Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

गैस सिलेंडर से लेकर आधार तक, कल से बदल रहे कई नियम

नवंबर महीने की शुरुआत शनिवार से हो रही है और नए महीने के साथ कई बदलाव भी लागू हो रहे हैं। ये बदलाव आमजन की दिनचर्या, बैंकिंग और गैस समेत कई खर्चों पर असर डाल सकते हैं। सबसे पहले गैस सिलेंडर के दाम अपडेट होंगे। सरकारी गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के रेट बदलती हैं। इस बार भी 1 नवंबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बदलेंगे, जिससे घर के बजट और रेस्टोरेंट खर्चों पर असर पड़ेगा। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम फिलहाल स्थिर रहेंगे। इसके साथ ही CNG और PNG के रेट भी नए होंगे। एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दामों में बदलाव का असर हवाई टिकट के किराए पर भी पड़ सकता है।

बैंकिंग क्षेत्र में भी बदलाव हो रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नए चार्ज लागू होंगे। अनसिक्योर्ड कार्ड पर 3.75 फीसदी शुल्क लगेगा। थर्ड पार्टी ऐप से स्कूल या कॉलेज फीस जमा करने पर 1 फीसदी ज्यादा चार्ज देना होगा। वहीं, POS मशीन से पेमेंट करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। 1,000 रुपये से ज्यादा वॉलेट लोड करने पर भी 1 फीसदी शुल्क देना होगा। चेक से पेमेंट करने पर 200 रुपये चार्ज होंगे। बैंकों में नए नियम के तहत ग्राहक अब अपने खाते और लॉकर के लिए चार नॉमिनी जोड़ सकेंगे। ग्राहक नॉमिनी की हिस्सेदारी भी तय कर सकेंगे, कि किसे कितना हिस्सा मिलेगा।

आधार कार्ड के नियम भी 1 नवंबर से बदल रहे हैं। अब नाम, पता, जन्मतिथि और संपर्क नंबर ऑनलाइन अपडेट किए जा सकेंगे। नए सिस्टम में पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, मनरेगा और स्कूल रिकॉर्ड से ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन होगा, कोई दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इन बदलावों का सीधा असर आमजन की दिनचर्या और खर्चों पर पड़ने वाला है, इसलिए जरूरी अपडेट समय रहते समझ लेना अहम है।

बहरागोड़ा:-चक्रवात ‘मोंथा’ के प्रभाव से बरसोल सहित आसपास के क्षेत्रों के किसानों पर गहरी असर.............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बरसोल क्षेत्र में तीन दिन से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने बरसोल सहित आसपास के क्षेत्रों के किसानों की कमाई पर गहरी चोट दी है. चक्रवात ‘मोंथा’ के प्रभाव से हुई इस अप्रत्याशित बरसात ने खेतों में खड़ी धान और मटर की फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है, जहां एक ओर खेतों में पानी भर जाने से धान की बालियां झुक गईं है और गिर गई फसलें सड़ने लगी हैं. वहीं दूसरी ओर मटर की नाजुक पौध गलने लगी है. धान कटनी के ठीक पहले आई इस बे-मौसम बारिश से किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया. किसान राम नारायण पाल,रंजीत दास, प्रबीर महतो, सत्यनारायण सिंह आदि ने कहा कि इस साल लगातार अच्छी धूप और समय पर सिंचाई के कारण उन्होंने बेहतर पैदावार की उम्मीद की थी लेकिन तीन दिनों से जारी वर्षा ने खेतों में जलजमाव कर सब कुछ बर्बाद कर दिया. उनका कहना है कि अब खेतों से जो भी फसल निकलेगी, वह बाजार में औने-पौने दाम पर ही बिक सकेगी. कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने भी माना है कि इस बार की बारिश ने खरीफ फसलों को गहरी क्षति पहुंचाई है. अधिकारी बताते है कि जिन खेतों में अभी भी पानी नहीं भरा है. वहां किसान उचित जलनिकासी और पौधों में छिड़काव कर फसल को आंशिक रूप से बचा सकते हैं. विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द खेतों का जल निकास सुनिश्चित करें ताकि सड़न की संभावना कम हो सके. बाहरागोड़ा प्रखंड के किसान अब सरकार से मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं ताकि हुए नुकसान की भरपाई हो सके. किसानों के चेहरों पर निराशा साफ झलक रही है. इस बार वे अच्छी फसल के बाद उपज का बेहतर दाम मिलने का सपना देख रहे थे, जिससे परिवार की जरूरतें पूरी हो सकें परंतु बे-मौसम वर्षा ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, कब-कब!!!

