Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 8 जनवरी 2026

राजनगर:बीजाडीह गांव में विधिक सेवा जागरूकता शिविर का आयोजन, बाल विवाह व नशा मुक्ति पर दी गई जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सरायकेला-खरसावां के निर्देशानुसार राजनगर प्रखंड अंतर्गत बीजाडीह गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों एवं सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था।

शिविर में पीएलवी झरना राउत ने बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत में बाल विवाह को रोकने और पीड़ितों को संरक्षण देने के लिए यह कानून बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यदि लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम और लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम है, तो ऐसा विवाह बाल विवाह की श्रेणी में आता है, जो कानूनन दंडनीय अपराध है।


इसके साथ ही ग्रामीणों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि नशे की लत व्यक्ति को धीरे-धीरे अपराध की ओर ले जाती है, जिससे वह अपने परिवार, समाज और देश के लिए बोझ बन जाता है। नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि सामाजिक शांति और सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है।

शिविर के माध्यम से ग्रामीणों से अपील की गई कि वे न केवल स्वयं कानून का पालन करें, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं।














सरायकेला–खरसावां: 09 जनवरी को सरायकेला में रोजगार मेला, 1200 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से 09 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें सरायकेला–खरसावां और जमशेदपुर जिले के योग्य अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।

जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार तोपनो ने बताया कि रोजगार मेले में रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड, के.सी. नाथ रिसोर्सेज, श्याम स्टील लिमिटेड, सुदिशा फाउंड्री, बीएन ट्रैक्टर्स, मित्तल मोटर्स, यूनिक सॉल्यूशन, संजीव रमन सिक्योरिटी, युवा शक्ति फाउंडेशन एवं प्रधान कंस्ट्रक्शन सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी।



रोजगार मेले के माध्यम से रोबोट इंजीनियर, टर्निंग ऑपरेटर, फिटर, एचएमसी/वीएमसी ऑपरेटर, मेंटेनेंस इंजीनियर, क्वालिटी इंजीनियर, सेल्समैन, टेलीकॉलर, ऑटोमोबाइल मैकेनिक, वेल्डर, सेफ्टी सुपरवाइजर, लाइन इंस्पेक्टर, प्रेस फिल्टर ऑपरेटर, क्रेन ऑपरेटर, मोबिलाइजर, कोऑर्डिनेटर, ट्रेनी, स्टोर कीपर, सिक्योरिटी गार्ड एवं ड्राइवर समेत 1200 से अधिक पदों पर चयन किया जाएगा।

चयनित अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा ₹15,000 से ₹50,000 प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही निःशुल्क बस सेवा, कैंटीन सुविधा, पीएफ, ईएसआईसी, इंसेंटिव एवं अन्य लाभ भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

पात्रता: आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता: 8वीं, 10वीं, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.टेक एवं एमबीए

इच्छुक नए एवं अनुभवी अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि को रोजगार मेले में उपस्थित होकर सीधे साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होगी।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठाएं।









खरसावां में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला-2026 आयोजित, 478 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

खरसावां: झारखंड सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला-2026 का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के स्टॉल लगाए गए, जहां दूर-दराज के गांवों से पहुंचे 478 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।

स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह, सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी और मुखिया सुनीता तापे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।




इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और यह एक संवैधानिक दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति स्वस्थ होगा, तभी क्षेत्र में खुशहाली आएगी। इसी उद्देश्य से सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रही है।

वहीं बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में सभी की भागीदारी जरूरी है। जागरूकता, व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार और स्वास्थ्य सेवाओं का सही उपयोग ही बीमारियों को कम कर सकता है और समाज को मजबूत बना सकता है।

स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान भारत और आभा कार्ड, आमा कार्ड, मलेरिया, टीबी, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, टीकाकरण, किशोर-किशोरियों की जांच सहित कई स्टॉल लगाए गए। महिलाओं और बच्चों की विशेष जांच के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने मरीजों की जांच कर आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराईं।

जांच व सेवाओं का विवरण:

मेले में कुल 478 मरीजों का पंजीकरण किया गया। इनमें आयुष्मान/आभा कार्ड – 92, टेली कंसल्टेशन – 40, प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) – 220, एनीमिया जांच – 152, टीकाकरण – 04, कॉपर-टी – 40, किशोर-किशोरी जांच – 144, कुष्ठ (लेप्रोसी) जांच – 26, ब्लड प्रेशर – 64, कैंसर जांच – 64, शुगर जांच – 64, एचआईवी जांच – 130, सिकल सेल जांच – 222 तथा होम्योपैथिक परामर्श – 86 लोगों को दिया गया।

