Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

झारखंड: पुलिस और जनता के बीच भरोसे की नई इमारत

झारखंड: पाकुड़ जिले के महेशपुर में SDPO कार्यालय और आवास भवन का भव्य उद्घाटन किया गया। यह भवन क्षेत्र में पुलिस प्रशासन को सशक्त बनाने और आम जनता को बेहतर सेवा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।भवन का उद्घाटन सांसद विजय कुमार हांसदा, विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी, डीसी मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी और जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमुणि हेंब्रम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी की प्रतिक्रिया: विधायक ने कहा कि महेशपुर में पुलिस परिवार को यह एक बड़ी सौगात है। नए थाना भवन के बाद एसडीपीओ कार्यालय और आवास भवन का निर्माण पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेगा। उन्होंने संवेदक और जिला प्रशासन को समय-सीमा के भीतर निर्माण पूर्ण करने के लिए धन्यवाद दिया।




सांसद विजय कुमार हांसदा का संदेश: सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे झारखंड में पुलिस और प्रशासनिक अवसंरचना को मजबूत करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। साहिबगंज और पाकुड़ सहित अन्य जिलों में भी आवश्यक भवन निर्माण कराए जा रहे हैं। इससे पुलिसकर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधा मिलेगी और विधि-व्यवस्था में सुधार होगा।

डीसी मनीष कुमार ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि महेशपुर में SDPO कार्यालय और आवास भवन का निर्माण पूरा हुआ है। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि सांसद और विधायक के लगातार प्रयासों का नतीजा है। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन पुलिस प्रशासन को बेहतर कार्य के लिए सक्षम बनाएगा और आम लोगों को तेज़ और प्रभावी पुलिस सेवा सुनिश्चित करेगा।

जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है पुलिस : एसपी एसपी निधि द्विवेदी ने भी कहा कि यह भवन सांसद और स्थानीय विधायक के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति सीधे संबंधित अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या दर्ज करा सकता है। पुलिस प्रशासन हमेशा जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है।

भविष्य में कानून-व्यवस्था पर प्रभाव: उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस नए कार्यालय और आवास भवन के कारण महेशपुर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और त्वरित कार्रवाई में सुधार आएगा।

हाजीपुर: महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने किया कई रेलखंडों का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने किया फतुहा-दनियावां-बिहारशरीफ-बरबीघा-शेखपुरा-लक्खीसराय-झाझा रेलखंड तथा वापसी में झाझा-मोकामा-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण ,अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित लक्खीसराय स्टेशन का किया निरीक्षण

 


हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज 15.01.2026 को फतुहा-दनियावां-बिहारशरीफ-बरबीघा-शेखपुरा-लक्खीसराय-झाझा रेलखंड तथा वापसी में झाझा-मोकामा-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने इस रेलखंड के रेलवे ट्रैक, रेल पुलों आदि का मुआयना किया। महाप्रबंधक ने रेल ट्रैक के बेहतर रख-रखाव एवं संरक्षित रेल परिचालन के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित लक्खीसराय जंक्शन का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया । पुनर्विकसित स्टेशन भवन आकर्षक डिजाइन के साथ उन्नत एवं आधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त है । 

इसके उपरांत महाप्रबंधक महोदय लक्खीसराय से झाझा पहुंचे जहां उन्होंने झाझा स्थित रनिंग रूम एवं रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने रेलवे कॉलोनी स्थित आवासों का गहन जायजा लिया तथा कॉलोनीवासियों से संवाद स्थापित करते हुए उनके समस्याओं के निदान हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । महाप्रबंधक ने झाझा स्थित रनिंग रूम का निरीक्षण कर रनिंग कर्मचारियों के लिए उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं का मुआयना किया । 

निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनोद कुमार तथा मुख्यालय, निर्माण विभाग एवं दानापुर मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

       

   

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरेगी 05 नई अमृत भारत एक्सप्रेस

हाजीपुर: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से होकर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 05 नई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है - 



