Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

पश्चिमी सिंहभूम में हाथी का कहर, एक सप्ताह में 17 मौतें, पीसीसीएफ ने संभाली कमान

पश्चिमी सिंहभूम जिले में आक्रामक हाथी का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जंगल और गांवों में घूम रहे हाथी के हमले में पिछले एक सप्ताह के भीतर 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 8 लोग घायल हुए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग के वरीय अधिकारी चाईबासा पहुंच गए हैं और हाथी को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जंगलों और गांवों में एक आक्रामक हाथी लोगों के लिए काल बन गया है। बीते एक सप्ताह में हाथी के हमले से 17 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 8 लोग घायल हुए हैं। अब तक वन विभाग की टीम न तो हाथी को पकड़ पाई है और न ही उसका सटीक लोकेशन ट्रैक कर पाई है।




स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग के पीसीसीएफ आशुतोष उपाध्याय और आरसीसीएफ स्मिता पंकज चाईबासा पहुंचे और हाटगम्हरिया क्षेत्र का दौरा किया, जहां फिलहाल हाथी के होने की सूचना है। क्षेत्र भ्रमण के बाद दोनों अधिकारियों ने चाईबासा में अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक किए गए रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा की।

पत्रकारों से बातचीत में पीसीसीएफ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि चाईबासा और पोड़ाहाट वन प्रमंडल में क्विक रिस्पांस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही स्थानीय वन समितियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। हाथी का लोकेशन मिलते ही उसे ट्रेंकुलाइज कर ट्रांसलोकेट किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल से विशेष टीम बुलाई गई है, वहीं वनतारा की टीम भी मदद के लिए पहुंच रही है। हाथी को पकड़ने के बाद उसे घने जंगल में छोड़ा जाएगा या सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा।

हाथी के आक्रामक व्यवहार के कारणों पर पीसीसीएफ ने कहा कि जंगल में डिस्टरबेंस के चलते हाथी अपने झुंड से अलग हो गया है, जिस कारण उसका व्यवहार उग्र हो गया है।












पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में कुचाई बाजार 3 घंटे बंद, दोषियों की गिरफ्तारी की मा

कुचाई (सरायकेला-खरसावां) : आदिवासी नेता और पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में गुरुवार को आदिवासी संगठनों के आह्वान पर कुचाई बाजार तीन घंटे तक बंद रहा। बंदी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई, जिससे बाजार और आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।



आदिवासी संगठनों के प्रमुख मंगल सिंह मुंडा ने कहा कि यह हत्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि आदिवासी परंपरा, स्वशासन व्यवस्था और अस्मिता पर सीधा हमला है। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी, मामले की उच्च स्तरीय या एसआईटी जांच, पीड़ित परिवार को सुरक्षा और उचित मुआवजा देने की मांग की।

बंदी के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, आदिवासी एकता मंच के अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, असु हेंब्रम, मंगल सिंह जामुदा, रामचंद्र सोय, पागु मुंडा, सत्येंद्र सिंह मुंडा, चंद्र मोहन मुंडा, केपो सेट सोय, विशाल सोय, सत्येंद्र कुम्हार, अभिषेक सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

बंदी पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

गुरुवार, 8 जनवरी 2026

Baharagoda : बहरागोड़ा में मकर संक्रांति पर ऐतिहासिक हावड़ा हाट.............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा क्षेत्र के बहरागोड़ा का ऐतिहासिक प्रसिद्ध हावड़ा हाट प्रारंभ हुआ। झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मिलन स्थल पर स्थित यह हाट अपनी अलग पहचान रखता है। इस वर्ष हाट का संचालन विशेष प्रशासनिक निगरानी में किया जा रहा है। जिला परिषद द्वारा तीन बार टेंडर निकाले जाने के बावजूद कोई संवेदक सामने नहीं आया, जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन स्वयं राजस्व वसूली की जिम्मेदारी निभा रहा है। प्रशासन ने हाट परिसर में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Baharagoda:सांड्रा पंचायत में ठंड राहत जरूरतमंदों को मिला कंबल..................

