग दिशाओं में सफर कर सकते हैं। रांची जंक्शन, धनबाद जंक्शन, मथुरा जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, रेलवे व्यवस्था के ऐसे ही बड़े केंद्र हैं, जहां हर समय आवाजाही बनी रहती है।

‘सेंट्रल’—शहर का दिल

सेंट्रल स्टेशन किसी शहर का सबसे प्रमुख और व्यस्त स्टेशन होता है। आमतौर पर यही स्टेशन शहर का सबसे पुराना और प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्र होता है। लंबी दूरी और प्रमुख ट्रेनों का संचालन यहीं से होता है। मुंबई सेंट्रल और कानपुर सेंट्रल इस श्रेणी के सबसे चर्चित उदाहरण हैं।

‘टर्मिनल’—जहां सफर थमता है

टर्मिनल स्टेशन वह होता है, जहां किसी ट्रेन की यात्रा शुरू होती है या समाप्त। इन स्टेशनों के आगे रेलवे ट्रैक नहीं होता, ट्रेन वहीं आकर अपनी रफ्तार थाम लेती है। यहां सफर खत्म भी होता है और नई यात्रा की शुरुआत भी।



सरायकेला के आसपास के क्षेत्रों मे प्रभु ईसा मसीह की जन्मदिन बड़ी उत्साह के साथ मनाई

सरायकेला के आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को प्रभु ईसा मसीह की जन्मदिन बड़ी उत्साह के साथ मनाई गई। सरायकेला के ईएलएफ चर्च पास्टर सिलवानुश भुईंया के नेतृत्व में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए ।


इस अवसर पर पास्टर सिलवानुश भुईंया ने प्रभु यीशु के जीवनी और उनका संसार पर अवतरण का उद्देश्य पर बच्चों को जानकारी दी ।मौके पर प्रार्थना सभा एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए जिसमें बच्चे झुमने लगे।









बुधवार, 24 दिसंबर 2025

चांडिल में गोलीबारी की घटना, एक अपराधकर्मी को गोली लगने से हुई मौत

सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हारुडीह गांव में बुधवार को गोली चलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। 

बताया जा रहा है कि घायल युवक की पहचान बिजय तिर्की के रूप में हुई है। जो कि कपाली का रहने वाला बताया जा रहा है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड था। गोली लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से जिले की पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है तथा हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। फिलहाल गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। 

पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही हमलावरों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

बहरागोड़ा:-सुशासन सप्ताह 'प्रशासन गांव की ओर' के तहत एक जन चौपाल का आयोजन.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के खण्डामौदा और भूतिया पंचायत भवन में बुधवार को सुशासन सप्ताह 'प्रशासन गांव की ओर' के तहत एक जन चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल का मुख्य उद्देश्य सुशासन दिवस मनाना और ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना.बीडीओ केशव भारती, मुखिया विधान चंद्र मंडी पंचानन मुंडा ने पंचायत वासियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में कई नए विकास कार्य जल्द ही शुरू किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में प्रगति आएगी. बीडीओ ने प्राप्त सभी शिकायतों और आवेदनों का तत्काल निस्तारण किया।

जमशेदपुर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू सेना का डीसी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार , निशंश हत्या हिंदू मंदिरों पर तोड़फोड़ लूट बलात्कार टारगेट करके हिंदुओं को मारना अभिलंब संपूर्ण सुरक्षा सहित रोक लगाने के साथ-साथ पूरे देश के साथ-साथ जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम में रह रहा है अवैध रूप से बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में आज हिंदू सेना जमशेदपुर महानगर के बैनर चले जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात उपायुक्त के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम एक मांग पत्र सोपा गया आज के इस कार्यक्रम का नेतृत्व हिंदू सेना जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह उर्फ भीम सिंह कर रहे थे| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हिंदू सेना के राष्ट्रीय नेता स झारखंड के प्रभारी श्री संजीव आचार्य मुख्य रूप से उपस्थित हुए, जबकि विशिष्ट रूप से उपस्थित हिंदू सेना कोल्हान के प्रभारी श्री विकास शर्मा , कोल्हान अध्यक्ष श्री डिंपल विश्वास एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ललन सिंह जी , जेपी आंदोलनकारी श्री सुरेश दत्त पांडे जी , समाजसेवी श्री आलोक रंजन, श्री राजेश कुमार सिंह, श्री राजेंद्र नायक, श्री राकेश सिंह, श्री दीपक गांगुली, श्री संजीव सिंह, श्री दिनेश त्रिपाठी श्री उमेश ठाकुर उपस्थित रहे | आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिंदू सेना जमशेदपुर के पदाधिकारी श्री सुनील सिंह, श्री रिंटू सिंह, श्री आकाश आचार्य , श्री सुशांत कुमार , श्री ऋषभ सिंह , श्री प्रदीप भगत, श्री राजू भगत , श्री धानु सिंह , श्री माधव सिंह , श्री उमेश ठाकुर, श्री अजीत सिंह, श्री मोनू यादव, श्री आकाश कुमार तारा, सपन कुमार राय, विशाल सिंह, अजय सिंह, अभिषेक शर्मा, कन्हैया पांडे , अनूप सिंह, मुकेश सिंह , सोमनाथ बनर्जी, ऋषभ सिंह, अरविंद तिवारी, विकास रजक , सोनू सिंह, रंजीत कुमार सिंह, प्रणय महतो, हीरालाल भगत, राजेश ग्रुप, तपन प्रधान, चंदन कुमार दास, अजय माझी सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे






