Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 3 दिसंबर 2025

झारखंड: शादी में गया परिवार लौटा, तो घर का नजारा देख रह गया हैरान

झारखंड : पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के बागान पाड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब विष्णु कुमार अग्रवाल के बंद घर में चोरी की खबर फैली। परिवार अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 29 नवंबर को आसनसोल गया हुआ था। घर खाली था और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।


बाउंड्री फांद कर चोरों ने मुख्य दरवाजा काटा: शादी से लौटने पर जब अग्रवाल परिवार ने मुख्य दरवाजा टूटा देखा तो पैर तले जमीन खिसक गई। अंदर जाकर पता चला कि अलमारी और बाकी सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ था। चोर सोने और चांदी के जेवरों के साथ नकदी लेकर फरार हो चुके थे।

पीड़ित की सूचना पर पुलिस पहुंची: घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और पीड़ित से पूरी बात समझी। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया जिन्होंने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया।

सीसीटीवी में दिखे तीन चोर, जांच जारी: घर के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगालने पर साफ दिखाई दे रहा है कि तीन लोग चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि फुटेज को ध्यान से देखा जा रहा है और पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

राँची: धुंध का रेलवे पर असर, झारखंड की कई ट्रेनें रद्द

राँची: सर्दियों में बढ़ते घने कोहरे के चलते रेलवे ने झारखंड से गुजरने वाली कई अहम ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सोमवार से 28 फरवरी 2026 तक टाटानगर और रांची से चलने वाली कुछ मुख्य ट्रेनों का संचालन रोक दिया है।



कुहासे की वजह से ट्रेनों की गति कम हो रही है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों में टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस, सांतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस और हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस और हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी अस्थायी रूप से रोका गया है।

आबू धाबी IPL नीलामी 2026 : 1355 खिलाड़ी रेस में, 2 करोड़ क्लब में सिर्फ दो भारतीय

IPL 2026 के लिए होने वाली नीलामी 16 दिसंबर को आबू धाबी में होगी। इस नीलामी के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी। हर टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड रख सकती है। सभी 10 फ्रेंचाइजी मिलाकर कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 31 ओवरसीज (विदेशी) खिलाड़ी शामिल होंगे।



नीलामी में लिस्टेड खिलाड़ियों के बेस प्राइस अलग-अलग हैं। सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। इस प्राइस कैटेगरी में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिनके लिए फ्रेंचाइजी कम से कम 2 करोड़ रुपये से बोली कर सकती हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, इस नीलामी में कुल 45 खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले हैं। भारत के सिर्फ 2 क्रिकेटर इस लिस्ट में शामिल हैं।

2 करोड़ क्लब वाले प्रमुख खिलाड़ी :

भारत : रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर।

विदेशी खिलाड़ी : मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, सीन एबॉट, एश्टन आगर, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर, मैक ग्रक, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिजुर रहमान, गैस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम करन, लियाम डाउसन, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, जैमी स्मिथ, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, एडम मिलन, डेरिल मिचेल, विल ओ रूर्की, रचिन रविंद्र, गेराल्ड कोएट्जी, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्ट्जे, रिली रोसो, तबरेज शम्सी, डेविड वीज, वानिंदु हसरंगा, मटीशा पथिराना, महीश तीक्षणा, जेसन होल्डर, शे होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ।

नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं, और बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के लिए बोली युद्ध देखने को मिल सकता है।

राँची: राजधानी में मांस मछली की 17 दुकानें सील

राँची : राजधानी रांची नगर निगम ने बिना लाइसेंस और गंदगी फैलाने वाली मांस–मछली दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम की टीम ने जांच के दौरान पाया कि कई दुकानों में स्वच्छता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा था और न ही कचरे के उचित निपटान की कोई व्यवस्था थी। इन कमियों और वैध लाइसेंस न होने के कारण 17 दुकानों के लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिए गए और दुकानों को सील कर दिया गया।



निगम ने साफ चेतावनी दी है कि यदि कोई भी दुकान खुले में कचरा या मांस के अवशेष फेंकते हुए पाई गई, तो उसके खिलाफ तुरंत चालान काटने और दुकान को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी दुकानदारों को एक सप्ताह की मोहलत दी गई है। इस अवधि में उन्हें अपने लाइसेंस की जांच पूरी करानी होगी और स्वच्छता मानकों के अनुरूप जरूरी सुधार करने होंगे। तय समय सीमा का पालन न करने पर उनका लाइसेंस आगे जारी नहीं किया जाएगा।

सारण (बिहार): 'अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के नवगठित प्रवर समिति तथा राष्ट्रीय कार्य समिति में जमशेदपुर से कुल पांच साहित्यकार शामिल'