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड में कड़ाके की ठंड व शीतलहरी जारी है. इसके बीच गुरुवार को सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा भेजा गया सांड्रा पंचायत में करीब 200 जरूरतमंदों के लिए कंबल सांसद प्रतिनिधि चुनु महाली के हाथों बंटा गया. इस कड़ाके की ठंड में कंबल मिलने से गरीबों व असहायों को राहत मिली है.बताया गया की जांझीया शिब मंदिर,माहार टोला, अमला टोला, कालिंदी टोला व बारासती गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गये. इस अवसर पर चुनु माहाली ने कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर कंबल उपलब्ध कराया गया था. सभी पंचायत में इसका वितरण होगा. सांसद का मानना है कि ठंड के इस मौसम में गरीब व वृद्धजन सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में कंबल वितरण एक मानवीय कदम है. पूरी पारदर्शिता व संवेदनशीलता के साथ कंबल वितरण की अपील की. मौके पर भूदेव सांतुआ,केदार नाथ डांठपाठ,रमेश पाल,हाथी सिंह, बिबेक डांठपाठ, सुकदेब सिंह,दीजेन सिंह, भोला डांठपाठ, राकेश माहार, सूरज माहार, राजू माहार, सुनील माहार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

अमेरिकी हमलों के खिलाफ जमशेदपुर में ज़ोरदार प्रदर्शन, ट्रंप का पुतला दहन

 


भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र – सीटू के आह्वान पर विभिन्न जन संगठनों ने साकची गोलचक्कर पर प्रदर्शन कर ट्रंप सरकार की साम्राज्यवादी नीतियों की कड़ी निंदा की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया।

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व में चल रही साम्राज्यवादी ताकतें दुनिया के कमजोर देशों की संप्रभुता पर हमला कर रही हैं और अपने आर्थिक हितों के लिए तख्तापलट, सैन्य हस्तक्षेप, प्रतिबंध और नाकेबंदी जैसे हथकंडे अपना रही हैं।

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि वेनेजुएला में किया गया हस्तक्षेप केवल वहां की सरकार ही नहीं, बल्कि पूरे देश की आज़ादी और आत्मनिर्णय के अधिकार पर सीधा हमला है।

साथ ही कहा गया कि यूक्रेन, गाज़ा, बांग्लादेश और अब वेनेजुएला — ये सभी घटनाएं अमेरिकी साम्राज्यवाद की साजिशों के उदाहरण हैं।

सीटू नेताओं ने कहा कि साम्राज्यवादी शक्तियां प्राकृतिक संसाधनों पर कब्ज़ा करने के लिए दुनिया भर के मेहनतकश लोगों का शोषण कर रही हैं और जनविरोधी सरकारों को समर्थन दे रही हैं।

प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से भी मांग की कि वह साम्राज्यवादी आक्रामकता के खिलाफ स्पष्ट और सैद्धांतिक रुख अपनाए तथा आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करे।

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व विश्वजीत देव, गुप्तेश्वर सिंह, केडी प्रताप, सुब्रत विश्वास, पीआर गुप्ता, नागराजू, बिमान चटर्जी, एसके उपाध्याय, शत्रुघ्न प्रसाद सहित कई जन संगठनों के नेताओं ने किया।

कार्यक्रम के अंत में ट्रंप प्रशासन का पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया गया।



रोलेक्स ट्रैवल सर्विसेज द्वारा 38 नवयुवकों को दुबई रोजगार हेतु वीजा–पासपोर्ट वितरण, 14 जनवरी को मुंबई से होंगे रवाना

 

आज दिनांक 7.1.2026 को ओल्ड पुरुलिया रोड ,क्रॉस रोड नंबर 2 स्थित रोलेक्स ट्रैवल सर्विसेज के वीजा एवं पासपोर्ट वितरण कार्यक्रम में 38 नवयुवकों को दुबई की जुमा अल मजिद कंपनी में रोज़गार हेतु नियोजित होने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य श्री शेख बदरुद्दीन जी, श्री प्रमोद लाल जी एवं मानगो नगर अध्यक्ष फतेह चंद्र टुडू जी के हाथों वीजा एवं पासपोर्ट वितरण किया गया,ये सभी नवयुवक इसी महीने 14-01-2026 को मुंबई से दुबई के लिए  रवाना होंगे। रोलेक्स ट्रैवल सर्विसेज के ब्रांच मैनेजर मोहम्मद शाहबाज खान एवं उनके पिता दिवंगत मोहम्मद कलाम खान पिछले  30 वर्षों से गरीब,बेरोजगार नवयुवकों को खाड़ी देशों में नौकरी के लिए भेजने का कार्य करते आ रहे हैं, जो की मुख्यत व्यावसायिक ना होकर सामाजिक सेवा के स्तर पर किया जाता है।

           इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर प्रभात सिंह, तनवीर अहमद, खालिद अनवर, मोहम्मद नासिर,शेख अजहरुद्दीन,आदिल फरहान,महबूब,नईम आदि उपस्थित थे |




हरियाणा: देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन बन कर तैयार, पटरी पर उतारने से पहले शुरू किए गए अंतिम परीक्षण

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन बनकर तैयार हो गई है और इसे पटरी पर उतारने से पहले रेलवे की तकनीकी टीम ने मानकों के आधार पर अंतिम परीक्षण शुरू कर दिये हैं। लखनऊ स्थित रेलवे के अभिकल्प, विकास एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) के तकनीकी अधिकारी फिलहाल ट्रेन संचालन को लेकर हर बारीक पहलू पर काम कर रहे हैं। इस विशेषज्ञ टीम ने ट्रेन की टेस्टिंग की। 



टेस्टिंग टीम का मुख्य फोकस

टीम का मुख्य फोकस पावर कार और उससे जुड़े सुरक्षा एवं नियंत्रण उपकरणों पर रहा। स्पीड सेंसर, कंट्रोल सिस्टम को अलग-अलग गति पर परखा गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ट्रेन निर्धारित मानकों के अनुसार सुरक्षित रूप से संचालित हो सके। टेस्टिंग के दौरान ट्रेन को धीमी और मध्यम गति पर चला कर उपकरणों की कार्यक्षमता को रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा ट्रेन के पायदानों की मजबूती और ऊंचाई की भी जांच की गई।

11 केवी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई 

उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार हरियाणा में जींद और सोनीपत के बीच चलाई जाने वाली इस ट्रेन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस ट्रेन को ईंधन आपूर्ति के लिए जींद में स्थापित किए गए हाइड्रोजन प्लांट को अंतिम कमीशनिंग एवं नियमित संचालन के दौरान स्थिर और निर्बाध 11 केवी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना में किसी प्रकार की बाधा नहीं 

राज्य के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ हाइब्रिड मोड में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्लांट की वर्तमान विद्युत आपूर्ति स्थिति, बैकअप व्यवस्थाओं और भविष्य की आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना में किसी प्रकार की बाधा नहीं आए। इसके लिए बिजली आपूर्ति प्रणाली की नियमित समीक्षा की जाए और वैकल्पिक व्यवस्था और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को भी सुदृढ़ रखा जाए। 

हाइड्रोजन ट्रेन परियोजना के लिए देश का सबसे बड़ा हाइड्रोजन प्लांट भी किया स्थापित 

बैठक में अवगत कराया गया कि इस हाइड्रोजन ट्रेन परियोजना के लिए जींद में तीन हजार किलोग्राम भंडारण क्षमता का देश का सबसे बड़ा हाइड्रोजन प्लांट स्थापित किया गया है, जो अब कमीशनिंग के अंतिम चरण में है। यह प्लांट 24 घंटे आधार पर संचालित होगा।

AIITA ने शेख बुखारी और अमराव सिंह डकैत के शहादत दिवस पर जमशेदपुर में किया विशेष कार्यक्रम

 


