Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 5 जनवरी 2026

जमशेदपुर: ब्राउन शुगर के धंधे में खूनी संघर्ष, जुगसलाई के युवक की हत्या

जमशेदपुर: टेल्को कंपनी की बाउंड्रीवाल के अंदर बिरसानगर जोन नंबर-6 के जंगल में ब्राउन शुगर के अवैध धंधे को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प हुई।

इस खूनी झड़प में जुगसलाई निवासी सोहेल अहमद (22 वर्षीय) की मौत हो गई, इस झड़प में सोहेल का साथी अब्दुल सूफियान गंभीर रूप से घायल हुआ है।



जंगल के भीतर एक नाले के पास कथित तौर पर ब्राउन शुगर के सौदे को लेकर दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, देखते ही देखते यह बातचीत विवाद और फिर हिंसक संघर्ष में तब्दील हो गई।

इस बीच आरोपियों ने घात लगाकर पहले सोहेल पर पीछे से चापड़ से जानलेवा हमला किया। इसके बाद हमलावरों ने उसका गला रेत दिया। हमलावरों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी और सोहेल की एक हथेली काटकर शरीर से अलग कर दी। 

गंभीर चोटों के कारण सोहेल की मौके पर ही मौत हो गई। सोहेल को बचाने आए उसके साथी अब्दुल सूफियान पर भी हमलावरों ने चापड़ से वार किया, जिससे उसके सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं, हमलावर वारदात को अंजाम देकर जंगल के भीतर भाग निकले। 

पुलिस ने घायल सूफियान को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं सोहेल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राँची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अहमदाबाद जाएंगे

राँची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुजरात के अहमदाबाद रवाना होंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा अल्पकालिक बताया जा रहा है।



सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत मुख्यमंत्री देर शाम राँची लौट आएंगे।

ढाका: बांग्लादेशी छात्र नेता ने थाने में बैठकर कबूली हिंदू पुलिस अफसर की हत्या की बात, बघारी शेखी

ढाका: बांग्लादेश से एक आए वीडियो ने मोहम्मद यूनुस के राज में चरमपंथियों को मिली खुली छूट की पोल खोल दी है। इस वीडियो में बांग्लादेश का एक युवा नेता एक हिंदू पुलिस अधिकारी की हत्या के बारे में खुलेआम शेखी बघारते देखा जा सकता है। यह वीडियो खोजी पत्रकार और लेखकर शाहिदुल हसन खोकन ने X पर शेयर किया है। उन्होंने बोलने वाले युवा नेता की पहचान हबीगंज जिले के छात्र कोऑर्डिनेटर के रूप में की है। वीडियो में वह एक पुलिस स्टेशन के अंदर बैठकर ऑफिसर इन-चार्ज को धमका रहा है और कहता है कि स्टेशन को जला देगा।



हिंदू पुलिस अफसर की हत्या का कबूलनामा

वह खुलेआम कहता है कि जुलाई आंदोलन (2024) के दौरान उसने बनियाचोंग पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी। वह इतने पर ही नहीं रुकता और कहता है कि ‘हमने हिंदू अफसर SI संतोष को जला दिया था।’ इस वीडियो ने मोहम्मद यूनुस के राज में कानून व्यवस्था की कलई खोल दी है। जहां एक पुलिस स्टेशन को जलाने और पुलिस अफसर को मारने का आरोपी पुलिस स्टेशन के अंदर बैठकर पुलिस को ही धमकी दे रहा है।

हालांकि, वीडियो की सच्चाई और बोलने वाले की पहचान की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन इन दावों ने सब इंस्पेक्टर संतोष भाभू की हत्या पर फिर से ध्यान खींचा है। हबीगंज जिले के बनियाचोंग पुलिस स्टेशन में तैनात संतोष भाभू 5 अगस्त 2024 को भीड़ के हाथों मारे गए थे।

संतोष भाभू के बारे में क्या पता है?