नवंबर 2025 में देशभर में बैंकों की 13 दिन छुट्टी रहेगी। इनमें साप्ताहिक अवकाश (शनिवार-रविवार) और राज्यवार त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं। RBI के अनुसार, ये छुट्टियां सभी राज्यों में एक जैसी नहीं होंगी। यानी कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, जबकि अन्य में खुले रहेंगे। बैंक बंद रहने के दौरान ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM के जरिए लेन-देन कर सकते हैं, लेकिन काउंटर सेवाएं, कैश जमा और पासबुक अपडेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी।


नवंबर 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीख दिन अवसर / त्योहार जहां बैंक बंद रहेंगे

1 नवंबर शनिवार कन्नड़ राज्योत्सव / इगास-बगवाल कर्नाटक, उत्तराखंड

2 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

7 नवंबर शुक्रवार वांगला फेस्टिवल मेघालय

8 नवंबर शनिवार कनकदास जयंती / दूसरा शनिवार कर्नाटक / सभी राज्य

9 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

15 नवंबर शनिवार तीसरा शनिवार (बैंक खुले रहेंगे) —

16 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

22 नवंबर शनिवार चौथा शनिवार सभी राज्य

23 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

29 नवंबर शनिवार पांचवां शनिवार (बैंक खुले रहेंगे) —

30 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

त्योहारों का महत्व

कन्नड़ राज्योत्सव (कर्नाटक) : राज्य के गठन दिवस पर मनाया जाने वाला उत्सव, जो कन्नड़ भाषा और संस्कृति को समर्पित है।

इगास-बगवाल (उत्तराखंड) : देवताओं की दीपावली के रूप में मनाया जाने वाला पारंपरिक पर्व।

वांगला फेस्टिवल (मेघालय) : गारो जनजाति का प्रमुख फसल उत्सव, जिसमें ढोल-नृत्य के साथ उत्सव मनाया जाता है।

कनकदास जयंती (कर्नाटक) : 16वीं सदी के संत और कवि श्री कनकदास की जयंती पर मनाया जाने वाला दिन।

सरायकेला-खरसावाँ : तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जिले में छापामारी अभियान — दुकानों एवं व्यक्तियों पर की गई कार्रवाई, ₹1400 अर्थदंड वसूला गया.

आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जनजागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस क्रम में सरायकेला-खरसावाँ जिले के नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत संजय चौक एवं कालूराम चौक स्थित विभिन्न दुकानों में निषिद्ध तंबाकू उत्पादों की बिक्री तथा सार्वजनिक स्थलों पर उपभोग के विरुद्ध छापामारी अभियान संचालित किया गया।






यह अभियान राज्य नोडल पदाधिकारी (NTCP) डॉ. अश्विनी कुमार एवं सिविल सर्जन सरायकेला-खरसावाँ डॉ. सरयू प्रसाद सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। अभियान के दौरान सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दुकानों एवं व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ₹1400 का अर्थदंड वसूला गया।

इस अभियान में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री सुबीर रंजन, डॉ. चंदन पासवान, NTCP स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री धीरज कुमार, सिटी मैनेजर नगर पंचायत श्री महेश जरिका, NTCP कंसल्टेंट श्री अशोक यादव, जिला कार्यक्रम समन्वयक (NCD) श्री पुष्कर भूषण, तथा सरायकेला थाना के पदाधिकारी एवं पुलिस बल शामिल रहे।

सिविल सर्जन ने बताया कि तंबाकू सेवन जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है तथा इसे रोकने के लिए जिले में सतत प्रवर्तन एवं जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू सेवन करने वाले एवं निषिद्ध उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की नियमित कार्रवाई की जाएगी










बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा कलश यात्रा के सात श्री लक्ष्मी–नारायण महायज्ञ का यज्ञानुष्ठान......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा क्षेत्र के रसिकपुर गांव स्थित शनि मंदिर प्रांगण में शुक्रवार से छह दिवसीय द्वितीय श्री श्री लक्ष्मी–नारायण महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बामडल स्वर्णरेखा नदी घाट से कलश यात्रा के साथ हुई। गाजे–बाजे की सात बड़ी संख्या में महिलाएँ कलश लेकर लगभग छह किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए यज्ञ मंडप पहुँचीं। यज्ञ स्थल पर पहुंचने के बाद वैदिक रीति–रिवाज के अनुसार घट स्थापना, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, अरणी मंथन एवं हवन की विधि संपन्न कराई गई। आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। समिति के सदस्यों ने बताया कि आगामी 5 नवंबर को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन किया जाएगा।प्रतिदिन दोपहर एवं संध्या में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।

खरसावां: उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई।

खरसावां ः उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में शुक्रवार को भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों के बीच क्विज, भाषण, निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

लौह पुरुष पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का काम किये।ः प्रदीप महतो

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन सह लौह पुरुष के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया।

जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो, पीएनबी बुरुडीह के शाखा प्रबंधक दीलीप कुमार मुंडा,शिक्षको एवं बाल संसद के सदस्यों ने प्रथम गृह मंत्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसी बीच पीएनबी बुरूडीह के सौजन्य से सतत जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने सरदार पटेल के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा की उनकी इच्छा शक्ति, शौर्य और आत्मविश्वास के कारण ही उन्हें लोह पुरुष के रूप में जाना जाता है।

साथ ही शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान ने भारत रत्न प्राप्त पटेल जी के जीवन कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को बताते हुए कहा कि, देश की अखंडता को बनाए रखने का काम सरदार पटेल ने किया। उन्होंने 562 देशी रियासतों को भारत में विलय करने का कार्य किया।

इस अवसर पर शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। भारत विविधताओं का देश है। यहां के लोगों की अपनी अलग-अलग भाषाओं, संस्कृतियों, अपने अलग-अलग विचारों के बावजूद सबों को एक साथ लाने का कार्य सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया। ताकि वे एक राष्ट्र के रूप में पहचान बना सके।

इस इस दौरान *क्विज प्रतियोगिता* में प्रथम आए-समीर महतो, द्वितीय- शांति हेंब्रम, तृतीय-संगीता प्रमाणिक। *भाषण प्रतियोगिता* में प्रथम-शांति हेंब्रम, द्वितीय-रितिका महतो,तृतीय- समीर महतो। *निबंध प्रतियोगिता* में प्रथम- शांति हेंब्रम, द्वितीय-अनीता नायक, तृतीय- साक्षी महतो। *चित्रांकन प्रतियोगिता* में प्रथम- शिवम महाली, द्वितीय- शिवम कुमार सोय, तृतीय- आदित्य पांडेया को पुरस्कृत कर सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, प्रदीप कुमार महतो, अनीशा लकड़ा, लक्ष्मण साहू, लवली कुमारी, स्वागता सिंह, संध्या प्रधान, मौसमी दास, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, मनोज पांडे युधिष्ठिर पान एवं सैकड़ो बच्चे मौजूद थे।





कांड्रा: कांड्रा थाना क्षेत्र के सुनसान जंगल में मिला नाबालिग युवती का शव,

Kandra: कांद्रा थाना अंतर्गत बुरुडीह के सुनसान जंगल में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान शिवपुर गांव निवासी निरुध नायक की पुत्री नेहा नायक के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार नेहा सुबह रोज़ की तरह शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजन उसे खोजने निकल पड़े। खोजबीन के दौरान जगल में हाई टेंशन तार के पास झाड़ियों के बीच उसका शव पड़ा हुआ मिला। जहां युवती का शव पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया था।

सूचना मिलते ही कांडा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सराइकेला खरसावाँ : राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर देश की एकता,अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति हमारे संकल्प को सुदृढ़ करने हेतु रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन

पुलिस अधीक्षक सराइकेला खरसावाँ के निर्देशानुसार आज दिनांक 31.10.2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर *देश की एकता,अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति हमारे संकल्प को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस केंद्र,सरायकेला खरसावाँ एवं जिला के सभी थाना /ओ पी में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन* किया गया जिसमे पुलिस केंद्र एवं विभिन्न थाना के पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी तथा संबंधित थाना क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ,जनप्रतिनिधि और युवाओं की महत्त्वपूर्ण भागीदारी रही।