1. गाड़ी सं. 13065/13066 हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस - इस ट्रेन का दिनांक 18.01.2026 को गाड़ी सं. 03065 संतरागाछी-आनंद विहार अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) के रूप में परिचालन प्रारंभ किया जाएगा । यह उद्घाटन स्पेशल संतरागाछी से 14.45 बजे खुलकर दुर्गापुर-आसनसोल के रास्ते 20.55 बजे धनबाद, 21.18 बजे नेसुब गोमो, 21.33 बजे पारसनाथ, 22.25 बजे कोडरमा, 23.50 बजे गया तथा 19.01.2026 को 00.38 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 00.51 बजे डेहरी ऑन सोन, 01.10 बजे सासाराम, 01.35 बजे भभुआ रोड, 02.50 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 

2. गाड़ी सं. 22587/22588 सियालदह-बनारस-सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस - इस ट्रेन का दिनांक 18.01.2026 को गाड़ी सं. 03141 संतरागाछी-बनासर अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) के रूप में परिचालन प्रारंभ किया जाएगा । यह उद्घाटन स्पेशल संतरागाछी से 14.45 बजे खुलकर 16.34 बजे दुर्गापुर, 16.57 बजे आसनसोल, 17.50 बजे मधुपुर, 18.11 बजे जसीडीह, 21.58 बजे पटना तथा अगले दिन 01.25 बजे डीडीयू स्टेशनों पर रूकते हुए 03.15 बजे बनारस पहुंचेगी । 

3. गाड़ी सं. 11031/11032 पनवेल-अलीपुरद्वार-पनवेल अमृत भारत एक्सप्रेस - इस ट्रेन का दिनांक 17.01.2026 को गाड़ी सं. 01032 सिलीगुड़ी-पनवेल अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) के रूप में परिचालन प्रारंभ किया जाएगा । यह उद्घाटन स्पेशल सिलीगुड़ी से 13.45 बजे खुलकर 18.45 बजे कटिहार, 19.40 बजे नौगछिया, 20.40 बजे मानसी, 21.00 बजे खगड़िया, 21.55 बजे हसनपुर रोड, 23.15 बजे समस्तीपुर, दूसरे दिन 00.30 बजे मुजफ्फरपुर, 01.25 बजे हाजीपुर, 01.45 बजे सोनपुर, 02.30 बजे पाटलिपुत्र, 03.00 बजे दानापुर, 03.35 बजे आरा, 04.25 बजे बक्सर एवं 06.40 बजे डीडीयू स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 11.30 बजे पनवेल पहुंचेगी । 

4. गाड़ी सं. 15949/15950 डिब्रूगढ़-गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस - इस ट्रेन का दिनांक 18.01.2026 को गाड़ी सं. 05949 डिब्रूगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) के रूप में परिचालन प्रारंभ किया जाएगा । यह उद्घाटन स्पेशल डिब्रूगढ़ से 11.00 बजे खुलकर दूसरे दिन 14.00 बजे कटिहार, 14.55 बजे नौगछिया, 16.05 बजे खगड़िया, 16.40 बजे बेगुसराय, 17.10 बजे बरौनी जं, 19.10 बजे हाजीपुर, 19.25 बजे सोनपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 09.00 बजे गोमतीनर पहुंचेगी । 

5. गाड़ी सं. 15671/15672 कामाख्या-रोहतक-कामाख्या अमृत भारत एक्सप्रेस - इस ट्रेन का दिनांक 18.01.2026 को गाड़ी सं. 05671 कामाख्या-रोहतक अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) के रूप में परिचालन प्रारंभ किया जाएगा । यह उद्घाटन स्पेशल कामाख्या से 11.00 बजे खुलकर 22.30 बजे कटिहार, 23.22 बजे नौगछिया, अगले दिन 00.25 बजे मानसी, 00.38 बजे खगड़िया, 01.15 बजे बेगुसराय, 02.00 बजे बरौनी जं, 04.15 बजे हाजीपुर, 04.27 बजे सोनपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 04.00 बजे रोहतक पहुंचेगी । 

