एनआईटी जमशेदपुर में 7वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: Advances in Distributed Computing and Machine Learning (ICADCML 2026) का सफल आयोजन
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 15 एवं 16 जनवरी 2026 को “Advances in Distributed Computing and Machine Learning (ICADCML 2026)” विषय पर 7वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में देश–विदेश से अग्रणी शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं तथा उद्योग विशेषज्ञों ने सहभागिता की।
सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) आशुतोष कुमार सिंह, माननीय निदेशक, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) भोपाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आर. वी. शर्मा, माननीय उप निदेशक, एनआईटी जमशेदपुर एवं सम्मेलन के संरक्षक ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में प्रो. सतीश कुमार, अधिष्ठाता (अनुसंधान एवं विकास), प्रो. दानिश अली खान, जनरल चेयर, ICADCML 2026 तथा डॉ. दिलीप कुमार शॉ, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग, एनआईटी जमशेदपुर उपस्थित रहे।
सम्मेलन का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया गया।
ICADCML 2026 को अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (ANRF) द्वारा प्रायोजित किया गया है तथा सम्मेलन की शोध-कार्यवाही (प्रोसीडिंग्स) Springer द्वारा Lecture Notes in Networks and Systems श्रृंखला में प्रकाशित की जाएगी। सम्मेलन में वितरित संगणना, मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा तथा क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे उन्नत शोध विषयों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया।
सम्मेलन में भारत सहित ब्राज़ील एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से कुल 318 शोध पत्र प्राप्त हुए। कठोर समकक्ष-समीक्षा (Peer Review) प्रक्रिया के उपरांत 91 शोध पत्रों को अस्थायी रूप से स्वीकार किया गया, जिनमें से 58 उच्च गुणवत्ता वाले शोध पत्रों का अंतिम चयन प्रकाशन हेतु किया गया। इस प्रकार सम्मेलन की स्वीकृति दर 28.6% रही।
ICADCML 2026 का प्रमुख आकर्षण राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत किए गए मुख्य भाषण (Keynote Lectures) रहे। ऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी से प्रो. प्रियदर्शी नंदा ने “Privacy-Preserving Vertical Federated Learning with Split Neural Networks for Distributed Patient Data” विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें संवेदनशील स्वास्थ्य डेटा के लिए सुरक्षित सहयोगात्मक अधिगम तकनीकों पर प्रकाश डाला गया।
आईआईटी–आईएसएम धनबाद के प्रो. चिरंजीव कुमार ने “Future of Computing: The Convergence of Distributed Computing and Machine Learning” विषय पर अपने वक्तव्य में अगली पीढ़ी की बुद्धिमान प्रणालियों के विकास में एकीकृत संगणन की भूमिका को रेखांकित किया।
आईआईआईटीडीएम जबलपुर की प्रो. अपराजिता ओझा ने “Saving our Forests: Edge Intelligence for Early-Stage Wildfire Detection” विषय पर अपने मुख्य व्याख्यान में पर्यावरण संरक्षण एवं आपदा प्रबंधन में एज इंटेलिजेंस की उपयोगिता को प्रस्तुत किया। वहीं, एनआईटी राउरकेला के प्रो. अशोक कुमार तूरुक ने “Blockchain Technology to Authenticate Devices in IoT” विषय पर व्याख्यान देते हुए आईओटी प्रणालियों में सुरक्षित एवं विश्वसनीय संचार की आवश्यकता पर बल दिया।
अपने उद्घाटन संबोधन में मुख्य अतिथि ने उभरती संगणन प्रौद्योगिकियों में अंतःविषयक अनुसंधान एवं नवाचार के महत्व को रेखांकित किया तथा इस वैश्विक स्तर के शैक्षणिक मंच के सफल आयोजन हेतु एनआईटी जमशेदपुर की सराहना की। इस अवसर पर सम्मेलन की स्मारिका (Souvenir) का भी विमोचन किया गया, जिसमें ICADCML 2026 के शोध योगदानों को संकलित किया गया है।
उद्घाटन सत्र का समापन आयोजन सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह सम्मेलन वैश्विक शैक्षणिक समुदाय के बीच शोध सहयोग, नवाचार तथा ज्ञान के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।