Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बुधवार, 3 दिसंबर 2025
बहरागोड़ा:-परुलिया प्लस टू उच्च विद्यालय ने मनाई अपनी 75 भी वर्षगांठ, मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत किये विधायक समीर महंती......
बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा पुलिस ने एंटी-क्राइम अभियान के तहत वाहन की जांच.........
जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी रहेगी।
यह सरकार खत्म होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे। उनसे पूछा गया था कि क्या झारखंड में सरकार बदल रही है। तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। इस पर आपका क्या कहना है। इसी सवाल का जवाब देते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि यह सब विपक्ष की चाल है। भाजपा के लोग अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन दिल्ली गए हैं। इसी को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं। कई बातें चल रही हैं। लेकिन, सारी बातें बेबुनियाद हैं। इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में सेक्युलर सरकार है। आम जनता ने सरकार को चुना है। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ अफवाह फैला रही है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अफवाहों का हेड मास्टर बताया। इरफान अंसारी ने कहा कि आदिवासी और ईसाई समुदाय ने कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया। उन्होंने कहा कि महा गठबंधन की सरकार विकास कर रही है। भाजपाइयों को यह बात अच्छी नहीं लग रही। इसीलिए वह अफवाह फैला रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अफवाह फैलाई जा रही है कि हेमंत सोरेन ने घुटने टेक दिए। लेकिन ऐसा नहीं है। हेमंत झुकने वाले नहीं हैं। वह झारखंडी हैं। इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा। अब आप बताइए तब हेमंत सोरेन नहीं झुके तो अब कैसे घुटने टेक देंगे।
दुबई में सेटल हुआ नशीले कफ सिरप की बिक्री से जुड़ा कारोबारी, सांसद के दोस्त संग चला रहा होटल
नयी दिल्ली :कोडीनयुक्त नशीले कफ सिरप की बिक्री करने वाले कारोबारियों का दुबई से रिश्ता नया नहीं है। नशीली दवा के कारोबार में मोटा मुनाफा है। कार्रवाई की आशंका होने पर कारोबारी दुबई का रूख कर लेते हैं।
वहां होटल कारोबार में हाथ डालते हैं और वहीं सेटल हो जाते हैं। गोरखपुर में भी नशीली दवा का कारोबार करने वाला एक कारोबारी दुबई में सेटल हो गया है। वह वहां होटल चला रहा है। खास बात यह है कि दुबई में वह पूर्वांचल के एक सांसद के मित्र के साथ पार्टनरशिप में है। उस कारोबारी का नाम वर्ष 2022 में गोरखपुर में कोडीनयुक्त कफ सिरप फेंसिडिल की बरामद में सामने आया था। बनारस से कफ सिरप तस्करी करने वाला व्यापारी के दुबई भाग जाने पर एक बार फिर गोरखपुर का मामला गरमा गया है।
दरअसल, वर्ष 2022 के अगस्त में पूर्वी यूपी में करीब 20 करोड़ मूल्य की नशीली दवाएं ड्रग विभाग ने कुशीनगर, गोरखपुर और संतकबीरनगर से बरामद की थी। इनमें करीब 20 हजार बोतलें फेंसिडिल की थी। नशीली गोलियां और इंजेक्शन भी थे। यह दवाएं आगरा से लाई गई थी। इन्हें बिहार ले जाया जा रहा था। इस मामले में छह लोग गिरफ्तार हुए थे। जांच के प्रारंभिक चरण में ही गोरखपुर के कुछ कारोबारी के नाम सामने आए। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। उनमें से एक कारोबारी अब दुबई में सेटल है।
बनारस के व्यापारी के दुबई भागने पर गरमाया मामला:बनारस में नशीली दवा के कारोबार का नेटवर्क गोरखपुर की थोक दवा मंडी भालोटिया से जुड़ा है। युवाओं की रगों में नशीला जहर घोलने वाले कोडिंगयुक्त कफ सिरप की बिक्री से जुड़े व्यापारी एक दूसरे के संपर्क में थे। वर्ष 2022-23 में हुई जांच में बनारस का कनेक्शन टीम को मिला था। बनारस से कफ सिरप की तस्करी करने वाला व्यापारी के दुबई भाग जाने पर एक बार फिर यह मामला गरमा गया है। सरकार की सख्ती को देखते हुए गोरखपुर के दवा कारोबारियों ने अपने मुंह को बंद कर लिया है। नशीली दवा के ज्यादातर कारोबारी अंडरग्राउंड है।