उपरोक्त सभी नई ट्रेनों का नियमित परिचालन की सूचना अलग से जारी की जाएगी । 


ED बनाम रांची पुलिस, अब हाई कोर्ट की दहलीज पर

राँची : झारखंड की सियासत और जांच एजेंसियों के बीच टकराव अब हाई कोर्ट की दहलीज पर पहुंच गया है। ED अफसरों के खिलाफ रांची के एयरपोर्ट थाने में दर्ज FIR और उसके बाद हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में ED ने झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया है। इस मामले में शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। ED ने हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में बड़ा इल्जाम लगाया है। याचिका में कहा गया है कि पेयजल विभाग के 23 करोड़ रुपये के कथित घोटाले से जुड़े आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है। रांची पुलिस की कार्रवाई को सुनियोजित साजिश बताया गया। ED अफसरों पर दर्ज FIR को जांच को पटरी से उतारने की कोशिश करार दिया गया। ED ने हाईकोर्ट से इस पूरे मामले की CBI जांच कराने की मांग की है। वहीं, ED अफसरों के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने और पुलिस जांच पर रोक लगाने की मांग की है। ED अधिकारियों के मुताबिक, 14 जनवरी की रात 11.30 बजे पुलिस का ईमेल आया, उसमें बताया गया कि 15 जनवरी सुबह जांच के लिये रांची पुलिस टीम आयेगी। लेकिन हैरानी की बात है कि सुबह में ही 15–20 पुलिसकर्मी ED कार्यालय पहुंच गये। जांच दिन के 4 बजे तक चली।



ED अधिकारियों ने बड़ा खुलासा किया कि संतोष कुमार बिना किसी समन के खुद 12 जनवरी को ED दफ्तर पहुंचा। पूछताछ के दौरान कांच के जग से खुद के सिर पर वार किया। घायल होने के बाद ED अधिकारियों ने ही उसका इलाज करवाया और उसका बयान भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने माना कि वह खुद दफ्तर आया था। ED का कहना है संतोष ने पूछताछ में कई अधिकारियों और राजनेताओं के नाम लिये थे। उसकी पत्नी को भी पूछताछ के लिये समन किया गया था। ED का इल्जाम है कि यही वजह है कि जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। इधर, नाम नहीं छापने की शर्त पर रांची पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संतोष को ED दफ्तर के अंदर मारा-पीटा गया। वह लहूलुहान हो गया। उसके कपड़े तक बदल दिये गये। ऐसा साक्ष्य छुपाने के इरादे से किया गया। ED अधिकारियों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में FIR दर्ज है।

राँची: दावोस में बजेगा झारखंड का डंका

राँची : झारखंड को कभी सिर्फ खनिजों की धरती माना गया, अब भविष्य की ऊर्जा और वैश्विक निवेश का नया केंद्र बनने को तैयार है। राज्य गठन के 25 साल पूरे कर चुका झारखंड अब विजन–2050 के साथ ऐसी छलांग लगाने जा रहा है, जो न सिर्फ भारत की आर्थिक रफ्तार बढ़ायेगी, बल्कि दुनिया के औद्योगिक नक्शे पर झारखंड को मजबूती से दर्ज करेगी। CM हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड की दावोस यात्रा “संसाधन-समृद्ध क्षेत्र” की परिभाषा को नये सिरे से गढ़ने का प्रयास है। खनिज सिर्फ दोहन नहीं, समावेशी विकास का माध्यम हैं, तकनीक, नीति सुधार और पर्यावरण संरक्षण तीनों साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार, आदिवासी क्षेत्रों को नई पहचान मिलेगी। झारखण्ड दुनिया को बतायेगा कि प्राकृतिक संसाधन जिम्मेदारी से उपयोग हों, तो विकास टिकाऊ और सर्वसमावेशी बनता है।