अमनौर, सारण (बिहार) में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28 वाॅ अधिवेशन सम्पन्न हो गया । अधिवेशन का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भोजपुरी भारत की समृद्ध और सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है तथा इसे संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सांसद सह गायक मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि एक वर्ष के अंदर भोजपुरी सहित तीन अन्य भाषा राजस्थानी, भोटी और ब्रजभाषा को संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल कराया जाएगा । सरकार इसके लिए गंभीर है, इसकी प्रक्रिया चल रही है ।

मौके पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन सहित सांसद मनोज तिवारी, राजीव प्रताप रुढी,विधायक जनक सिंह,केदार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह, छोटी कुमारी,एम.एल.सी. विरेन्द्र नारायण यादव, संजय मयूख, फिल्मी कलाकार अक्षरा सिंह , गायिका कल्पना पटवारी सहित कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे 

इस दौरान सांस्कृतिक मंच को लोक गायिका कल्पना पटवारी, मनीषा श्रीवास्तव, निशा उपाध्याय सहित अन्य कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।






आयोजन के दौरान कई सत्रों में भोजपुरी साहित्य से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण विषयों पर साहित्यकारों के बीच गंभीर परिचर्चाएं हुई । अधिवेशन के समापन सत्र में मंच से पूर्व अध्यक्ष डाॅo ब्रज भूषण मिश्र ने भोजपुरी से संबंधित कई प्रस्ताव रखे, जिसे उपस्थित जनसमूह ने दोनों हाथ उठाकर ओम ध्वनि के साथ पारित किया । इसी सत्र में जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद द्वारा प्रकाशित डाॅo वीणा पाण्डेय भारती की काव्य संग्रह 'सउंसे चान आकासे' , कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी' के गीत संग्रह 'च ल चलीं गउंवां के ओर' तथा शकुंतला शर्मा रचित 'पिरीतिया के डोर' लोकार्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री डाॅo जयकान्त सिंह जय ने किया।

आयोजन के आखिरी सत्र राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश-विदेश से पधारे भोजपुरी के सुविख्यात कवियों संग जमशेदपुर के डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo वीणा पाण्डेय 'भारती' , माधवी उपाध्याय, डाॅo उदय प्रताप हयात , पुनम शर्मा स्नेहिल, शकुंतला शर्मा तथा कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी' ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की ।

इसी बीच सम्मेलन के आगामी 28वें सत्र के लिए नवगठित प्रवर समिति तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई, जो इस प्रकार है -

प्रवर समिति -डॉo अर्जुन दास केशरी (सोनभद्र), सूर्यदेव पाठक पराग (लखनऊ), डाॅo रिपुसूदन श्रीवास्तव (मुजफ्फरपुर), आचार्य हरेराम त्रिपाठी चेतन (राॅची), डाॅo ब्रज भूषण मिश्र (मुजफ्फरपुर), कनक किशोर (राॅची), महेन्द्र प्रसाद सिंह (नई दिल्ली), डाॅo विष्णुदेव तिवारी ( बक्सर), डाॅo प्रसेनजित तिवारी (जमशेदपुर), हरेन्द्र कुमार पाण्डेय (कोलकता), सुभाष चंद्र यादव (गोरखपुर), डाॅo सुनील कुमार पाठक (पटना), राजेन्द्र भारती ( बलिया), डाॅo प्रेमशीला शुक्ल (अहमदाबाद), शिवानुग्रह नारायण सिंह (सारण)

राष्ट्रीय कार्यसमिति -अध्यक्ष - डाॅo महामाया प्रसाद विनोद

कार्यकारी अध्यक्ष - भगवती प्रसाद द्विवेदी

उपाध्यक्ष - डाॅo कमलेश राय (मऊ,उ.प्र.)

              - डाॅo अजय कुमार ओझा (जमशेदपुर)

              - उदय नारायण सिंह (सारण)

कोषाध्यक्ष - जितेन्द्र कुमार (आरा)

महामंत्री - डाॅo जयकान्त सिंह 'जय' (मुजफ्फरपुर)

साहित्य मंत्री - गुलरेज शहजाद (मोतिहारी)

प्रकाशन मंत्री - ज्योतिष पाण्डेय (पटना)

प्रबंध मंत्री - डाॅo मधुबाला सिन्हा (बनारस)

कला मंत्री - मनोज भावुक (दिल्ली)

संगठन मंत्री - जलज कुमार अनुपम ( नई दिल्ली)

प्रचार मंत्री - राजेश भोजपुरिया (जमशेदपुर)

कार्यालय मंत्री - दिलीप कुमार (पटना)