राँची: हत्या के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने थाना घेराव किया, धुर्वा पुलिस पर लापरवाही का आरोप
राँची: हत्या के विरोध में मृतक के परिजन और ग्रामीण थाना का घेराव कर रहे हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि धुर्वा थाना को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुआ।जिसके चलते सोमवार देर शाम अरसद की हत्या कर दी।ग्रामीणों का कहना है कि हर दिन सिठीयो बस्ती में जमीन माफिया और अपराधियों के अड्डा बना रहता था।
झारखंड नगर निकाय चुनाव: आरक्षित सीटों की अधिसूचना के बाद ही तय होगी चुनाव तिथि
रांची : झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। हाई कोर्ट में सरकार की ओर से चुनाव कराने संबंधी शपथपत्र दाखिल किए जाने के बाद प्रक्रिया और गति पकड़ चुकी है। अब जिला स्तर पर वार्डवार आरक्षण सूची जारी होने का इंतजार है, जिसके बाद ही चुनाव की औपचारिक घोषणा होने की संभावना है।
ओबीसी के लिए आरक्षण प्रतिशत तय होने के बाद एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के आरक्षित वार्डों की सूची सार्वजनिक किए जाने की तैयारी अंतिम चरण में है। राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में सभी जिलों के उपायुक्तों को आरक्षण निर्धारण से जुड़ी कार्रवाई जल्द पूरी करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद विभिन्न जिलों में आरक्षण से संबंधित कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।
ओबीसी-1, ओबीसी-2, एससी और एसटी के लिए आरक्षण आबादी के आधार पर
चुनाव में आरक्षित सीटों का निर्धारण नगर निकाय क्षेत्र में संबंधित वर्ग की आबादी के अनुपात के आधार पर होगा। राज्य सरकार ने सभी 48 निकायों में आरक्षण तय करने के लिए एक समान फार्मूला अपनाने का फैसला किया है। इसी आधार पर ओबीसी-1, ओबीसी-2, एससी और एसटी के लिए सीटें तय की जाएंगी।
आरक्षण अधिसूचना जारी होते ही नगर निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर स्पष्टता आ जाएगी और माना जा रहा है कि इसके बाद चुनावी प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ेगी।
साहिबगंज अवैध खनन मामला: ईडी ने डीएमओ सहित 11 लोगों को भेजा समन
रांची : साहिबगंज में लगभग 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले की मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जिला खनन पदाधिकारी (DMO) सहित 11 लोगों को समन भेजा है।समन प्राप्त करने वालों में बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बड़हरवा क्षेत्र के कई प्रमुख पत्थर कारोबारी शामिल हैं। सभी को पूछताछ के लिए ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है।
एजेंसी इस मामले में अब तक पांच पूरक आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। जांच के दौरान ईडी ने अवैध खनन और परिवहन में सक्रिय एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा किया है, जो पद और पावर के दुरुपयोग के बल पर संचालित था। साहिबगंज–मनिहारी नौका परिचालन के लिए जारी 8.52 करोड़ रुपये के टेंडर में भी गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं।
बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव को अवैध नौका संचालन का मुख्य आरोपित पाया गया है। वह अभी भी फरार है और ईडी द्वारा वांटेड घोषित है। उसकी कंपनी मेसर्स रायदव ट्रांसपोर्टेशन का उपयोग अवैध कमाई को वैध दिखाने में किया गया था।
ईडी अब तक दाहू यादव से जुड़े खातों में 63.39 लाख रुपये फ्रीज कर चुकी है। पूरे ऑपरेशन में ईडी ने कुल 3.49 करोड़ रुपये नकद, एक जहाज (एम.वी. इंफ्रालिंक-III), पांच स्टोन क्रशर, दो टिपर ट्रक जब्त किए हैं। साथ ही कई बैंक खातों में मौजूद 2.47 करोड़ रुपये की राशि को भी फ्रीज किया गया है। जांच अभी जारी है।
झारखंड: शादी में गया परिवार लौटा, तो घर का नजारा देख रह गया हैरान
झारखंड : पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के बागान पाड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब विष्णु कुमार अग्रवाल के बंद घर में चोरी की खबर फैली। परिवार अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 29 नवंबर को आसनसोल गया हुआ था। घर खाली था और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