सेवा मंे,

 माननीय प्रधानमंत्री

 भारत सरकार, नई दिल्ली।

द्वारा: उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमषेदपुर।


विशय: बंगलादेष में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने एवं देष के साथ-साथ

जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम में रह रहे रोहंग्य मुसलमानों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के संबंध में।

महाशय,

निवेदन के साथ कहना है कि बंगलादेष में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार से हिन्दुस्तान के हिन्दू समुदाय काफी आहत एवं मर्माहत् है। वहां निवास कर रहे लगभग 2 करोड़ हिन्दू समुदाय भय के साये में रह रहे हैं। बंगलादेष के कट्टरपंथियों के कारण हिन्दू समुदाय की बेरहमी से हत्या एवं अत्याचार किया जा रहा है। वहीं अंतर्राश्ट्रीय समुदाय इस पर चुप्पी साधे हुए है।

दूसरी ओर देष के साथ-साथ जमषेदपुर, पूर्वी सिंहभूम में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों से देष के अंदर अषांति एवं भय का माहौल बन रहा है। जैसे जमषेदपुर षहर में फल ठेला, रूई दुकान, राज मिस्त्री, फेरी वाला सहित अन्य व्यवसाय से जुड़े बंगलादेषी मुसलमानों एवं रोहिंग्या मुसलमानों का देष निकाला करने की कृपा करें।

अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि पहला, अंतर्राश्ट्रीय समुदाय के सहयोग से बंगलादेष सरकार पर दबाव बनाकर वहां के हिन्दू समुदाय की सुरक्षा एवं षांति जीवन सुनिष्चित करने की कृपा करें तथा देष में फैले रोहिंग्या मुसलमानों को चिन्हित कर देष निकाला करने की कृपा करें।

 






















बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया के आदर्श मध्य विद्यालय में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन...........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:मानुषमुड़िया के आदर्श मध्य विद्यालय में बुधवार को विशेष अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया.इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद सदस्य फुलमणि मुर्मू तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुखिया राम मुर्मू उपस्थित थे.इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक और अभिभावक के सामूहिक प्रयास से बच्चों का सर्वांगीण विकास जैसे शैक्षणिक,भावनात्मक, सामाजिक विकास होता है. जिससे बेहतर शैक्षणिक परिणाम, और घर व स्कूल के बीच एक सामंजस्यपूर्ण सीखने का माहौल बनता है.जो बच्चे की सफलता की नींव रखता है.उन्होंने अभिभावकों से कहा कि पीटीएम का उद्देश्य आत्म मंथन करना है और अभिभावक यह भी सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा पढ़ाई के अलावा खेल प्रतियोगिता, एनसीसी में भाग लिया है या नहीं और अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजना सुनिश्चित करेंगे। तब ही बच्चे का परीक्षाफल उत्कृष्ट होगा। जबकि श्री कुमार ने कहा कि शिक्षक अभिभावक बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चे के समग्र विकास (शैक्षणिक, सामाजिक और भावनात्मक) पर चर्चा करना, शिक्षक और माता-पिता के बीच खुला संवाद स्थापित करना और बच्चे की बेहतर शिक्षा के लिए एक टीम के रूप में काम करने के लिए एक मंच प्रदान करना है, ताकि बच्चा स्कूल और घर दोनों जगह एक सहायक और सकारात्मक माहौल में प्रगति कर सके. बैठक में प्रत्येक कक्षा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र को सर्टिफिकेट और उनके अभिभावक को प्रशस्ति पत्र देकर, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.मौके पर एचएम जयंत घटवारी, दीपांकर महापात्र, संजय माहिती, अभिजीत भोल, रूपचंद सोरेन, सरोज भोल, अभिषेक भुई, देवांजन बेरा आदि उपस्थित थे.

Breaking