न्यूज 18 की रिपोर्ट में बांग्लादेशी अखबार देश रूपांतर में छपी रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि उस दिन राजनीतिक अशांति के बीच एक भीड़ ने बनियाचोंग पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया। यह घटना तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के कुछ घंटे पहले हुई थी। आत्मरक्षा बताते हुए संतोष भाभू और अन्य पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाईं जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए थे, जिसमें एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उसी रात लगभग 1 बजे भीड़ वापस लौटी और पुलिस स्टेशन को घेर लिया। बाद में जब सेना के जवान मौके पर पहुंचे तो भीड़ ने कथित तौर पर संतोष भाभू के बदले सभी पुलिस अधिकारियों को जाने देने पर सहमति जताई। रिपोर्ट के अनुसार, संतोष भाभू को लगभग 2.15 बजे पीट-पीटकर मार डाला गया। उनके शव को अगले दिन तक सड़क पर छोड़ दिया गया और उसे अपमानित किया गया।

राँची: फैसलों से फुर्सत, फोरहैंड पर फोकस : रांची में जजों का बैडमिंटन संग्राम

राँची : आम तौर पर गंभीर चेहरों, फाइलों और फैसलों के बीच दिखने वाले न्यायाधीश जब रैकेट थामकर खेल के मैदान में उतरे, तो माहौल कुछ अलग ही था। खेलगांव परिसर स्थित ठाकुर विश्वनाथ शहदेव इंडोर स्टेडियम में 2nd All India Judges Badminton Championship 2026 के दौरान न्यायपालिका का एक मानवीय और जीवंत रूप देखने को मिला। तीन और चार जनवरी को आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के नौ हाई कोर्ट से आए 31 न्यायाधीशों ने भाग लिया। अदालतों की व्यस्त दिनचर्या से निकलकर जब ये जज बैडमिंटन कोर्ट पर पहुंचे, तो न केवल मुकाबले खेले गए, बल्कि आपसी संवाद, मुस्कान और खेल भावना ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया।



रैकेट के साथ उतरी जिम्मेदारी और अनुशासन: मैच शुरू होते ही साफ हो गया कि यह सिर्फ औपचारिक खेल नहीं है। हर शटल पर फोकस, हर अंक के बाद आत्मसंयम और हार-जीत में सम्मान वही गुण थे, जो अदालत में फैसलों के समय दिखते हैं। मेन सिंगल्स से लेकर मिक्स्ड डबल्स तक सभी मुकाबलों में न्यायाधीशों ने पूरे मन से खेला। खास बात यह रही कि दर्शक दीर्घा में बैठे साथी जज तालियों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए। कई बार मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ी मुस्कुराते हुए एक-दूसरे से हाथ मिलाते दिखे, जैसे यह याद दिला रहे हों कि खेल भी जीवन की तरह संतुलन सिखाता है।

जीत से ज्यादा अहम रहा साथ: मेन सिंगल्स में बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति फरहान परवेज दुबास ने जीत जरूर दर्ज की, लेकिन उनके चेहरे पर जीत से ज्यादा संतोष दिखा। वूमेन सिंगल्स में उड़ीसा हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति सावित्री राठो की जीत ने साबित किया कि कोर्ट हो या खेल का मैदान, समर्पण ही असली ताकत है। डबल्स मुकाबलों में जो तालमेल दिखा, वह सिर्फ खेल की समझ नहीं बल्कि आपसी विश्वास का भी उदाहरण था। अलग-अलग राज्यों और न्यायालयों से आए जजों ने एक टीम बनकर खेला और यही इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।

प्रतियोगिता का परिणाम

मेन सिंगल्स

विजेता : न्यायमूर्ति फरहान परवेज़ दुबास (बॉम्बे हाई कोर्ट)

उपविजेता : न्यायमूर्ति बेचू कुरियन थॉमस (केरल हाई कोर्ट)

तृतीय स्थान : न्यायमूर्ति तेज प्रताप तिवारी (इलाहाबाद हाई कोर्ट)


वूमेन सिंगल्स

विजेता : न्यायमूर्ति सावित्री राठो (उड़ीसा हाई कोर्ट)

उपविजेता : न्यायमूर्ति रेखा बोराना (राजस्थान हाई कोर्ट)

तृतीय स्थान : न्यायमूर्ति नूपुर भाटी (राजस्थान हाई कोर्ट)

मेन्स डबल्स

विजेता : न्यायमूर्ति फरहान परवेज़ दुबास एवं न्यायमूर्ति सारंग वी. कोटवाल (बॉम्बे हाई कोर्ट)

उपविजेता : न्यायमूर्ति बेचू कुरियन थॉमस एवं न्यायमूर्ति राजा विजयराघवन वी. (केरल हाई कोर्ट)

तृतीय स्थान : न्यायमूर्ति सी. सारावाना एवं न्यायमूर्ति जी.के. इलंथिरैयन (मद्रास हाई कोर्ट)