आज 8 जनवरी को शेख बुखारी उर्फ भिखारी और अमराव सिंह डकैत के शहादत दिवस पर AIITA जमशेदपुर झारखंड MS ITI जवाहर नगर मानगो में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। AIITA अपने नीति कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों और बुद्धिजीवियों को याद करने के लिए, उनके शहादत दिवस और जयंती को याद करने के लिए इकाई, जिला, राज्य और पूरे भारत में मनाया जाता है। हमारा प्रयास है कि छात्रों, अभिभावकों और आम लोगों को हमारे पूर्वजों के इतिहास के बारे में बताना बहुत जरूरी है। खुर्शीद अकरम AIITA सदस्य ने कुरान के पाठ और उसके अनुवाद के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रोफेसर जावेद अख्तर अंसारी, पूर्व अध्यक्ष AIITA ने अपने संबोधन में शहीद शेख बुखारी की जीवनी और उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों का उल्लेख किया। इसके साथ ही अमराव सिंह टैकैत और कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया सेंट्रल सेक्रेटरी श्री खालिद इकबाल साहब ने एक मेमोरेंडम में दस बातें बताईं: शहीद शेख बुखारी के नाम पर स्टेडियम, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्कॉलर सीप, सड़क, लाइब्रेरी और सरकारी स्कीम शुरू की जानी चाहिए। जिंदा कौम शहीद को याद करती है और उनके दिखाए रास्ते पर चलने में मदद करती है।

मेहजीन अख्तर चंदा बाजी Aiita सरायकिला खारसवां लेडी कन्वीनर ने लोगों का शुक्रिया अदा किया और सभी ऑर्गनाइज़र का शुक्रिया अदा किया। प्रिंसिपल मेहरुन निसा रूमी, नूरजहां, मंतशाह आलिया, सबा परवीन, फैयाज अहमद, अब्दुल रहमान, फरदीन अहमद और कई दूसरे लोगों की मदद से प्रोग्राम सफल रहा।





गुजरात: 8 से 10 जनवरी तक ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ का आयोजन, 24 घंटे होगा ‘ऊंकार नाथ’ का जाप

गुजरात: गुजरात के गिर सोमनाथ में 8 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाला ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ ऐतिहासिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद खास होने जा रहा है। इस वर्ष यह आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ठीक एक हजार वर्ष पहले महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर हमला किया था। इस ऐतिहासिक घटना की 1,000वीं बरसी पर सोमनाथ नगरी एक बार फिर आस्था, स्वाभिमान और सनातन संस्कृति के संदेश के साथ देश-दुनिया को जोड़ने जा रही है।



इस तीन दिवसीय पर्व के दौरान सोमनाथ मंदिर में लगातार 24 घंटे ‘ऊंकार नाथ’ का जाप किया जाएगा। पूरे परिसर को आध्यात्मिक वातावरण में ढालने की तैयारी की गई है। मंदिर के समुद्र तट पर नावें खड़ी की जाएंगी, जिन्हें विशेष लाइटिंग से सजाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को एक अलौकिक दृश्य का अनुभव हो सके।

श्रद्धालुओं की सुविधा और बड़ी भागीदारी को ध्यान में रखते हुए हर दिन चार अलग-अलग शहरों से एक-एक ट्रेन सोमनाथ पहुंचेगी। ये ट्रेनें सूरत, राजकोट, वडोदरा और अहमदाबाद से चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों से देशभर के संत, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोग और बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोमनाथ पहुंचेंगे

10 जनवरी की शाम 5:30 बजे सोमनाथ ट्रस्ट के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इसी अवसर पर भव्य ड्रोन शो का आयोजन भी किया जाएगा, जो सोमनाथ के इतिहास, संघर्ष और अटूट आस्था को आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत करेगा।

इसके अगले दिन 11 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ महादेव को प्रणाम करेंगे। प्रधानमंत्री का भव्य अभिवादन शंख सर्कल से शुरू होकर हमीरजी गोहिल की प्रतिमा तक जाएगा। इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें शक्ति और शौर्य के प्रतीक स्वरूप विशेष आयोजन किए जाएंगे।

11 जनवरी को ही प्रधानमंत्री मोदी एक बड़ी बैठक को संबोधित करेंगे, जिसमें वे बहादुरी, संघर्ष और अटूट विश्वास के प्रतीकों पर अपने विचार रखेंगे। इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

आयोजन को लेकर गुजरात के कृषि मंत्री जीतूभाई वघानी ने कहा: इस पूरे आयोजन को लेकर गुजरात के कृषि मंत्री जीतूभाई वघानी ने कहा कि यह पर्व प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और सांस्कृतिक दृष्टिकोण का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि सोमनाथ, द्वारका, काशी, अयोध्या और महाकाल जैसे तीर्थ स्थलों को जोड़ते हुए देश की नई पीढ़ी को आस्था और संस्कृति से जोड़ने का यह एक बड़ा प्रयास है।

मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि दूर-दूर से आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

शिकारीपाड़ा पुलिस ने जब्त किया बालू लदा हाईवा; बेखौफ बालू माफिया का ट्रैक्टरों से बालू का भंडारण जारी

 

*शिकारीपाड़ा पुलिस ने जब्त किया बालू लदा हाईवा; बेखौफ बालू माफिया का ट्रैक्टरों से बालू का भंडारण जारी*

शिकारीपाड़ा पुलिस में गुरुवार के अहले सुबह बालू लदे एक हाईवा को जप्त कर थाना परिसर लाया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई| उन्हें सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए एक हाईवा में बालू लोड किया जा रहा है। पुलिस बल के साथ जब वे सरस डंगाल से आगे बढ़े तो जमरु पानी सरस डंगाल सड़क पर एक हाईवा बालू लेकर आ रहा था, जिसे पकड़कर थाना लाया गया|

उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी दुमका को कार्रवाई के लिए लिखित सूचना दी गई है| जिला खनन पदाधिकारी के बयान पर बालू का भंडारण करने वाले तथा हाईवा मलिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। जिस हाईवा में बालू ले जाया जा रहा था वह पश्चिम बंगाल रामपुरहाट का बताया जा रहा है| हाईवा पर अंकित नंबर रामपुरहाट पश्चिम बंगाल का है।

थाना प्रभारी द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद बालू माफिया पर इसका कोई असर देखा जा रहा| एक तरफ पुलिस ने बालू लदा हाईवा जब्त किया वही दूसरी तरफ गुरुवार को भी दिनभर ट्रैक्टर द्वारा बालू का भंडारण जारी रहा| इससे यह स्पष्ट होता है कि बालू माफियाओं में विभाग का कोई डर नहीं है या इस कार्य को रोकने में संबंधित विभाग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है| स्थानीय लोगों का तो कहना है कि संबंधित विभाग को इस अवैध कारोबार का मौन समर्थन प्राप्त है। लोगों के मुताबिक शिकारीपाड़ा में बेलगाम बालू माफियाओं को रोकने में शासन-प्रशासन विफल दिख रहा है|



 

 *शिकारीपाड़ा में बेलगाम बालू माफियाओं पर नकेल कसने में शासन प्रशासन विफल, उठ रहे गंभीर सवाल* 


 

दुमका




शिकारीपाड़ा पुलिस में गुरुवार के अहले सुबह बालू लदे एक हाईवा को जप्त कर थाना परिसर लाया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई| उन्हें सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए एक हाईवा में बालू लोड किया जा रहा है। पुलिस बल के साथ जब वे सरस डंगाल से आगे बढ़े तो जमरु पानी सरस डंगाल सड़क पर एक हाईवा बालू लेकर आ रहा था, जिसे पकड़कर थाना लाया गया|


उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी दुमका को कार्रवाई के लिए लिखित सूचना दी गई है| जिला खनन पदाधिकारी के बयान पर बालू का भंडारण करने वाले तथा हाईवा मलिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। जिस हाईवा में बालू ले जाया जा रहा था वह पश्चिम बंगाल रामपुरहाट का बताया जा रहा है| हाईवा पर अंकित नंबर रामपुरहाट पश्चिम बंगाल का है।


थाना प्रभारी द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद बालू माफिया पर इसका कोई असर देखा जा रहा| एक तरफ पुलिस ने बालू लदा हाईवा जब्त किया वही दूसरी तरफ गुरुवार को भी दिनभर ट्रैक्टर द्वारा बालू का भंडारण जारी रहा| इससे यह स्पष्ट होता है कि बालू माफियाओं में विभाग का कोई डर नहीं है या इस कार्य को रोकने में संबंधित विभाग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है| स्थानीय लोगों का तो कहना है कि संबंधित विभाग को इस अवैध कारोबार का मौन समर्थन प्राप्त है। लोगों के मुताबिक शिकारीपाड़ा में बेलगाम बालू माफियाओं को रोकने में शासन-प्रशासन विफल दिख रहा है| give me the same headline 

Breaking