कार्यक्रम में डीपीएम विनय कुमार, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीपीएम आतेश कुमार, सीमा कुमारी, अभिनव बंदो, रामचंद्र लोहार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।














आदित्यपुर को बड़ी सौगात: 9 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन

आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के उद्घाटन को लेकर पूरे कोल्हान क्षेत्र में उत्साह और खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि को जिले के लिए ऐतिहासिक और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात माना जा रहा है। आगामी 9 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मेडिकल कॉलेज का विधिवत उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन और उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सांसद प्रतिनिधि काली पदों सोरेन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, जिले की सांसद जोबा माझी सहित कई विधायक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।




काली पदों सोरेन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से आम लोगों को कम खर्च में बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि झारखंड के हर जिले में मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था विकसित हो, और नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज उसी दिशा में एक अहम कदम है। नव वर्ष की शुरुआत में यह मेडिकल कॉलेज जिलेवासियों के लिए बड़ी सौगात बनकर आया है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा और नई उम्मीद देगा।









चाईबासा: हाथी हमले के पीड़ितों से मिले विधायक सोनाराम सिंकू, मुआवजा व हरसंभव मदद का दिया भरोसा

चाईबासा: नोवामुंडी प्रखंड के जेटेया थाना क्षेत्र में जंगली हाथी के हमले में छह लोगों की दर्दनाक मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू बावड़िया टोला गांव पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

इस हमले में एक ही परिवार के चार सदस्यों—50 वर्षीय सनातन मेरेल, 45 वर्षीय झलक मोनी कुई, 8 वर्षीय दमयंती और 5 वर्षीय मुंगड़ू—की मौत हो गई, जबकि बड़ा पासेया गांव में 26 वर्षीय मंगल बोबोंगा की भी हाथी के हमले में जान चली गई।


मौके पर मौजूद विधायक सोनाराम सिंकू ने दूरभाष पर उपायुक्त को घटना की जानकारी दी और अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नोवामुंडी तथा वन विभाग के रेंजर से बातचीत कर पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा और राहत सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में हाथियों के आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की भी मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

विधायक ने भरोसा दिलाया कि वे इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और उन्हें सरकारी सहायता दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे।





बुधवार, 7 जनवरी 2026

पुलिस केंद्र दुमका में पूरे उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया गया प्रकृति पर्व सोहराय

 

बुधवार को पुलिस केंद्र दुमका में पूरे उत्साह व हर्षोल्लास से प्रकृति पर्व सोहराय मनाया गया| कार्यक्रम में सोहराय पर्व समिति पुलिस केंद्र दुमका के सदस्यों द्वारा अतिथियों एवं पत्रकारों को पुष्प गुच्छ एवं शोल देकर उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) विजय कुमार महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (जरमुंडी)अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एकुङ डुंगडुंग, पुलिस उपाधीक्षक आकाश भारद्वाज, पुलिस उपाधीक्षक अमित रविदास, परिचारी प्रवर रमेश कुमार मंडल, परिचारी पवन कुमार, परिचारी अभय सिंह, परिचारी मसांग हांसदा पुलिस केंद्र दुमका, पुलिस एसोसिएशन, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने लोगों के साथ परांपरागत तरीके से सोहराय पर्व मनाया।

मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जिले वासियों को सोहराय पर्व की शुभकामनाएँ दी। 

परिचारी प्रवर ने कहा कि सोहराय पर्व प्रकृति का त्यौहार है। दुमका पुलिस परिवार हर वर्ष बड़े हर्ष उल्लास से यह पर मनाते आई है। सभी लोग सोहराय में झूम रहे हैं और एक साथ खुशियां मना रहे हैं। 



जमशेदपुर यूज्ड कार डीलर एसोसिएशन का डिमना लेक में वन भोज, ओएलएक्स शुल्क वृद्धि व आरटीओ बाधाओं पर हुई अहम चर्चा

 