ऊर्जा परिवर्तन का केंद्र बनता झारखंड: झारखंड की मिट्टी में छिपे क्रिटिकल मिनरल्स आज वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन की रीढ़ बन चुके हैं। यही खनिज सोलर एनर्जी, विंड टर्बाइन, बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन, स्मार्ट ग्रिड, हाइड्रोजन आधारित उद्योग का भविष्य तय कर रहे हैं। दुनिया जब सुरक्षित और भरोसेमंद सप्लाई चेन तलाश रही है, तब झारखंड खुद को दीर्घकालिक और जिम्मेदार साझेदार के रूप में पेश कर रहा है। राज्य में स्थित IIT-ISM धनबाद में हाल ही में क्रिटिकल मिनरल्स और क्लीन-टेक को बढ़ावा देने के लिये विशेष केंद्र की स्थापना, यह संकेत है कि झारखंड सिर्फ कच्चा माल नहीं, बल्कि ज्ञान, अनुसंधान और नवाचार भी देगा।

‘प्रकृति के साथ विकास’ का मॉडल: दावोस और उसके बाद ब्रिटेन में झारखंड अपना साफ विजन रखेगा। जिम्मेदार खनन, हाई-टेक प्रोसेसिंग, मजबूत पर्यावरण सुरक्षा, जनभागीदारी और स्थानीय लाभ भारत पैवेलियन में नीतिगत संवादों से लेकर निवेश बैठकों तक, झारखण्ड ग्रीन स्टील, स्वच्छ ऊर्जा और आधुनिक आपूर्ति श्रृंखलाओं में अपनी भूमिका को मजबूती से रखेगा। झारखंड एक सदी से अधिक समय से देश का औद्योगिक मेरुदंड रहा है। यहां लौह अयस्क, तांबा, कोयला, बॉक्साइट, यूरेनियम, चूना पत्थर और दुर्लभ क्रिटिकल मिनरल्स मौजूद है। यहीं से निकली औद्योगिक शक्ति ने देश को टाटा स्टील जैसा पहला इस्पात संयंत्र, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया दिया। इन संस्थानों ने श्रमिक कल्याण, शहरी विकास और टिकाऊ उद्योग के वैश्विक मानक तय किये।

कल का झारखंड, आज की तैयारी: रेलवे से लेकर रक्षा, ऊर्जा से लेकर भारी उद्योग झारखंड का खनिज तंत्र भारत की रीढ़ रहा है। अब वही झारखंड वैश्विक निवेश, तकनीकी साझेदारी और हरित औद्योगिक भविष्य का विश्वसनीय चेहरा बनने को तैयार है। दावोस से उठने वाली आवाज साफ है कि झारखंड सिर्फ खनिजों की खान नहीं, बल्कि भविष्य की ऊर्जा

आदित्यपुर में रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमला, दीपक मिश्रा पर चापर से हमला और गोलीबारी

 सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत शर्मा बस्ती में अपराधियों का तांडव देखने को मिला। शुक्रवार को दिन के 3:00 बजे करीब राहुल पंडित ने दीपक मिश्रा पर जानलेवा हमला किया।

मिली जानकारी के अनुसार, राहुल पंडित दोपहर 3:00 बजे करीब शर्मा बस्ती में स्थित दीपक मिश्रा के घर पहुंचे, जहां उन्होंने विक्की नदी और बिट्टू नदी का नाम लेकर दीपक मिश्रा से ₹10 लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर दीपक मिश्रा पर चापर से जानलेवा हमला किया गया, गाड़ी का शीशा फोड़ा गया और घर के बाहर तीन राउंड गोली चलाई गई। इस घटना में दीपक मिश्रा को हल्की चोटे आई हैं। राहुल पंडित का निवास स्थल विधुत नगर बताया जा रहा हैं।

राहुल पांडे मोटरसाइकिल से अपने साथी के साथ वहां पहुंचे थे। घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भाग निकले। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

एनएच-33 पर भिलाई पहाड़ी के पास सड़क हादसा: टुसू मेला से लौट रहे 2 दर्जन से अधिक लोग घायल, 6 वर्षीय बच्ची की मौत

 

एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा से बेताकोचा टुसू मेला गए करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोगों के घर लौटते समय गुरुवार की देर शाम एनएच-33 पर भिलाई पहाड़ी के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. 