मिक्स्ड डबल्स

विजेता : न्यायमूर्ति वी. नरसिंह एवं न्यायमूर्ति सावित्री राठो (उड़ीसा हाई कोर्ट)

उपविजेता : न्यायमूर्ति रवि चिरानिया एवं न्यायमूर्ति रेखा बोराना (राजस्थान हाई कोर्ट)

तृतीय स्थान : न्यायमूर्ति फरजान्द अली एवं न्यायमूर्ति नूपुर भाटी (राजस्थान हाई कोर्ट)

जब सम्मान बना यादगार पल: समापन समारोह में झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने विजेताओं को सम्मानित किया। मंच पर खड़े जजों के चेहरों पर औपचारिकता कम और आत्मीयता ज्यादा थी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न्यायपालिका के सदस्यों को मानसिक सुकून देने के साथ आपसी जुड़ाव भी बढ़ाते हैं।

खेल ने जोड़ा, दूरी मिटाई: इस चैंपियनशिप ने यह साबित किया कि न्यायाधीश भी हमारी ही तरह इंसान हैं, जिनके लिए स्वास्थ्य, संवाद और मुस्कान उतनी ही जरूरी है जितनी जिम्मेदारी। कोर्ट के बाहर खेल के मैदान में बनी यह यादें शायद लंबे समय तक उनके साथ रहेंगी।

क्यों बनी बॉर्डर 2? रिकॉर्ड नहीं, यह है असली मकसद

आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों के बीच काफी चर्चा है। फिल्म के रिलीज से पहले ही लोग इसकी तुलना 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर से कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म की निर्माता निधि दत्ता ने इस पर अपनी बात रखी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट से शुरू हुई चर्चा: हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर ने फिल्म बॉर्डर के मशहूर गाने संदेशे आते हैं का एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ सवाल पूछा गया कि क्या बॉर्डर 2, बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। इस पोस्ट को निधि दत्ता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर किया।



निधि दत्ता ने बताया फिल्म का असली मकसद: निधि दत्ता ने साफ शब्दों में लिखा कि बॉर्डर 2 को बनाने का मकसद बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ना कभी नहीं था। उन्होंने कहा कि उनके पिता जे.पी. दत्ता ने बॉर्डर जैसी बेहतरीन फिल्म बनाई थी और उस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सकता। उनके अनुसार बॉर्डर और बॉर्डर 2 दोनों का उद्देश्य केवल भारतीय सैनिकों की सच्ची और भावनात्मक कहानी दिखाना है।

नया गाना घर कब आओगे हुआ रिलीज: फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में बॉर्डर 2 का गाना घर कब आओगे रिलीज किया है। यह गाना बॉर्डर के आइकॉनिक गाने संदेशे आते हैं का रीक्रिएशन है। इस गाने को सोनू निगम, दिलजीत दोसांझ, विशाल मिश्रा, रूप कुमार राठौड़ और अरिजीत सिंह ने गाया है। इसका संगीत मिथुन ने दिया है और बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।

बॉर्डर फिल्म की यादें: 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी। इसमें सनी देओल, बॉबी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म आज भी देशभक्ति सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती है।

बॉर्डर 2 में कौन-कौन आएगा नजर: बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

झारखंड: ड्राइवर के उतरते ही धधक उठा 18 चक्का ट्रेलर, मची खलबली

झारखंड : पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पैनम लिंक रोड पर बरमसिया अस्पताल मोड़ के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां खड़े टाटा कंपनी के 18 चक्का ट्रेलर में अचानक आग लग गई। ट्रेलर का नंबर JH 02BV 8938 बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने से कुछ देर पहले तक वाहन का चालक केबिन में ही मौजूद था। चालक जैसे ही अपनी गाड़ी छोड़कर दूसरी गाड़ी में गया, वैसे ही ट्रेलर से अचानक धुआं और लपटें निकलने लगीं। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।



कोयला परिवहन में लगा था ट्रेलर: जानकारी के अनुसार यह ट्रेलर पचवाड़ा सेंट्रल कोल परियोजना के तहत डीबीएल कोल कंपनी के माध्यम से कोयला परिवहन का कार्य कर रहा था। वाहन आलुबेड़ा से पाकुड़ रेलवे साइडिंग तक कोयला ले जाने में लगा था और बरमसिया स्थित डब्लूबीपडीसीएल अस्पताल के समीप खड़ा किया गया था।

ग्रामीणों की तत्परता से टला बड़ा नुकसान: आग की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए। लोगों ने बिना देर किए पास में मौजूद पानी के टैंकर की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे ट्रेलर को भारी नुकसान होने से बचा लिया गया।

समय रहते बुझी आग, राहत की सांस: स्थानीय लोगों की सतर्कता और सामूहिक प्रयास से आग फैलने से पहले ही बुझा ली गई। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था।

राँची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, दी नववर्ष की शुभकामनाएं

राँची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रविवार को कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री को नए साल की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और राज्य के समग्र विकास, जनकल्याण और आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ने की कामना की.



