Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर: तुलसी भवन एवं सेवा भारती ने बच्चों संग दीपोत्सव मनाया

दीपावली के शुभअवसर पर नगर के पिछड़ी बस्तियों के बच्चों संग दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सेवा भारती जमशेदपुर के पदाधिकारियों के संग सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन के विद्वान साहित्यकारों ने अपनी देशभक्ति, रामभक्ति विषयक रचनाओं को प्रस्तुत किया। बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दीपोत्सव समारोह अंतर्गत सुधिजनो द्वारा बच्चों को पटाखे, दिया, मिठाइयाँ वितरण ने बच्चों के चेहरे पर हंसी खुशी का संचार किया।

सर्वश्री आर के सिंह, प्रकाश मेहता, डॉ यमुना तिवारी व्यथित, कैलाश शर्मा गाजीपुरी, Rajendra Sah Raj , मनीष सिंह वंदन, संजय मिश्रा, Rakesh Kumar, Sonu Giri , Rajeshkumar Sahu की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

चांडिल में सड़क बनी मुसीबत, जगह-जगह गड्ढों से वाहन चालक बेहाल

चांडिल: चांडिल गोलचक्कर के पास की सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। सांसद संजय सेठ के आदेश के बाद भी अब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सड़क पर जगह-जगह छोटे-छोटे गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन चालकों को चलने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।बारिस के समय ये तालाब का रूप धारण कर लेती है ।




स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने और अधिकारियों के निरीक्षण के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। खराब सड़क के कारण आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, खासकर सुबह और शाम के व्यस्त समय में। गड्ढों और उखड़ी सड़क की वजह से दोपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सांसद के आदेशों का पालन करते हुए जल्द से जल्द सड़क मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू कराया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।






राजनगर के पोटका-तेलाई में नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा का दिया संदेश,

राजनगर के पोटका-तेलाई में नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा का दिया संदेश, कलाकारों ने नशे से दूर रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील


सरायकेला खरसावां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देशानुसार आज लोक कला मंच खरसावां के कलाकारों के द्वारा राजनगर प्रखंड के पोटका पंचायत के पोटका और तेलाई गांव में नशा मुक्ति तथा सड़क सुरक्षा पर आकर्षक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। साथ ही नशा मुक्ति और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। कलाकारो ने अपने अभिनय, नृत्य और गीत के माध्यम से नशे की लत के कारण परिवारों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव और इसके कानूनी परिणामों को भी दर्शाया, साथ ही दर्शकों को नशे से दूर रहने की अपील की। इसके अलावे ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन या बाइक चलाने के दौरान बेल्ट, हेलमेट, ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, तेज रफ्तार जैसे नियमों के प्रति जागरूक किया गया। चालकों को वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने के लिए सुझाव दिया गया। नाटक में यह बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करके चालक अपनी जान बचाने के साथ-साथ अपनी कंपनी व अपने मालिक का भला कर सकते हैं। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत में अधिकतर मामले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण होते हैं। अधिकतर सड़क हादसों का कारण तेज गति से वाहन चलाना, नशे में वाहन चलाना और लापरवाही की बात सामने आती है। संदेश दिया गया कि सभी ड्राईवर सदैव ही नियमों का पालन करने से घबराकर ईधर ऊधर न करें और ना ही गाड़ी चलाते समय शार्ट कट अपनाएं बल्कि नियमों का कठोरता से पालन करे।





जमशेदपुर में 'कंजूरिंग' थीम पर बना माँ काली पूजा पंडाल: संरक्षक जी एन दास और मनमोहन सिंह ने किया उद्घाटन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जमशेदपुर।माँ अम्बे यूथ सपोर्टिंग क्लब द्वारा इस वर्ष आयोजित भव्य काली पूजा पंडाल का शनिवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। क्लब के संरक्षक जी.एन. दास और मनमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया।


'कंजूरिंग' थीम पर बना आकर्षण का केंद्र-इस वर्ष माँ अम्बे यूथ सपोर्टिंग क्लब की ओर से पंडाल को हॉलीवुड की प्रसिद्ध हॉरर फिल्म श्रंखला 'द कंजूरिंग' की थीम पर बनाया गया है। पंडाल का यह अनोखा और आकर्षक थीम शहर भर के श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पंडाल के उद्घाटन होते ही काफी संख्या में श्रद्धालु इसे देखने के लिए उमड़ पड़े।

पंडाल में स्थापित माँ काली की प्रतिमा और थीम पर आधारित साज-सज्जा श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

इस उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा नेता नीरू सिंह, कांग्रेस नेता राणा सिंह, अधिवक्ता सुनील सोय, और पूर्वी घोष सहित अन्य सम्मानित व्यक्ति शामिल थे।

उद्घाटन के अवसर पर भक्तिमय माहौल बना रहा। क्लब द्वारा भक्ति भजन का भी आयोजन किया गया, जिसका श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया।