इस दर्दनाक हादसे में छह वर्षीय बच्ची विनता मुंडा की मौत हो गई होने की सूचना हैं जबकि एक दर्जन से अधिक बच्चे और उनके परिजन घायल हो गए हैं.

घटना की सूचना पाते ही समाजसेवी सुधा गुप्ता एमजीएम अस्पताल पहुंची और घायलों के उचित इलाज हेतु प्रबंधन से आग्रह किया, इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों से बात कर ढाढ़स बढ़ाया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया!

उनके साथ ओमप्रकाश सिंह, नितेश मित्तल, राकेश दास, उत्तम मंडल, नितीश पोद्दार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे!



एनआईटी जमशेदपुर में 7वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: Advances in Distributed Computing and Machine Learning (ICADCML 2026) का सफल आयोजन

 

 एनआईटी जमशेदपुर में 7वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: Advances in Distributed Computing and Machine Learning (ICADCML 2026) का सफल आयोजन


राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 15 एवं 16 जनवरी 2026 को “Advances in Distributed Computing and Machine Learning (ICADCML 2026)” विषय पर 7वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में देश–विदेश से अग्रणी शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं तथा उद्योग विशेषज्ञों ने सहभागिता की।


सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) आशुतोष कुमार सिंह, माननीय निदेशक, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) भोपाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आर. वी. शर्मा, माननीय उप निदेशक, एनआईटी जमशेदपुर एवं सम्मेलन के संरक्षक ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में प्रो. सतीश कुमार, अधिष्ठाता (अनुसंधान एवं विकास), प्रो. दानिश अली खान, जनरल चेयर, ICADCML 2026 तथा डॉ. दिलीप कुमार शॉ, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग, एनआईटी जमशेदपुर उपस्थित रहे।

सम्मेलन का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया गया।



ICADCML 2026 को अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (ANRF) द्वारा प्रायोजित किया गया है तथा सम्मेलन की शोध-कार्यवाही (प्रोसीडिंग्स) Springer द्वारा Lecture Notes in Networks and Systems श्रृंखला में प्रकाशित की जाएगी। सम्मेलन में वितरित संगणना, मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा तथा क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे उन्नत शोध विषयों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया।

सम्मेलन में भारत सहित ब्राज़ील एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से कुल 318 शोध पत्र प्राप्त हुए। कठोर समकक्ष-समीक्षा (Peer Review) प्रक्रिया के उपरांत 91 शोध पत्रों को अस्थायी रूप से स्वीकार किया गया, जिनमें से 58 उच्च गुणवत्ता वाले शोध पत्रों का अंतिम चयन प्रकाशन हेतु किया गया। इस प्रकार सम्मेलन की स्वीकृति दर 28.6% रही।

ICADCML 2026 का प्रमुख आकर्षण राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत किए गए मुख्य भाषण (Keynote Lectures) रहे। ऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी से प्रो. प्रियदर्शी नंदा ने “Privacy-Preserving Vertical Federated Learning with Split Neural Networks for Distributed Patient Data” विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें संवेदनशील स्वास्थ्य डेटा के लिए सुरक्षित सहयोगात्मक अधिगम तकनीकों पर प्रकाश डाला गया।

आईआईटी–आईएसएम धनबाद के प्रो. चिरंजीव कुमार ने “Future of Computing: The Convergence of Distributed Computing and Machine Learning” विषय पर अपने वक्तव्य में अगली पीढ़ी की बुद्धिमान प्रणालियों के विकास में एकीकृत संगणन की भूमिका को रेखांकित किया।

आईआईआईटीडीएम जबलपुर की प्रो. अपराजिता ओझा ने “Saving our Forests: Edge Intelligence for Early-Stage Wildfire Detection” विषय पर अपने मुख्य व्याख्यान में पर्यावरण संरक्षण एवं आपदा प्रबंधन में एज इंटेलिजेंस की उपयोगिता को प्रस्तुत किया। वहीं, एनआईटी राउरकेला के प्रो. अशोक कुमार तूरुक ने “Blockchain Technology to Authenticate Devices in IoT” विषय पर व्याख्यान देते हुए आईओटी प्रणालियों में सुरक्षित एवं विश्वसनीय संचार की आवश्यकता पर बल दिया।