कार्यसमिति सदस्य-अरविन्द श्रीवास्तव (सारण), डाॅo वीणा पाण्डेय भारती (जमशेदपुर), माधवी उपाध्याय (जमशेदपुर), डाॅo ओम प्रकाश राजापुरी (सारण), डाॅo जगमोहन कुमार (प. चम्पारण), सुनील कुमार यादव (बलिया), राजन कुमार (सारण), कौशल मुहम्मदपुरी (मुजफ्फरपुर), नीतू सुदीप्ता नित्या (बिटिया), राम बहादुर राय (गाजीपुर), रामेश्वर भोजपुरी (हाजीपुर)

मीडिया कोषांग - 

डाॅo रंजन विकास (पटना), सच्चिदानंद ओझा(सारण), 

राकेश कुमार सिंह 

विधिक सलाहकार -

चन्द्रशेखर सिंह, अधिवक्ता, उच्च न्यायालय, पटना

प्रदेश इकाई संयोजक -

जनार्दन सिंह (देवरिया, उ.प्र.)

उमाशंकर राय ( कानपुर,उ.प्र.)

डॉo राजेश कुमार मांझी (नई दिल्ली)

रणजीता सिंह (उत्तराखंड)

डॉo ब्रजभूषण सिंह (बंगाल)

हरेन्द्र कुमार सिंह (चंडीगढ)!

चाईबासा: तांतनगर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को विधायक ने 4G ई पोस मशीन का वितरण किया।

झारखंड सरकार खाद्य आपूर्ति एवं वितरण विभाग की ओर से पश्चिम सिंहभूम के तांतनगर प्रखंड के सभागार में 4G ई पोस मशीन का वितरण मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति के हाथों किया गया। 




इस मौके पर विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में राशन वितरण में हो रही परेशानी को देखते हुए झारखंड सरकार ने एक बड़ा कदम लिया है। जिसमें 4G मशीन ई पोस मशीन के जरिए लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा किया जाएगा। इससे बहुत बड़ी समस्या समाप्त हो जाएगी।









चक्रधरपुर–टाटानगर रेलखंड की अव्यवस्थाओं को लेकर रेलवे मंत्री को ज्ञापन, यात्रियों ने समयपालन व कोच बढ़ाने की मांग की

सरायकेला।चक्रधरपुर रेल मंडल के महत्वपूर्ण रेलखंडों में यात्रियों की बढ़ती समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने रेलवे मंत्री को ज्ञापन सौंपकर स्थिति सुधार की मांग की है। यात्रियों ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में क्षेत्र में रेलसेवा तो बढ़ी है, लेकिन लेट-लतीफी, सफाई व्यवस्था, भीड़भाड़ और पर्याप्त सीट उपलब्ध न होने के कारण आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ज्ञापन में कहा गया है कि चक्रधरपुर–टाटानगर रेलखंड से रोजाना हजारों मजदूर, छात्र, व्यापारी एवं आम यात्री आवाजाही करते हैं, लेकिन कई ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोच की संख्या कम होने से यात्रियों को मजबूरी में ओवरलोडेड डिब्बों में यात्रा करनी पड़ती है। कई बार ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों विलंब होती हैं, जिससे यात्रियों को आर्थिक और मानसिक तनाव झेलना पड़ता है।




यात्रियों ने यह भी शिकायत की कि स्टेशन परिसर और ट्रेनों में स्वच्छता की स्थिति संतोषजनक नहीं है। भीड़भाड़ के कारण बुजुर्ग, महिलाएँ और बच्चों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि चक्रधरपुर मंडल से गुजरने वाली मुख्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएँ, समयपालन सुनिश्चित किया जाए और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।

स्थानीय नागरिकों ने आशा जताई है कि रेलवे मंत्रालय उनकी समस्याओं का समाधान कर क्षेत्र के रेल यात्रियों को राहत प्रदान करेगा।











सरकार आपके द्वार: आदित्यपुर वॉर्ड-17 के प्रभात पार्क में लगा शिविर, 180 आवेदन मईया सम्मान योजना के लिए

सरकार आपके द्वार: वॉर्ड संख्या 17 के प्रभात पॉर्क में लगा शिविर आदित्यपुर (का.प्र.): सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आदित्यपुर नगर निगम के वॉर्ड संख्या 17 स्थित प्रभात पॉर्क में शिविर आहूत किया गया. 