आज दिनांक 7 जनवरी जमशेदपुर यूज्ड कार डीलर एसोसिएशन, के द्वारा डिमना लेक में वन भोज का आयोजन किया गया, जिसमें जमशेदपुर के सभी कार डीलर उपस्थित थे, जिसमें मुख्य रूप से ,अध्यक्ष, बसंत अग्रवाल, उपाध्यक्ष , नवीन कुमार जैन, सह सचिव, बबलू जी, अश्विनी जी, संजय जी, नवीन बापी और बिट्टू मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।     वन भोज में बैठक का मुख्य एजेंडा, इस बढ़ती महंगाई में ओ०एल०एक्स, द्वारा एड के लिए, लिए जाने वाला शुल्क में मन माने तरीके से बढ़ाये जाने तथा आर०टी०ओ० द्वारा कार डीलरों को काम करने में जो बाधए आ रही है, उन पर विचार विमर्श तथा कुछ फर्जी लोगों द्वारा इस व्यापार में दो नंबरी करने वालों पर रोक लगाने और वाजिब दामों पर ग्राहकों को गाड़ी बेच गाड़ी बेचने के विषयों पर चर्चा हुई । जिसमें लगभग जमशेदपुर शहर के 100 से अधिक डीलरों ने हिस्सा लिया l 




ट्रंप की ऑपरेशन वेनेजुएला: चीन-तेल-खेल से गनबोट डिप्लोमेसी से अब तक क्या-क्या हुआ?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर नियंत्रण का ऐलान करते हुए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी की घोषणा की। उन्हें ब्रुकलिन जेल में रखा गया है। 10 बिंदुओं में समझिए घटनाक्रम में अब तक क्या-क्या हुआ?



मायावती को बिहार में बड़ा झटका… जानें क्या

बहुजन समाज पार्टी को बक्सर जिले में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम सहित करीब दो दर्जन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक साथ पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस सामूहिक इस्तीफे से जिले में बसपा संगठन की अंदरूनी स्थिति सामने आ गई है।



रामजी गौतम पर लगाए गए गंभीर आरोप

इस्तीफा देने वाले नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और बिहार के मुख्य प्रभारी रामजी गौतम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पार्टी को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है और संगठन में तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है।

 अति पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के नेताओं से दुर्व्यवहार का आरोप

प्रेस विज्ञप्ति में इस्तीफा देने वाले नेताओं ने आरोप लगाया कि अति पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। कई नेताओं को बिना कारण पार्टी से निकाला गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसी से नाराज होकर सभी ने सामूहिक रूप से पार्टी छोड़ने का फैसला किया।

 किन-किन नेताओं ने दिया इस्तीफा

इस्तीफा देने वालों में जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम के अलावा जिला प्रभारी कमलेश कुमार राव, मुकेश पासवान, शिव बहादुर पटेल, वीरेंद्र कुमार डोम, बड़क राम, पप्पू पटेल, अयोध्या राम, अनिल कुमार गौतम, विजेंद्र सिंह, देवमुनि राम और अनिल कुशवाहा समेत करीब दो दर्जन पदाधिकारी शामिल हैं।

 पहले भी हो चुके हैं बड़े घटनाक्रम

इससे पहले बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं उनके करीबी और बक्सर विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार रहे अभिमन्यु कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। अनिल कुमार लोकसभा चुनाव में बक्सर से बसपा के प्रत्याशी भी रह चुके हैं।

 बक्सर में बसपा के सामने संगठन बचाने की चुनौती

लगातार हो रहे इस्तीफे और निष्कासन के बाद बक्सर जिले में बसपा संगठन गहरे अंतर्विरोध से जूझ रहा है। आने वाले समय में यह देखना अहम होगा कि पार्टी नेतृत्व इस स्थिति से कैसे निपटता है और संगठन को संभालने के लिए क्या कदम उठाता है।

कुकरू प्रखंड के सिरकाडीह गांव में कानूनी जागरूकता शिविर, ग्रामीणों को दी गई बाल विवाह व POCSO कानून की जानकारी

सरायकेला। दिनांक 07 जनवरी 2026 को माननीय NALSA एवं JHALSA के तत्वावधान तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सरायकेला–खरसावां के निर्देशानुसार कुकरू प्रखंड के तिरूलडीह पंचायत अंतर्गत सिरकाडीह गांव में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान ग्रामीणों को बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 (PCMA) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि यदि लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम और लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम है, तो ऐसा विवाह कानूनन अपराध है, जिसके लिए दोषियों को दो वर्ष तक की सजा और एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। यह कानून 1 नवंबर 2007 से प्रभावी है।



इसके साथ ही ग्रामीणों को बाल श्रम निषेध कानून तथा POCSO अधिनियम, 2012 की भी जानकारी दी गई, जो 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यौन शोषण, उत्पीड़न एवं अन्य यौन अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है। इस अधिनियम के तहत दोषियों के लिए कठोर दंड और पीड़ित बच्चों को त्वरित न्याय व संरक्षण का प्रावधान किया गया है।

शिविर के दौरान नशा मुक्ति अभियान के तहत भी लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में अधिकार मित्र विकास चंद्र महतो, फागुराम महतो, मस्तान सिंह महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Breaking