रांची शहर गाइड: प्रतिनिधिमंडल में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विधायक प्रदीप यादव, विधायक जयमंगल सिंह, विधायक राम सूर्य मुंडा, झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, रांची कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कुमार राजा तथा रांची की पूर्व महापौर रमा खलखो शामिल थे.

शिबू सोरेन की जयंती पर जमशेदपुर में होगा “दिशोम गुरू शिबू सोरेन मेमोरियल कप–2026” क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन


झारखण्ड राज्य के जननायक एवं दिशोम गुरू शिबू सोरेन जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, पूर्वी सिंहभूम जिला के तत्वावधान में “दिशोम गुरू शिबू सोरेन मेमोरियल कप–2026” दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 10 एवं 11 जनवरी 2026 को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में संपन्न होगी।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पूर्वी सिंहभूम जिला की कुल 16 टीमें भाग लेंगी। इनमें जिले के 11 प्रखंडों से 11 प्रखंड स्तरीय टीमें, 4 नगर क्षेत्रों से 4 नगरीय टीमें तथा 1 जिला स्तरीय टीम शामिल होंगी। खास बात यह है कि इस आयोजन में जिले के विधायकगण सहित जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के लगभग 240 पदाधिकारी खिलाड़ी के रूप में अपनी खेल प्रतिभा और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता नॉकआउट प्रारूप में खेली जाएगी, जिसमें प्रत्येक मैच 8-6 ओवर का होगा। हर मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट के समापन पर श्रेष्ठ बल्लेबाज, श्रेष्ठ गेंदबाज एवं प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

प्रतियोगिता के विजेता दल को ₹51,000 की नकद राशि के साथ दिशोम गुरू मेमोरियल कप प्रदान किया जाएगा, जबकि उप-विजेता दल को ₹31,000 की नकद राशि एवं दिशोम गुरू मेमोरियल कप से सम्मानित किया जाएगा।

टूर्नामेंट के पहले दिन 10 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे झंडोत्तोलन के पश्चात खेल का शुभारंभ होगा। वहीं, दूसरे दिन 11 जनवरी 2026 को अपराह्न 12:15 बजे दिशोम गुरू शिबू सोरेन के जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। इसके साथ ही जमशेदपुर के पूर्व शहीद सांसद सुनील कुमार महतो के जन्मदिवस पर भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। फाइनल मुकाबले से पूर्व जिले के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ महिला नेत्रियों के लिए फन गेम का भी आयोजन किया जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता झारखण्ड आंदोलन की मूल भावना, एकता एवं अनुशासन को समर्पित है। साथ ही यह आयोजन पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच आपसी सौहार्द, खेल भावना और संगठनात्मक एकता को मजबूत करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। 




कपाली ओपी क्षेत्र में 15.99 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार स्कूटी व आईफोन बरामद, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

कल दिनांक- 04.01.2026 को संध्या में कपाली ओ०पी० अन्तर्गत हासाडुंगरी पुल पास एन्टी क्राईम चेकिंग के दौरान एक संदेहास्पद स्कूटी- JH05DJ 2883 को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन स्कूटी चालक वहां से भाग निकला। शक होने पर उक्त स्कूटी की घेराबंदी कर कपाली ओ०पी० अंतर्गत हासाडुंगरी, काला ईटा भट्ठा के पीछे पकड़ा गया एवं स्कूटी सवार रेशमा परवीण, उम्र करीब 44 वर्ष, पति- मो० परवेज अंसारी, स्थायी पता- ए० रोड़, वार्ड नंबर- 19, मुस्लिम बस्ती, थाना-आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावां वर्तमान पता- महबूब आलम के मकान में किरायेदार, हासाडुंगरी, काला ईंट भट्ठा के पिछे, कपाली, थाना- चाण्डिल (कपाली ओ०पी०), जिला- सरायकेला-खरसावाँ से कड़ाई से पूछताछ किया गया। महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा स्कूटी सवार रेशमा परवीण की तलाशी लेने पर इनके पास से कुल- 15.99 gram ब्राउन सुगर (अनुमानित कीमत- 3,20,000/-) बरामद किया गया एवं अवैध रूप से ब्राउन सुगर के परिवहन एवं खरीद-बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त रेशमा परवीण को आज दिनांक- 05.01.2026 को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।