बाउंड्री फांद कर चोरों ने मुख्य दरवाजा काटा: शादी से लौटने पर जब अग्रवाल परिवार ने मुख्य दरवाजा टूटा देखा तो पैर तले जमीन खिसक गई। अंदर जाकर पता चला कि अलमारी और बाकी सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ था। चोर सोने और चांदी के जेवरों के साथ नकदी लेकर फरार हो चुके थे।
पीड़ित की सूचना पर पुलिस पहुंची: घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और पीड़ित से पूरी बात समझी। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया जिन्होंने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया।
सीसीटीवी में दिखे तीन चोर, जांच जारी: घर के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगालने पर साफ दिखाई दे रहा है कि तीन लोग चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि फुटेज को ध्यान से देखा जा रहा है और पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
राँची: धुंध का रेलवे पर असर, झारखंड की कई ट्रेनें रद्द
राँची: सर्दियों में बढ़ते घने कोहरे के चलते रेलवे ने झारखंड से गुजरने वाली कई अहम ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सोमवार से 28 फरवरी 2026 तक टाटानगर और रांची से चलने वाली कुछ मुख्य ट्रेनों का संचालन रोक दिया है।
कुहासे की वजह से ट्रेनों की गति कम हो रही है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों में टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस, सांतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस और हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस और हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी अस्थायी रूप से रोका गया है।
आबू धाबी IPL नीलामी 2026 : 1355 खिलाड़ी रेस में, 2 करोड़ क्लब में सिर्फ दो भारतीय
IPL 2026 के लिए होने वाली नीलामी 16 दिसंबर को आबू धाबी में होगी। इस नीलामी के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी। हर टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड रख सकती है। सभी 10 फ्रेंचाइजी मिलाकर कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 31 ओवरसीज (विदेशी) खिलाड़ी शामिल होंगे।
नीलामी में लिस्टेड खिलाड़ियों के बेस प्राइस अलग-अलग हैं। सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। इस प्राइस कैटेगरी में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिनके लिए फ्रेंचाइजी कम से कम 2 करोड़ रुपये से बोली कर सकती हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, इस नीलामी में कुल 45 खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले हैं। भारत के सिर्फ 2 क्रिकेटर इस लिस्ट में शामिल हैं।
2 करोड़ क्लब वाले प्रमुख खिलाड़ी :
भारत : रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर।
विदेशी खिलाड़ी : मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, सीन एबॉट, एश्टन आगर, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर, मैक ग्रक, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिजुर रहमान, गैस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम करन, लियाम डाउसन, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, जैमी स्मिथ, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, एडम मिलन, डेरिल मिचेल, विल ओ रूर्की, रचिन रविंद्र, गेराल्ड कोएट्जी, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्ट्जे, रिली रोसो, तबरेज शम्सी, डेविड वीज, वानिंदु हसरंगा, मटीशा पथिराना, महीश तीक्षणा, जेसन होल्डर, शे होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ।
नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं, और बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के लिए बोली युद्ध देखने को मिल सकता है।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...