शिविर में मईया सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, जल नल योजना, राशन कार्ड, पहचान पत्र, होल्डिंग टैक्स, महिलाओं के प्रशिक्षण हेतु सिलाई कढ़ाई पेंटिंग, कंप्यूटर ट्रेनिंग, श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजना के लिए आवेदन जमा किया गया. हालांकि सबसे ज्यादा कुल 180 आवेदन मईयां सम्मान योजना के लिए जमा हुआ. वहीं, शिविर में प्रमुख रुप से उपस्थित 5 होल्डिंग टैक्स करदाता को उप नगर आयुक्त पारुल सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया, जो कि समय समय पर होल्डिंग टैक्स जमा करते आए हैं. इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद नीतू शर्मा, पंकज झा, राहुल सिन्हा, सुरेंद्र राम, संदीप कुमार, गीतांजली कुमारी,बांती गोप सहित अन्य लोग उपस्थित थे.















राजकीय आईटीआई खरसावाँ में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम, 150 प्रतिभागी हुए लाभान्वित

खरसावाँ के राजकीय आईटीआई में हुई उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम, 150 प्रतिभागियों ने प्राप्त किया लाभ, कौशल विकास तथा आत्मनिर्भर बनने संबंधी पहलुओं पर प्रेरित,

खरसावाँ के राजकीय आईटीआई में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के स्थानीय कार्यालय एम.एस.एम.ई.दृविकास कार्यालय, रांची द्वारा उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों एवं भावी उद्यमियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, प्रोत्साहनकारी प्रावधानों तथा उपलब्ध संसाधनों की सम्यक् जानकारी प्रदान करना था। ताकि उद्यम स्थापना एवं विस्तार में संभावित लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।





कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता कर लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गौरव कुमार सहायक निदेशक, एम.एस.एम.ई.दृविकास कार्यालय, रांची ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत करते हुए उद्यमिता संवर्द्धन से संबंधित योजनाओं की रूपरेखा एवं उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके पश्चात् श्री कमलेश्वर प्रमाणिक, सीएसपीएमटी, सरायकेला एवं गौतम कुमार, अर्थशास्त्री, डीआईसी, सरायकेला ने राज्य सरकार द्वारा उद्यम विकास हेतु संचालित योजनाओं, उपलब्ध अनुदान, तकनीकी सहायता तथा प्रक्रियागत आवश्यकताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। एलएसएफसी सरायकेला के अरुण कुमार चौधरी द्वारा उद्यम पंजीकरण, आवश्यक अभिलेखों, आवेदन प्रक्रिया तथा लाभान्वित होने की शर्तों पर उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही, राजकीय आईटीआई, खरसावाँ के प्रशिक्षक रमेश कुमार सिंह द्वारा प्रतिभागियों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध अवसरों, कौशल विकास तथा आत्मनिर्भर बनने संबंधी पहलुओं पर प्रेरक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण अधिकारी सत्यम प्रसाद मुंडा, अशोक देहरी एवं अजय पासवान ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यक्रम के सुचारू संचालन में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर गौरव कुमार ने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान करते हुए उद्यम पंजीकरण, निर्यात संवर्द्धन तथा एम.एस.एम.ई. से संबंधित अन्य प्रमुख योजनाओं के उद्देश्य, पात्रता एवं लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों को अधिकाधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर नवाचार एवं उद्यम स्थापना की दिशा में अग्रसर होने हेतु प्रोत्साहित किया।













खरसावाँ व चांडिल प्रखंड में किसानों के बीच चना–सरसों बीज का वितरण, 95 किसानों को मिला लाभ

सरायकेला–खरसावाँ: खरसावाँ प्रखंड मुख्यालय में कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच "बीज वितरण" कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 30 किसानों के बीच 660 KG चना बीज वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, एटीएम, बीटीएम, बीएओ सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।





इसी क्रम में चांडिल प्रखंड अंतर्गत हेसाकोचा पंचायत में "बीज वितरण" कार्यक्रम संचालित किया गया, जहाँ 65 किसानों के बीच 130KG चना और 130KG सरसों बीज का वितरित किया गया। इस वितरण कार्यक्रम में भी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा किसानों को योजनाओं एवं तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया।

जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी प्रतिदिन चना और अन्य फसलों के बीज वितरण संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि किसानों को प्रमाणित बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके और उनकी कृषि उत्पादकता में वृद्धि हो।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को गुणवत्तायुक्त चना व सरसों बीज उपलब्ध कराना, वैकल्पिक एवं उच्च उत्पादकता वाली कृषि पद्धतियों के प्रति जागरूक करना, तथा किसानों की आय में वृद्धि हेतु राज्य सरकार की विभिन्न कृषक-हितकारी योजनाओं का समयबद्ध लाभ सुनिश्चित कराना था। इसके साथ ही वैज्ञानिक पद्धतियों, उन्नत तकनीकों एवं फसल विविधीकरण के माध्यम से सतत् कृषि विकास को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दिया गया।


Breaking