इस आयोजन को सफल बनाने में क्लब के सदस्य अमन, संजीव, राहुल झा, राहुल महतो, राहुल सिंह सहित कमिटी के कई अन्य सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे। क्लब ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक पंडाल में विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।





रविवार, 19 अक्टूबर 2025

चांडिल: एनएच-32 पर दर्दनाक हादसा कोलकाता के युवक सर्नव बटवाल की सड़क दुर्घटना में मौत

चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र स्थित एनएच-32 पर शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कोलकाता के बेहाला निवासी सर्नव बटवाल (26 वर्ष) की मौत हो गई। यह हादसा घाघरा जुड़िया पुल के पास सुबह करीब 11 बजे हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सर्नव बटवाल अपने कुछ साथियों के साथ अलग-अलग बाइक पर सवार होकर चांडिल से बलरामपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने सर्नव की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क पर कई फीट तक घसीटती चली गई और सर्नव बटवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

धक्का मारने के बाद कार चालक जामडीह गांव होते हुए रसूनिया की ओर फरार हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन कार चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा।

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जमशेदपुर टीएमएच रेफर कर दिया।

इस दौरान अस्पताल में एंबुलेंस की तत्काल व्यवस्था न होने पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो ने अपने निजी एंबुलेंस से घायल सर्नव को टाटा मेन अस्पताल, जमशेदपुर भेजवाया। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद सर्नव बटवाल को मृत घोषित कर दिया।

इस दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही मृतक के साथियों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फरार कार चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और राजमार्ग पर लगातार बढ़ रहे तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।






महालिमोरूप:बंदना पर्व को लेकर महालिमोरूप क्षेत्रीय गाँव के ग्रामीण काफी उत्साहित कल होगी गठ पूजा

महालिमोरूप:दीपावली व काली पूजा के साथ ही झारखंड के आदिवासी बहुल इलाकों में बंदना पर्व की धूम मच जाती है।

इस अवसर पर महालिमोरूप क्षेत्र के झारखंडी समाज के लोग बैलों की पूजा करते हैं। बंदना पर्व को लेकर महालिमोरूप क्षेत्रीय गाँव के ग्रामीण अपने घर-आंगन की साफ सफाई कर रंग-बिरंगी मिट्टी और प्राकृतिक रंगों से रंगाई करने में लग गए है। 

कार्तिक माह के अमावस्या से तीन दिन पूर्व से ही अपने घर के पशु जैसे गाय, बैल, भैंस आदि के सींग में तेल लगाया जाता है और उन्हेंं सजाया जाता है। बांदना पर्व के पहले दिन यानी आमावस्या के दिन शाम को देहुरी गोधुली बेला में गठान टांड़ यानी जहां गांव के गाय-बैलों को एकत्र कर रखा जाता है, वहां जाते हैं। देहरी दिन भर निर्जल उपवास रहकर गठ पूजा करते हैं। गठ पूजा के बाद जिसकी गाय या बैल पूजा किए गए अंडे को फोड़ता है, उसका विशेष सम्मान किया जाता है। रात को उसी के घर से धिंगवानी का शुभारंभ होता है। रात भर ढोल, धमसा, मांदल के थाप पर अहिरा गाते हुए घर-घर जाकर गाय-बैल को जगाया जाता है। 

गोहाल पूजा बांधना परब का अभिन्न हिस्सा है। इस दिन घर का एक पुरुष व एक महिला उपवास रहते हैं। घर-आंगन की साफ-सफाई के बाद महिलाएं चावल का गुड़ी कुटती हैं। फिर अलग से चूल्हा बनाकर उसे गाय के दूध से मिलाकर पीठा छांकती हैं। किसान घर के खेती-बाड़ी में प्रयोग होने वाले औजारों की पूजा घर के बाहर तुलसी ढीपा में की जाती है।

इसके बाद गोहाल यानी गोशाला में पूजा की जाती है। इस दौरान मुर्गा की बलि दी जाती है। इसके बाद चावल के गुड़ी को घोल कर चौक पूरा जाता है। इसमें सबसे पहले चौक के शीर्ष भाग में गोबर रखा जाता है। उसके ऊपर एक सोहराय घास देकर सिंदूर का टीका दिया जाता है। इसके बाद एक बछिया से उसे लंघवाया जाता है।

बांदना पर्व के दौरान पशुधन के अलावा कृषि यंत्रों को धान का मोड़ यानी मुकुट पहनाया जाता है। धान की बाली से बने मोड़ पहनाने के पीछे का उद्देश्य होता है कि जिस अनाज को जिन गाय-बैल व कृषि यंत्रों की बदौलत उपजाया गया है, उसे सबसे पहले उसी के सिर पर चढ़ा कर उन्हें समर्पित किया जाता है। शाम में घर के सभी गाय, बैल व भैंस के सींग पर तेल लगाया जाता है। महिलाएं उसे चुमान बंदन करती हैं।