सरायकेला: जिला मुख्यालय से सटे आसपास के गांव में भी शुद्ध पेयजल नहीं पहुंचाना जल जीवन मिशन का मखौल उड़ाने के समान - मनोज चौधरी

सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की गुहार लगाने सरायकेला नगर से सटे हुए नुआगांव के ग्रामीण पहुंचे मनोज चौधरी में जिला मुख्यालय से सटे हुए गांव में शुद्ध तेजल नहीं पहुंचने पर आश्चर्य व्यक्त किया उन्होंने तत्काल कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग सरायकेला खरसावां से वार्तालाप की जल जीवन मिशन को सरायकेला खरसावां जिले सही तरह से क्रियान्वयन नहीं कर पाने में उनकी नेतृत्व और कार्यशैली के प्रति नाराजगी जताई एवं उन्हें कार्यपालक अभियंता से स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल आवश्यक कदम उठाते हुए शुद्ध पेयजल नुआगांव ग्राम वासियों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा इस विषय पर उन्होंने कहा कि नवागांव के ग्रामवासी मुझ पर विश्वास करते हुए हमारे पास आए हैं इन मूलभूत विषयों को बरसों से प्रतिनिधित्व कर रहे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को देखना था मूलभूत समस्याएं कैसे धरातल पर उतारे उन्हें गंभीर होना चाहिए था जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत जन जन तक जल पहुंचना था मगर विभागीय अभियंताओं की लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल का संकट और शुद्ध पेयजल नहीं मिलने के कारण कई प्रकार के संक्रमण और बीमारियां फैलती रहती है और फैलने के संभावना भी है। 

पिछले दिनों खरसावां प्रखंड में डायरिया फैलने और पिछले वर्ष नीमडीह में डायरिया फैलने से स्थिति भयावह हो गई थी एवं जिले के कई क्षेत्रों में दूषित जल सेवन के कारण कई प्रकार की बीमारियां और संक्रमण के मामले प्रकाश में आते रहते हैं उसके बावजूद विभाग की कार्यशैली में ज्यादा सुधार नहीं आया वर्तमान विभाग लापरवाही और कछुआ गति से चल रहा है। इनका कर्तव्य के प्रति उदासीन रवैया अक्षम्य है।

खैर लोग आशा की नजर से हमें देखते हैं उन्होंने ग्राम वासियों को भरोसा दिलाया है कि गांव में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करवाने का भर्षक प्रयास करेंगे।





सरायकेला में भाजपा ने सरदार पटेल की जयंती पर निकाली ‘रन फॉर यूनिटी’

सरायकेला जिला भाजपा कमेटी के द्वारा शुक्रवार को सुबह सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150 में जयंती पर जिला स्तरीय रन पर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव के नेतृत्व में हुई। इस दौरा ने भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर सभी ने बारी-बारी से फूल अर्पण कर नमन किया। इसके पश्चात सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर से रन पर यूनिटी निकला गया। जिससे छात्र-छात्राएं शामिल रहे यह रंन पर यूनिटी सरायकेला मुख्य सड़क होकर गैरेज चौक पहुंची वहां से थाना चौक से कालूराम चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंची बस स्टैंड से बजरंग चौक होते हुए वापस सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंची।






मौके पर जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया वह हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है, समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए आपसी भाईचारा और एकता आवश्यकता है उन्होंने बच्चों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। जिसमें राष्ट्र को एकता अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया गया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राएं ने एकता में शक्ति है राष्ट्र की शान, हमारी पहचान, एकता अमर रहे जैसे जोशीले नारे लगाकर पूरे सरायकेला क्षेत्र में देशभक्ति और एक जुटता का संदेश फैलाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला उपाध्यक्ष राजा सिंह देव, कार्यक्रम के सहसंयोजक पप्पू वर्मा, जिला मंत्री कविता दास, प्रदीप सिंह देव, भाजपा नगर अध्यक्ष बद्रीनाथ दरीगा, मुरली प्रधान, कृष्णा सोय, प्रशांत महतो, होपना सोरेन, सुमित चौधरी, बीजू दत्त, जीतेन्द्र धीडाई सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।










Breaking