बरामद वस्तुः-

1. कुल- 15.99 gram ब्राउन सुगर (अनुमानित कीमत- 3,20,000/-)।

2. ब्लू रंग का सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटी संख्या- JH05DJ 2883।

4. सफेद रंग का एप्पल आईफोन 13 मोबाईल-01 (एक)।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम और पताः-

(01) रेशमा परवीण, उम्र- करीब 44 वर्ष, पति- मो0 परवेज अंसारी, स्थायी पता- ए० रोड़, वार्ड नंबर- 19, मुस्लिम बस्ती, थाना-आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावां वर्तमान पता- महबूब आलम के मकान में किरायेदार, हासाडुंगरी, काला ईंट भट्ठा के पिछे, कपाली, थाना- चाण्डिल (कपाली ओ०पी०), जिला- सरायकेला-खरसावाँ।

छापेमारी दल के सदस्यः-

1. धीरंजन कुमार, प्रभारी, कपाली ओ०पी० ।

2. अनिता सोरेन, पु०अ०नि० (अनुसंधानकर्ता), कपाली ओ०पी० ।

3. रंजीत कुमार सिंह, पु०अ०नि०, कपाली ओ०पी० ।

4. बशीर खाँ, स०अ०नि०, कपाली ओ०पी० ।

5. आ0 18 बिपुल कुमार तिवारी, टाईगर मोबाईल ।

6. आ0 172 दस्तगीर आलम, टाईगर मोबाईल ।

महालिमोरूप ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सक डॉ. भीम महतो के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत महालिमोरूप गांव स्थित मार्केट परिसर में स्थानीय लोगों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक डॉ. भीम महतो के आकस्मिक निधन पर रविवार संध्या श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय डॉ. भीम महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।



श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुरुप पंचायत के पूर्व मुखिया एवं महालिमोरूप निवासी धनुराम महाली ने कहा कि डॉ. भीम महतो के निधन से पंचायत के लोगों को गहरा आघात पहुंचा है। वे केवल एक चिकित्सक ही नहीं, बल्कि समाज के मार्गदर्शक भी थे। उनके असामयिक निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गुराडीह के ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार सिंहदेव ने की। उन्होंने कहा कि डॉ. भीम महतो सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे और गरीब व असहाय लोगों की निस्वार्थ भाव से मदद करते थे।

स्थानीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने कहा कि स्वर्गीय डॉ. भीम महतो द्वारा महालिमोरूप एवं आसपास के गांवों के लोगों को दी गई चिकित्सीय सेवाएं अविस्मरणीय रहेंगी।

कार्यक्रम का संचालन अनिरुद्ध प्रमाणिक ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शंभु महाली द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मुरुप के ग्राम प्रधान जीतमोहन महतो, दासियाडीह के ग्राम प्रधान बाउरीबंधु महतो, अजीत प्रधान, योगेश्वर मंडल, शंभु महाली, जीवन प्रमाणिक, बरुण मंडल, डॉ. परमेश्वर महतो, गोबर्धन महतो, निताय प्रमाणिक, शिवकुमार प्रमाणिक, शंकर महाली, महेश्वर महाली, बहादुर प्रमाणिक समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय डॉ. भीम महतो की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि 47 वर्षीय डॉ. भीम महतो का शुक्रवार रात हृदयाघात के कारण आकस्मिक निधन हो गया। वे शोभापुर, सिंदरी, सीनी के निवासी थे और पेशे से एक कुशल चिकित्सक थे। वे पिछले लगभग 20 वर्षों से महालिमोरूप मार्केट में क्लिनिक का संचालन कर रहे थे। इसके साथ ही वे आसपास के गांवों में घर-घर जाकर न्यूनतम शुल्क पर चिकित्सा सेवा प्रदान करते थे।

डॉ. भीम महतो अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गए हैं। उनके निधन से परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों सहित पूरे
 क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।









Breaking