बांदना परब के दौरान गोरुखूंटा के दिन घर आंगन की लीपापोती कर कुल्ही यानी गांव की सड़क से लेकर संपूर्ण आंगन में चौक पूरा जाता है यानी चावल के आटे की घोल से अल्पना बनाया जाता है। घर के सभी गाय, बैल, भैंस के लिए मोड़ बनाया जाता है। इस दिन भी पैर धोकर सभी गाय, बैल, भैंस आदि को तेल-सिंदूर देकर चुमान बंदन किया जाता है। फिर उसे खूंटा से बांधकर नचाया जाता है।

इसे ही गोरू खूंटान कहा जाता है। पारंपरिक बांदना व सोहराई गीतों के साथ लोग आकर्षक रूप से सजाए गए बैल व भैंसों को ढोल नगाड़ों की थाप पर नचाते हैं। इस दौरान सोहराय गीत गाकर ढोल नगाड़ा मांदर के साथ चमड़ा लेकर उसे आत्मरक्षा का गुण भी सिखाया जाता है, ताकि जंगल में हिंसक जानवरों से अपनी और अपने दल का रक्षा कर सके। इस दिन घर के मालिक और मालकिन उपवास पर रहते हैं।







घाटशिला में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में सुदेश महतो ने भरी हुंकार

घाटशिला। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए आजसू सुप्रीमो एवं झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो घाटशिला पहुंचे। उनके साथ इचागढ़ के पूर्व प्रत्याशी हरेलाल महतो सहित कई अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे।

सभा में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि बाबूलाल सोरेन की जीत निश्चित है, क्योंकि जनता विकास और स्थिरता चाहती है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान कर बाबूलाल सोरेन को विजयी बनाएं।


सभा में “झारखंड हित में भाजपा—आजसू साथ-साथ” के नारे गूंजते रहे और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में सराबोर रहा।

भिलाई पहाड़ी में जरूरतमंद बच्चों के बीच मिठाई, कपड़े व पटाखों का वितरण

सामाजिक संस्था यात्रा (एक नई जीवन की शुरुआत ) तत्वाधन मे आज दिवाली के पावन अवसर पर भिलाई पहाड़ी मे जरूरतमंद बच्चों के बीच मिठाई दिया पटाखा और कपड़ों का वितरण किया गया.


इस कार्यक्रम मे संस्था के अध्यक्ष रीना सिंह, सबिता देवी, रिंकी अग्रहरि, रेणु देवी, पिंकी प्रसाद, समरजीत सिंह, अर्जुन रजक, जगतार सिंह गिल समेत संस्था के कई सदस्यगण व उस क्षेत्र के कई पुरुष व महिलाएं उपस्थित थे

सरायकेला: वृद्ध बुजुर्गों की चेहरे की खुशी त्योहारों की खुशी दुगनी कर देती है - मनोज चौधरी

सरायकेला :सरायकेला दीपावली के मौके को खास बनाने के लिए सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी रविवार को ओल्ड एज होम पहुंचे और बुजुर्गों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी.


इस मौके पर उन्होंने ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों को फुलझड़ी और मिठाइयां देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यहां आकर बेहद सुकून मिलता है. हालांकि उन्होंने बुजुर्गों के इस अवस्था पर चिंता जताई और कहा कि ईश्वर न करें यह दिन किसी को देखना पड़े, फिर भी बुजुर्गों का उन्हें हमेशा से आशीर्वाद मिलता रहा है. जब भी अवसर मिलेगा बुजुर्गों की सेवा करने सेवा पीछे नहीं हटेंगे. इधर मनोज चौधरी को अपने बीच पाकर बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे. उन्होंने जी भरकर मनोज चौधरी को दुआएं दी. मालूम हो कि हर खास मौके पर मनोज कुमार चौधरी बुजुर्ग आश्रम पहुंचते हैं और बुजुर्गों के साथ खुशियों का पल साझा करते हैं.

जमशेदपुर: होटल में दो नाबालिग बच्चियों से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर साकची थाना क्षेत्र के सना कॉम्पलेक्स के कैलाश होटल में दो 12 वर्षीय नाबालिग बच्चियों के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दोनों पीड़िताएं पड़ोस की ही रहने वाली हैं और एक परिचित के बहकावे में आकर होटल पहुंचीं, जहां उनके साथ यह अमानवीय कृत्य हुआ।घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी कर सभी चारों आरोपियों को पकड़ लिया।


आरोपियों की पहचान सोनारी थाना क्षेत्र के बिहार ग्रिन निवासी कैलाश मिश्रा, चतरा ईटखोरी के करण कुमार राणा, कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर-4 के रौनक कुमार दास उर्फ श्रेयश और सोनारी सीपी क्लब के पास रहने वाले तरुण शर्मा उर्फ गोलू के रूप में हुई है।पुलिस ने दोनों नाबालिग पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया है और कोर्ट में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों या सहयोगियों की भूमिका की भी पड़ताल जारी है स्थानीय लोगों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए सभी आरोपियों को कड़ी कानूनी सजा देने की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ की जा रही है तथा दोषियों पर सख्त कानूनन कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।




Breaking