अपने उद्घाटन संबोधन में मुख्य अतिथि ने उभरती संगणन प्रौद्योगिकियों में अंतःविषयक अनुसंधान एवं नवाचार के महत्व को रेखांकित किया तथा इस वैश्विक स्तर के शैक्षणिक मंच के सफल आयोजन हेतु एनआईटी जमशेदपुर की सराहना की। इस अवसर पर सम्मेलन की स्मारिका (Souvenir) का भी विमोचन किया गया, जिसमें ICADCML 2026 के शोध योगदानों को संकलित किया गया है।

उद्घाटन सत्र का समापन आयोजन सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह सम्मेलन वैश्विक शैक्षणिक समुदाय के बीच शोध सहयोग, नवाचार तथा ज्ञान के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।





दलभंगा चांदनी पुष्प मेला में फुटबॉल व आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता संपन्न

कुचाई (सरायकेला-खरसावां): कुचाई प्रखंड अंतर्गत दलभंगा चांदनी पुष्प मेला, बीरगामडीह की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर किया।




मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक उपस्थित रहे। फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में नारायण एफसी ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि बजरंग एफसी उपविजेता रही। मुख्य अतिथि सोनाराम बोदरा ने दोनों टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य दलों को भी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सोनाराम बोदरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित टुसू मेला एवं मांगे पर्व झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हैं, जिन्हें सहेजकर आने वाली पीढ़ी तक पहुंच

झारखंड: मॉर्निग वॉक पर निकले जवान युवक को आया हार्ट अटैक

चौपारण : अपने कुछ दोस्तों के साथ मॉर्निग वॉक पर निकले 21 साल के जवान युवक CA छात्र निशांत की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह चौपारण प्रखण्ड के इंगुनिया गांव का रहनेवाला था। आज सुबह करीब 8 बजे रोज की तरह निशांत अपने दोस्तों के साथ मैदान में टहलने निकला था। अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा। घबराये साथियों ने बिना वक्त गंवाये उसे अलबर्ट एक्का चौक स्थित सेंट वीटा हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। निशांत ने हाल ही में CA फाइनल ईयर में दाखिला लिया था। महज दो दिन पहले ही उसने एक कार्यालय जॉइन किया था। परिवार को लगने लगा था कि अब गरीबी के दिन खत्म होंगे, लेकिन सफलता की दहलीज पर ही जीवन का दीप बुझ गया।



गरीबी से संघर्ष, मेधा से पहचान: निशांत बेहद गरीब और संघर्षशील परिवार से था, लेकिन उसकी मेहनत और प्रतिभा हर अभाव से बड़ी थी। स्कूल से लेकर कॉलेज तक हर कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया। शिक्षकों के लिये अनुशासन और सादगी की मिसाल था। गांव के बच्चों के लिये प्रेरणा का नाम था। निशांत के पिता रणधीर सिंह रांची में एक कपड़ा दुकान में मजदूरी कर परिवार का पेट पालते थे। उन्होंने अपने हिस्से की रोटी छोड़कर बेटे की पढ़ाई कराई। उन्हें पूरा भरोसा था कि बेटा एक दिन परिवार की तकदीर बदल देगा। लेकिन जिस बेटे को घर की उम्मीदों की रीढ़ माना जा रहा था, उसके चले जाने से पूरा परिवार टूटकर बिखर गया। दादा सद्गुण सिंह और चाचा सुजीत सिंह आज भी खेतों में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। निशांत की असमय मौत ने एक होनहार छात्र और एक गरीब परिवार का आखिरी सहारा दोनों छीन लिये। जैसे ही यह खबर इंगुनिया गांव पहुंची घर-घर मातम छा गया। परिजन बेसुध हो गये। गांव की आंखें नम हो गईं। लोग निशांत की प्रतिभा, सादगी और संघर्ष को याद कर फूट-फूटकर रो पड़े।

Breaking